जन्म तिथि द्वारा जन्मकुंडली बनाने और देखने का आसान तरीका

जन्म तिथि द्वारा जन्मकुंडली बनाने और देखने का तरीका : मनुष्य के जन्म के समय ग्रह की स्थिति के अनुसार एक जन्म कुंडली तैयार किया जाता है। जिसके द्वारा भविष्य में होने वाले अच्छे बुरे घटनाओं के आंकड़े तैयार किये जाते है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार janam kundali मनुष्य के जीवन में काफी महत्वपूर्ण होता है। जन्म कुंडली देखना हो तो आप किसी ज्योतिषी के पास जाते होंगे। लेकिन आज के टेक्नोलॉजी युग में janam kundali बनाने के लिए software उपलब्ध है।

जिसके द्वारा आप online या offline बहुत आसानी से जन्म तिथि के द्वारा हिंदी में free जन्म कुंडली बना सकते है। इस पोस्ट में आपको android मोबाइल से जन्म तिथि के द्वारा janam kundli बनाने और देखने का तरीका बताएँगे।

जन्म कुंडली बनाना कैसे सीखें ?

अगर आप किसी आचार्य से कुंडली निर्माण सीखना चाहते है तो आपके नजदीक में ऐसे ज्ञानी की खोज आपको स्वयं करना पड़ेगा। लेकिन आज कंप्यूटर या मोबाइल से भी आप कुंडली बना सकते हो। 

कंप्यूटर के लिए तो बहुत से कुंडली सॉफ्टवेयर उपलब्ध है। इसके साथ ही एंड्राइड मोबाइल के लिए एक बेहतरीन कुंडली देखने का एप्प है। जिसके द्वारा नाम और जन्म तिथि से कुंडली निर्माण कर सकते है और कुंडली डाउनलोड भी कर सकेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

जनम कुंडली देखने का एप्प 2021 : मोबाइल से जन्म कुंडली निर्माण के लिए सबसे पहले फोन में AstroSage Kundli नाम से एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। ये फ्री है और कुंडली बनाने के लिए बेस्ट software है। तो चलिए यहाँ से पहले इस एप्प को डाउनलोड कर लें। फिर बताएँगे कि janam kundli कैसे बनाते है –Get It Now On Google Play

जन्म तिथि द्वारा जन्मकुंडली बनाने का तरीका

स्टेप-1 AstroSage Kundli App Download करने के बाद इसे ओपन कीजिये। अब सबसे पहले आपको भाषा सेलेक्ट करना है। जैसे हिंदी में जन्म कुंडली चाहिए तो hindi सेलेक्ट कीजिये और निचे स्क्रीनशॉट की तरह NEXT पर टैप करें।

जन्मकुंडली-बनाने-का-तरीका

स्टेप-2 इसके बाद आपको खाता खोलने के लिए बोला जायेगा। आप बाद में भी जब चाहे AstroSage Kundli App पर अकाउंट बना सकते है। इसलिए स्क्रीनशॉट की तरह ऊपर छोड़े के विकल्प पर जाइये –

जन्मकुंडली-बनाने-का-तरीका

स्टेप-3 अब एप्लीकेशन का होमपेज ओपन हो जायेगा। इसमें बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। जन्म कुंडली बनाने के लिए स्क्रीनशॉट की तरह कुंडली ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –

जन्मकुंडली-बनाने-का-तरीका

स्टेप-4 इसके बाद जिसका कुंडली बनाना है उसका नाम लिखें। फिर जन्म तिथि और जन्म का समय लिखें। उसके बाद जन्म का स्थान लिखें। फिर पुरुष या स्त्री सेलेक्ट करें। सभी डिटेल लिखने के बाद स्क्रीनशॉट की तरह कुंडली दिखाइये के विकल्प पर जाइये –

जन्मकुंडली-बनाने-का-तरीका

स्टेप-5 अगले स्टेप में आपसे पूछेगा कि यह आपकी कुंडली है ? अगर आपकी है तो हाँ और किसी दूसरे का कुंडली बना रहे है तो नहीं सेलेक्ट कीजिये –

janm-kundali-banane-ka-tarika

इसके बाद janam kundli तैयार हो जायेगा। इसमें ग्रह, नक्षत्र, लग्न के अनुसार सम्पूर्ण कुंडली आपके सामने होगा। इसे आप पढ़ सकते है।

