इमो पर कांटेक्ट नंबर ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करे

इमो पर कांटेक्ट नंबर ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करे : एंड्राइड मोबाइल से वीडियो कॉल करने के लिए बहुत से एप्लीकेशन है। इनमें से imo app सबसे ज्यादा पॉपुलर है। क्योंकि इसमें slow इंटरनेट कनेक्शन में भी अच्छे से वीडियो कालिंग किया जा सकता है। अगर आप भी imo यूजर है तो ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी हो सकता है। क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि how to block & unblock contact in imo. यानि imo पर किसी कांटेक्ट नंबर को ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करते है ? 

imo पर कुछ contact ऐसे भी होते है जो बिना किसी खास वजह के video call करते रहते है। खासकर जो Girls users है उनको ऐसी problem का सामना ज्यादा करना पड़ता है। लेकिन ऐसे लोगों को हम बहुत आसानी से ब्लॉक कर सकते है। चलिए जानते है कि imo पर नंबर ब्लॉक कैसे करे ?

इमो पर कांटेक्ट नंबर ब्लॉक कैसे करें ?

सबसे पहले अपने मोबाइल में imo app को ओपन कीजिये। इसके बाद contacts पर जाइये। यहाँ आपके सभी इमो कांटेक्ट की लिस्ट दिखाई देगा। अब जिस भी कांटेक्ट को आपको ब्लॉक करना है उस पर Long Press (कुछ देर दबाकर रखना) कीजिये। फिर एक पॉपअप ओपन होगा। इसमें नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Profile को सेलेक्ट कीजिये।

mo-contact-block

अब उस कांटेक्ट का प्रोफाइल ओपन हो जायेगा। यहाँ सबसे नीचे Block का ऑप्शन मिलेगा। इसे इनेबल कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

mo-contact-block

जैसे ही block ऑप्शन को इनेबल करेंगे उसके बाद एक कन्फर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा कि क्या आप वाकई में इस कांटेक्ट को ब्लॉक करना चाहते है। यहाँ नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Yes को सेलेक्ट करें।

mo-contact-block

अब वो imo contact block हो चुका है। अब वो ना आपको मैसेज कर सकेगा और ना ही आपको video call कर पायेगा। अगर आप कभी block किये हुए कांटेक्ट को unblock चाहे तो वो भी बहुत आसानी से कर सकते है। चलिए इसका तरीका भी जानते है।

इमो पर कांटेक्ट नंबर अनब्लॉक कैसे करे ?

इसके लिए imo app को ओपन कीजिये। फिर नीचे की तरफ मेनू (तीन लाइन) विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते है –

imo-contact-unblock

अब आपका imo प्रोफाइल ओपन हो जायेगा। contact को unblock करने के लिए नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Settings ऑप्शन में जाना है –

imo-contact-unblock

Settings में ढेर सारे विकल्प मिलेंगे। इसमें नीचे की तरफ Blocked Contacts का एक विकल्प दिखाई देगा। इसी विकल्प को सेलेक्ट कीजिये –

imo-contact-unblock

इसके बाद यहाँ वो सभी contact की लिस्ट मिलेगा जिसको आपने block कर रखा है। इसमें से जिस भी कांटेक्ट को आप अनब्लॉक करना चाहे उसके सामने Unblock के विकल्प को सेलेक्ट करना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

imo-contact-unblock

जैसे ही Unblock को सेलेक्ट करेंगे पॉपअप में एक confirmation मैसेज आएगा। Cancel और Unblock का। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह यहाँ Unblock को सेलेक्ट करना है –

imo-contact-unblock

अब वो कांटेक्ट imo से अनब्लॉक हो चुका है। अब फिर से वो आपको मैसेज और वीडियो कॉल कर पायेगा। तो ये था imo पर किसी contact को unblock करने का तरीका।

imo par khud ko unblock kaise kare ?

अगर किसी ने आपको इमो पर ब्लॉक कर दिया है तब आप खुद से अनब्लॉक नहीं कर सकते। जब तक वो अपने इमो एप्प पर आपके नंबर को ब्लॉक लिस्ट से हटा नहीं देते तब तक आप वीडियो कॉल नहीं कर सकेंगे।

इस तरह हम बहुत ही आसानी से imo पर किसी contact number को block & unblock कर सकते है। इस पोस्ट में आसान तरीका स्टेप by स्टेप बताया गया है। फिर भी इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी आये आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। हम आपको बहुत जल्द रिप्लाई करेंगे।

ये उपयोगी टिप्स भी पढ़िये –

इमो पर किसी कांटेक्ट नंबर को ब्लॉक और अनब्लॉक करने का तरीका आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। इस साइट पर हम एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पोस्ट करते है। अगर ये साइट आपको useful लगे तो गूगल पर my android city सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

4 thoughts on “इमो पर कांटेक्ट नंबर ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करे”

  1. सर अगर. किसी ने हमारा imo block कर दिया तो कैसे unblock करेंगे

    Reply
    • सर, जब तक ब्लॉक करने वाला आपको अनब्लॉक नहीं कर दें, आप अपने से कुछ नहीं कर सकते।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें