imo Se Contact Kaise Delete Kare (परमानेंटली)

imo Se Contact Kaise Delete Kare : इमो पर जब हम new account बनाते है, तो हमारे फ़ोन कांटेक्ट लिस्ट में जितने भी नंबर imo पर होते है वे ऑटोमैटिक हमारे imo contact list में आ जाता है। इसके अलावा उन्हें एक notification भी send हो जाता है कि हमने imo join किया है। imo पर video call करने के लिए प्रायः चुनिंदा कांटेक्ट ही रखते है। ऐसे में जिसे imo कांटेक्ट लिस्ट से हटाना हो उसे बहुत आसानी से हम remove कर सकते है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि imo से किसी contact number को permanently delete कैसे करे ?

पिछले पोस्ट में हमने imo पर कांटेक्ट नंबर को ब्लॉक और अनब्लॉक करने का तरीका बताया था। अगर आप किसी कांटेक्ट को मैसेज या video कॉल करने से रोकना चाहते है तो उस पोस्ट को जरूर पढ़िए। जिससे आप जब चाहे किसी को भी imo पर ब्लॉक कर सकते है। चलिए इस पोस्ट में आपको imo से contact number कैसे डिलीट करे इसका तरीका बताते है।

इमो पर कांटेक्ट नंबर डिलीट करने का सरल तरीका

स्टेप-1 इसके लिए सबसे पहले imo app को ओपन कीजिए। अब contacts ऑप्शन पर जाइये। यहाँ जिस भी कांटेक्ट को delete करना चाहते है उस पर long press (कुछ देर दबाकर रखना) कीजिये। इसके बाद एक पॉपअप ओपन होगा। यहाँ नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Profile ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –

imo-contact-delete

स्टेप-2 अब उस imo contact का प्रोफाइल ओपन हो जायेगा। यहाँ बहुत सारे विकल्प मिलेंगे। उस कांटेक्ट को remove करने के लिए Delete Contact ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

imo-contact-delete

स्टेप-3 इसके बाद एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा कि आप पक्का इस contact को डिलीट करना चाहते हो ? यहाँ नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Yes को सेलेक्ट करें।

imo-contact-delete

इसके बाद वो number आपके imo contact list से remove हो जायेगा। इसी तरह आप जिस भी contact को remove  करना चाहते है उसे उसके profile में जाकर डिलीट कर सकते है। तो ये था imo se contact kaise delete kare.

इस पोस्ट में आपको बताया कि imo से किसी contact number को permanently delete कैसे करे, अगर इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपको बहुत जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे।

ये उपयोगी टिप्स भी पढ़िये –

  1. मोबाइल से डिलीट कांटेक्ट नंबर वापस कैसे लाये [ एंड्राइड ]
  2. एंड्राइड फ़ोन से वीडियो कॉल करने का 3 बेस्ट तरीका
  3. जीमेल से कांटेक्ट नंबर कैसे निकले आसान तरीका

इमो पर कांटेक्ट नंबर डिलीट करने का तरीका आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। इस साइट पर एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित उपयोगी जानकारी, टिप्स & ट्रिक्स शेयर किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर my android city सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

8 thoughts on “imo Se Contact Kaise Delete Kare (परमानेंटली)”

  1. Hlo sir Maine imo se ek contact delete Kiya tha or block v kiya tha added me list se v hta dia par woh abhi v contact list main show ho raha hai kya kru sir

    Reply
  2. Sir chrome browser Se patrika rapper pahle download ho rha tha abh download option hi nhi dikha rha hai to free patrika epaper kaise download krna hai…

    Reply
    • सर, जैसे कि मैंने चेक किया है , पत्रिका ईपेपर डाउनलोड हो रहा है। आप अच्छे से चेक कीजिये।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें