MyAndroidCity » ऐप्स » Janmashtami Badhai Sandesh Bhejiyi Apne Naam Se

Janmashtami Badhai Sandesh Bhejiyi Apne Naam Se

janmashtami ki badhai : Krishna Janmashtami आने वाला है। इस दिन माखन चोर श्री कृष्ण की पूजा की जाती है। जगह-जगह दही-हांडी उत्सव रखा जाता है। इस दिन एक दूसरे से गले मिलकर शुभकामनाएं देते है। इसके साथ ही आज सोशल मीडिया जैसे whatsapp & facebook पर भी जन्माष्टमी बधाई संदेश भेजा जाता है।

इसलिए इस पोस्ट में एक ऐसा android app बताने जा रहे है, जिसके द्वारा बस दो मिनट में एक बेहतरीन जन्माष्टमी संदेश बना सकते है। इसमें आकर्षक ग्रीटिंग के साथ आपका नाम भी रहेगा। सोशल मीडिया पर krishna janmashtami wish करने के लिए इस एप्प के द्वारा एक परफेक्ट बधाई सन्देश बना सकेंगे।

janmashtami-badhai-sandesh

जन्माष्टमी बधाई संदेश भेजने के लिए हम गूगल से भी इमेज डाउनलोड कर सकते है। लेकिन इसमें अपना नाम लिखने के लिए अलग से एप्लीकेशन का उपयोग करना पड़ेगा। इस पोस्ट में जो एप्प बता रहा हूँ उससे अपना नाम के साथ एक बेहतरीन ग्रीटिंग भी शेयर कर सकेंगे।

माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर.

हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,

आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये।

इस एप्प में krishna janmashtami sms, greeting card, wallapaper, frames मिलेगा। यानि इस एक एप्लीकेशन में बधाई संदेश भेजने के लिए आपको एक साथ इतने सारे फीचर मिल जायेंगे।

Janmashtami ki Badhai Kaise Banaen in Hindi

तो चलिए सबसे पहले यहाँ से All Greeting Cards Maker नाम से एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये। इसे 4.3 रेटिंग मिला हुआ है और बिलकुल फ्री है – Get It Now On Google Play

janmashtami-badhai-sandesh

#कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई सन्देश कैसे बनाये –

  • अपने फ़ोन में ये app install कर लेने के बाद ओपन कीजिये।
  • अब गैलरी से जन्माष्टमी ग्रीटिंग या फोटो इम्पोर्ट कीजिये।
  • अब आप जन्माष्टमी sms, greeting के साथ भेज सकेंगे, सबसे पहले भेजने वाले का नाम लिखिए और शुरू करे पर टैप कीजिये।
  • अब आप देखेंगे कि एक से बढ़कर एक सुंदर ग्रीटिंग कार्ड में जन्माष्टमी wishes के लिए संदेश लिखा हुआ है।
  • कार्ड में आपका नाम भी लिखा रहेगा।
  • इसमें से जो भी कार्ड आपको पसंद आये उसे अपने दोस्तों या परिवार वालों को शेयर कर सकते है।

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है, वो दुनिया के किसी कोने में नहीं ।

जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है, मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं ।।

इस तरह आप बहुत आसानी से janmashtami ki badhai सन्देश अपने मोबाइल फ़ोन से बना सकते है और वो भी अपने नाम के साथ। बस आपको डिज़ाइन सेलेक्ट करके अपना नाम एंटर करना है।

कृष्ण जन्माष्टमी बधाई संदेश अपने नाम के साथ भेजने के लिए ये android app आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। Wish You Happy Krishna Janamashtami.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

10 thoughts on “Janmashtami Badhai Sandesh Bhejiyi Apne Naam Se”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें