इंटरनेट से कॉल कैसे करे फ्री ऑनलाइन कॉल

इंटरनेट से कॉल कैसे करे फ्री ऑनलाइन कॉल : Hello Friends, internet हमें बेहिसाब knowledge provide तो कर ही रहा है, साथ ही हमें बहुत सी ऐसी चीजें भी दे रहा है। जिसे हम free में use कर सकते है। बस हमें इसकी जानकारी होनी चाहिये। आज Smartphone का ही जमाना है। इसमें powerful android apps तो मिलता ही है, साथ ही हमें internet की जादुई दुनिया में नई-नई जानकारियों तक ले जाता है। आज के पोस्ट में ऐसी ही एक जानकारी दे रहें है, जिससे आप जान पाएंगे कि गूगल से कॉल कैसे करे वो भी फ्री में। 

Friends आप सोच रहे होंगे कि आज की दुनिया में कुछ भी Free में नहीं मिलता। लेकिन आपको बताना ये जानकारी दे दूँ कि internet की दुनिया में बहुत कुछ Free में मिल जाता है। बस हमें इसका use करना आना चाहिए। और इसके लिए आपको whatsapp & facebook से निकलकर internet की दुनिया में भी थोड़ा झाँकना होगा। 

फ्री ऑनलाइन कॉल कितने समय तक कर सकेंगे ?

इसके लिए आपको दो sites की जानकारी दूंगा। जो ऑनलाइन फ्री कॉल इन इंडिया या विदेश में कॉल करने की सुविधा दे रहा है। है ना interesting. वैसे आपको ये भी clear कर दूँ कि इससे india में आप प्रतिदिन 120 second यानि 2 मिनट ही बात कर सकते है।

यहाँ दो ऐसे साईट है जहाँ से आप 120 second यानि दोनों से कुल 4 मिनट everyday free international call कर सकते है। ये india के लिए है। दूसरे देशों के लिए ये समय ज्यादा भी हो सकता है और कुछ देशों के लिए Free call available भी नहीं है।

आपके पास थोड़ा भी अच्छा internet speed होगा तो इससे available countries में आप अच्छी quality की voice call कर पायेंगे। तो चलिये आपको बताते है कि इंटरनेट से फ्री कॉल कैसे करे ?

इंटरनेट से कॉल कैसे करें फ्री कॉल इन इंडिया

  • सबसे पहले Call2Friends पर जाये।
  • उसके  बाद आपको country choose करना है, जैसे – india, और जिसे आप call करना चाहते है, उसका mobile number एंटर करना है।
  • अब नीचे आपको Call का option पर क्लिक करके free call कर सकते है।
call2friends

इससे आप call करेंगे तो बहुत जल्दी बिना कोई परेशानी के call लग जायेगा। आप natural way में clean voice में बात कर सकते है। ऐसे ही आप इस साईट से भी बात कर सकते है। 

  • सबसे पहले ievaphone पर जायें।
  • इसके बाद पहले जैसे ही country choose करके mobile number enter करना है।
  • अब call के option को सेलेक्ट करके बहुत आसानी से किसी भी friends को फ्री इंटरनेट कॉल कर सकते है।
ievaphone

आप Mobile के साथ ही इन sites को कम्प्यूटर पर open करके भी call सकते है। आपको india में call करने के लिए प्रतिदिन 2 मिनट मिलेंगे। यानि दो साईट से 4 मिनट। आप test करना चाहते है तो अपने mobile number पर call करके check कर सकते है।

Net Se Call Karne Wala Apps Download

Net se call karne wala apps भी उपलब्ध है। जिसे अपने एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल करके फ्री ऑनलाइन कालिंग कर सकेंगे। यहाँ आपको बेस्ट दो ऐप्स के बारे में बता रहे है जो नेट कॉल के लिए सबसे बढ़िया है –

1. Call2friends cheap VoIP calls

Call2Friends Mobile app , Call2Friends.com ऑनलाइन कॉल सेवा के उपयोगकर्ताओं के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित ऐप है। अब आप कंप्यूटर के बिना दुनिया में 200 से अधिक देशों में सस्ता कॉल कर सकते हैं, केवल अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन का उपयोग कर सकते हैं और SIP clients के बाहर इनस्टॉल नहीं कर सकते हैं।

internet se call करने के लिए इस एप्प को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हो – Get It Now On Google Play

2. iEvaphone: Cheap international calls to mobile

जिसे ऑनलाइन कॉल करना है उसको ऑनलाइन होने या इस ऐप को इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है, आप मोबाइल पर मुफ्त कॉल करने के लिए सिर्फ एक फोन नंबर डायल कर सकते है। आप कॉल रिकॉर्डिंग को ऑन कर सकते हैं जो आपको मुफ्त में सभी आउटगोइंग कॉल रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है।

आप callerId को सेटअप कर सकते हैं। CallerId वह मोबाइल नंबर है जिसे IEvaphone के माध्यम से किए गए सभी कॉल के लिए दिखाया जाएगा। यदि आप callerId को कॉन्फ़िगर नहीं करना चाहते हैं तो अपने मित्र को अनजान आदमी के रूप में कॉल कर सकते है।

इंटरनेट कॉल करने के लिए इस बेहतरीन एप्प को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है – Get It Now On Google Play

नेट से कॉल कैसे करे इसकी वीडियो गाइड

Friends आपको इंटरनेट फ्री कॉल करने में किसी भी तरह की परेशानी आ रहा हो या इसमें कुछ confusion हो, तो ये short video जरुर देखें। इसमें सभी बातों को क्लियर किया गया है।

ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये –

  1. डिलीट कांटेक्ट नंबर वापस कैसे लाये [ एंड्राइड ]
  2. मोबाइल चोरी हो जाने या खो जाने पर क्या करे ( Real Fact)
  3. गूगल मैप पर अपने घर या दुकान का पता कैसे डाले मोबाइल से

सारांश : इस तरह हम अपने हम net से free call कर सकते है। अगर आपको free calling करने में कोई भी परेशानी हो या कुछ question or confusion हो तो निचे comment box में लिखें। आपको बहुत जल्द reply करने की कोशिश करूँगा।

इंटरनेट से कॉल कैसे करें इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने friends के साथ शेयर जरूर करें, जिस से वे भी नेट से free call कर सकें। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

17 thoughts on “इंटरनेट से कॉल कैसे करे फ्री ऑनलाइन कॉल”

  1. क्या बात है भाई बहुत ही बढ़िया जानकारी दी है आपने

    Reply
    • सर, क्या परेशानी आ रहा है ? इंटरनेट से फ्री कॉल करने के लिए आपके मोबाइल में डेटा ऑन होना चाहिए। पूरा स्टेप इस पोस्ट में बताया गया है। आप ध्यान से पढ़कर प्रोसेस फॉलो कीजिये।

      Reply
    • सर, होता है। हमने अच्छे से चेक करके ही पोस्ट किया है। आप पोस्ट को सही से फॉलो कीजिये।

      Reply

Leave a Reply to prashant Cancel reply