स्टेप-6 डाउनलोड करके कुंडली खोलें -: इसके साथ ही बनाये गए जन्म कुंडली को डाउनलोड भी कर सकते है। डाउनलोड करने के लिए ऊपर मेनू (तीन लाइन) पर टैप कीजिये और स्क्रीनशॉट की तरह डाउनलोड पीडीऍफ़ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

janm-kundali-banane-ka-tarika

इस तरह आपके फ़ोन में जन्म पत्रिका डाउनलोड हो जायेगा। ऐसे ही आप जिसका भी जन्म कुंडली निर्माण करना चाहते है AstroSage Kundli एप्प के द्वारा बहुत आसानी से कर सकते है।

जन्म कुंडली देखने का तरीका

  • जन्म पत्रिका बनाने के बाद ग्रह नक्षत्र का स्थान के अनुसार कुंडली पढ़ने के लिए पीडीऍफ़ फाइल में सभी चीजें हिंदी में लिखा हुआ मिलेगा। 
  • उसमे बताया गया है कि आपके द्वारा बनाए गए कुंडली में फलादेश, जीवन भविष्यफल कैसा रहेगा।
  • कुंडली के अनुसार क्या चीजें आपके कुंडली में अच्छे परिणाम ला सकते है। 
  • आपको किस दिन कौन से कार्य करना चाहिए, शुभ मुहूर्त, गुण दोष के साथ पूरा विवरण आपके द्वारा डाउनलोड किये गए फाइल में मिलेगा। 

अगर कुंडली बनाने या इसे समझने में कोई परेशानी आये या अपने कुंडली के सम्बन्ध में किसी तरह के सवाल पूछना हो तो इस एप्लीकेशन में उसकी भी सुविधा दिया गया है।

ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये –

सारांश – इस पोस्ट में घर बैठे अपने एंड्राइड मोबाइल से जन्म तिथि द्वारा जन्मकुंडली बनाने और देखने का तरीका बताया है। अगर  AstroSage Kundli एप्प डाउनलोड करने या इससे कुंडली बनाने में किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

जन्म तिथि से जन्म कुंडली कैसे बनाये इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। जिससे दूसरे लोग भी जन्म कुंडली निर्माण करना सीख सकें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

25 thoughts on “जन्म तिथि द्वारा जन्मकुंडली बनाने और देखने का आसान तरीका”

  1. मेरा जन्म टाइम,वर्ष, तारीख नोटेड नहीं की गई। सिर्फ बताते है कि मेरा जन्म भाद्रपद शुक्ल प्रतिपदा वार बुधवार को हुआ था। क्या इतने से तथ्यों से जन्मकुंडली बन सकती है। या इन तथ्यों से मेरा जन्म वर्ष, तारीख etc किसी app से मिल सकता है। मेरा जन्म १९७७से१९८० के बीच अनुमानित है

    Reply
    • आप इस आर्टिकल में बताये गए स्टेप को फॉलो करके जन्म कुंडली बना सकते है।

      Reply
    • बलराम जी, क्या आपको जन्म कुंडली बनाने और देखने में कोई परेशानी आ रही है ? आप एप्प में हेल्प ले सकते है।

      Reply
  2. Sir kundli nikal aane ke baad jeevan bhar ka horoscp yearly bhi likha hua aa sakta hai kya vo app bhi bataye jissse jinko kundali dekhna na aaye to ve bhi apna bhavishya read kar saken

    Reply
    • आरती जी, कुंडली बनाने के बाद पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर लीजिये। उसमे सभी चीजें लिखा हुआ मिलेगा।

      Reply
  3. Sir namaskar Mera date of birth hai 5.5.1987 janam samay 2.45am birth place Siwan Bihar sir mere bhavishaya kaisa rahega iske baare main jankari dene ka kripa kare

    Reply
    • सर, इसमें ज्योतिषी आपकी ज्यादा अच्छे से हेल्प कर सकता है। लेकिन आपके इस कमेंट के जवाब में आपको एक बात जरूर कहना चाहेंगे – अपनी मेहनत से आप अपना भविष्य खुद बना सकते हो।

      Reply
  4. अभी अभी जनमे हूए बचे की जन्म कूंंडली बनानी हो तो ऊसका नाम तो होता नही है तो नाम कि जगह क्या लिखे कृृपया जबदी जवाब दीजीए

    Reply
    • सर, जो नाम आप रखना चाहते है उसी नाम को एंटर कर दीजिये। बाकि डिटेल वही डालिये जो है।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें