Jameen Khet Napne Wala Apps Download कैसे करें

Jameen Khet Napne Wala Apps Download  : इस आर्टिकल में जानेंगे कि खेत जमीन नापने का एप्प डाउनलोड कैसे करें ? अगर जमीन नापने की जरुरत पड़े तो हम पटवारी या किसी अनुभवी व्यक्ति को बुलाते है। या बहुत लोग जमीन नापने का फार्मूला का सहारा लेते है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके पास एंड्राइड मोबाइल है तो आप स्वयं अपने जमीन या खेत को नाप सकते है ?

इस पोस्ट में आपको mobile se jameen napne ka app बताएँगे जिसके द्वारा आप कोई भी खेत या ज़मीन का एरिया पता कर सकते हो। इस एप्प को यहाँ से फ्री में डाउनलोड भी कर सकोगे। एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए ढेर सारे ऐप्स उपलब्ध हो गए है जो हमारे डेली लाइफ को आसान बना रहे है। इसी में से एक है खेत नापने वाला ऐप्स। जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल से किसी भी जमीन का क्षेत्र पता कर सकते हो। तो चलिए जानते है इन ऐप्स के बारे में। 

खेत जमीन नापने का एप्प डाउनलोड कैसे करें ?

गूगल प्ले स्टोर पर कई तरह के jameen napne wala apps मिलेंगे। लेकिन यहाँ आपको दो ऐसे एप्प बताएँगे जिसे जमीन नापने के लिए लोग सबसे ज्यादा डाउनलोड कर रहे है। तो चलिए शुरू करते है। 

1. Area Calculator on Map

खेत को नापने के लिए इस area calculator on map एप्प को 4.2 की बेहतरीन रेटिंग और 1,000,000+(दस लाख) डाउनलोड मिला हुआ है। आप भी इसे यहाँ से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

Area-Calculator-on-Map

ये एप्प सीधे मैप के द्वारा किसी भी खेत या कोई जमीन को नापता है। आपको अपने मोबाइल में इंटरनेट और लोकेशन ऑन रखना है। इसके बाद जितने एरिया को नापना है उसे मैप पर सेलेक्ट कर लीजिये। 

जैसे ही एरिया सेलेक्ट करेंगे, आपको उसका क्षेत्र स्क्वेअर फुट या एकड़ या हैक्टर में मिल जायेगा। इसके अलावा मीटर या किलोमीटर में भी पता कर सकते हो। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

Area-Calculator-on-Map

इस तरह मोबाइल से किसी भी जमीन को नापने के लिए ये खेत नापने वाला एप्प काफी उपयोगी हो सकता है। इसी तरह का एक और एप्प है। चलिए उसके बारे में भी जानते है। 

2. Gps Area Calculator

Gps Area Calculator को एरिया नापने के लिए 4.2 की रेटिंग और 1,000,000+ (दस लाख) डाउनलोड मिला हुआ है। इस एप्प को भी यहाँ से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। 

Gps-Area-Calculator

ये एप भी जीपीएस सिस्टम पर काम करता है। इसका उपयोग करने के लिए अपने मोबाइल में इंटरनेट और जीपीएस ऑन कीजिये। इसके बाद जिस एरिया को नापना हो उसे मैप पर सेलेक्ट कर लीजिये।

जैसे ही गूगल मैप पर एरिया सेलेक्ट करेंगे उस एरिया का माप स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। जैसे इस स्क्रीनशॉट में आप देख रहे है –

Gps-Area-Calculator

इस तरह ये Gps Area Calculator भी काफी अच्छा जमीन नापने वाला एप्प है। इस पोस्ट में दो बढ़िया khet napne ka app बताया है। आपको जो भी पसंद आये उसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके अपना खेत या कोई भी जमीन को नाप सकते है।

खेत नापने वाला ऐप डाउनलोड करके आप अपने किसी भी खेत का माप लगा सकेंगे। इसके लिए यहाँ बताये गए जमीन या खेत नापने का एप्प डाउनलोड कर सकते है।

3. Land Calculator: Survey Area, Perimeter, Distance

लैंड कंप्यूटर एंड्रॉइड डिवाइसों के लिए भूमि माप और सर्वेक्षण उपकरण का एक पॉवरफुल एप्प है। ये उपयोग करने में आसान है। जो फील्ड वर्कर्स, किसानों, इंजीनियरों, जीआईएस छात्रों और पेशेवरों के बीच काफी पसंद किया जाता है।

  • Driving – किसी भी आकार के क्षेत्र के लिए भूमि क्षेत्र और परिधि प्राप्त करें।
  • Area – अपने संलग्न क्षेत्र और परिधि को पाने के लिए मानचित्र पर कोई भी आकृति बनाकर एक क्षेत्र सर्वेक्षण बना सकेंगे।
  • मूल रूप से आप डिज़ाइन कर सकते हैं किसी भी आकार का सपोर्ट करता है। यदि आप कोई गलती करते हैं, तो अपने अंतिम चरणों को मिटाना भी काफी आसान है।
  • Tools – विभिन्न मानचित्र औजारों और सर्वेक्षण उपकरणों के साथ पॉइंट टू पॉइंट दूरी को इंगित कर सकते है।
  • क्षेत्र और परिधि इकाई रूपांतरण उपकरण की सुविधा उपलब्ध है।
  • सटीक कनेक्टिंग जियोडेसिक्स की सुविधा।

4. Area Calculator for Land – Perimeter and Field

मानचित्र पर कैलकुलेटर क्षेत्र, परिधि या क्षेत्र मीटर का सबसे अच्छा खेत नापने वाला ऐप्स है। मानचित्र पर भूमि के अनुमान आयाम के लिए उपयोग करना आसान और काफी उपयोगी है।

  • इस एप्प के माध्यम से वांछित जगह खोजने के लिए आसान है।
  • मेट्रोलॉजी की प्रक्रिया में आउट ऑफ लैंड, क्षेत्र की अनुमानित दूरी, भूमि का आयाम जैसी सुविधा है।
  • मानचित्र पर क्लिक करके जमीन पर क्षेत्र की रूपरेखा को परिभाषित कर सकते है। फिर अपने क्षेत्र के आसपास की सतही, परिधि और दूरी की गणना कर सकेंगे।
  • परिधि को तुरंत मापें, क्षेत्र, क्षेत्र या देश के बाहर की गणना करने के लिए परिधि का अनुमान लगा सकते है।
  • अनुमानित दूरी और दूर की दूरी, उच्च संगणना सटीकता के साथ दूरी का अनुमान लगा पाएंगे।
  • भूमि की पैदावार, किसान के लिए क्षेत्र को मापें, नक्शे पर एकरेज की गणना कर सकेंगे।
  • रियलटाइम ट्रैकिंग और परिक्रमा करते समय गणना करना काफी आसान है।
  • यह नक्शे के लिए एक जमीन मीटर उपकरण और मीटरेज की सुविधा प्रदान करता है।
  • तेज और विश्वसनीय उच्च सटीकता के साथ नक्शे पर गणना कर पाएंगे।

सारांश : इस पोस्ट में दो बेहतरीन jameen napne wala apps download करने के बारे में बताया गया है। अगर इससे समबन्धित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें। आपको कौन सा एप पसंद आये ये भी कमेंट बॉक्स में शेयर जरूर करें। 

अगर ये खेत नापने वाला ऐप्स आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। इस साइट पर ऐसे ही useful android apps के बारे में बताया जाता है। आप गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। Thank You !

  1. राशन कार्ड चेक करने वाला ऐप्स डाउनलोड करे (फ्री)
  2. फिल्म (मूवी) देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करे (फ्री)
  3. रिजल्ट देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करे (फ्री)
शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें