जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले

जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले jio number ki call detail kaise nikale : अगर आप किसी भी जिओ सिम कार्ड की कॉल डिटेल निकालना चाहते है, तो बहुत आसानी से ऑनलाइन निकाल सकते है। आप ये पता कर सकते है कि किस डेट को, कितने समय, कौन से नंबर पर कितने टाइम तक बात किया गया है। कॉल डिटेल निकालने के लिए आपको निर्धारित प्रोसेस को पूरा करना होगा। चलिए यहाँ हम आपको आसान तरीके से पूरी प्रक्रिया को बताते है।

जिओ ने अपने यूजर की सुविधा के लिए ऑफिसियल वेबसाइट भी उपलब्ध कराया है। जहाँ आप जिओ सिम से सम्बंधित सभी तरह की सुविधा प्राप्त कर सकते हो। इनमें से एक सुविधा है कॉल डिटेल निकालने की। लेकिन अधिकांश जिओ यूजर को इसके बारे में नहीं मालूम, जिसके कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बता रहे है कि किसी भी जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले ? तो चलिए शुरू करते है।

जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले ?

स्टेप-1 jio.com वेबसाइट को ओपन करें

जिओ नंबर की कॉल डिटेल निकालने के लिए सबसे पहले हमें जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा। इसके लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र खोले और jio.com को ओपन करें। हमने इसका डायरेक्ट लिंक भी यहाँ दे रहे है। इसके द्वारा आप सीधे जिओ की वेबसाइट में जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 Sign In विकल्प को चुनें

इसके बाद हमें sign in करना है। इसके लिए ऊपर मेनू में आपको Sign In का विकल्प दिखाई देगा। इसी विकल्प को चुनें। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

jio-number-call-detail-nikale

स्टेप-3 Mobile विकल्प को चुनें

अब लॉगिन करने के लिए स्क्रीन पर अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। जैसे – Mobile, JioFi, JioFiber, JioLink. इसमें से आपको Mobile विकल्प को सेलेक्ट करना है।

jio-number-call-detail-nikale

स्टेप-4 अपना जिओ नंबर एंटर करें

इसके बाद स्क्रीन पर आपको मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए बोला जायेगा। यहाँ उस जिओ नंबर को एंटर करें, जिसका कॉल डिटेल आप निकालना चाहते है। इसके बाद Generate OTP बटन को चुनें।

jio-number-call-detail-nikale

स्टेप-5 OTP कोड वेरीफाई करें

अब आपके द्वारा एंटर किये गए जिओ नंबर पर OTP प्राप्त होगा। उसे यहाँ निर्धारित बॉक्स में भरें और Submit बटन को चुनें। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

jio-number-call-detail-nikale

स्टेप-6 My Statement विकल्प को चुनें

जैसे ही OTP कोड वेरीफाई होगा, जिओ अकाउंट में लॉगिन हो जायेंगे। यहाँ आपको अलग – अलग विकल्प मिलेंगे। कॉल डिटेल निकालने के लिए इसमें My Statement विकल्प को चुनें। फिर डेट सेलेक्ट करें कि आपको किस महीने से किस महीना तक का कॉल डिटेल चाहिए। इसके बाद View बटन को चुनें।

jio-number-call-detail-nikale

स्टेप-7 Voice विकल्प को सेलेक्ट करें

अब एक नई विंडो खुलेगा। इसमें सबसे पहले Usage Charges विकल्प को चुनें। फिर Voice ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसके बाद सबसे नीचे Click Here विकल्प को चुनें। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

jio-number-call-detail-nikale

स्टेप-8 जिओ नंबर की कॉल डिटेल देखें

जैसे ही Voice विकल्प को सेलेक्ट करेंगे, उस जिओ नंबर की कॉल डिटेल खुल जाएगी। यहाँ आप देख सकते है कि किस डेट को, किस टाइम, किस नंबर पर कितने समय के लिए कॉल किया गया है।

jio-number-call-detail-nikale

सारांश -:

जिओ नंबर की कॉल डिटेल निकालने के लिए सबसे पहले jio.com को ओपन करके Sign In विकल्प को सेलेक्ट करना है। इसके बाद उस जिओ नंबर के द्वारा लॉगिन कीजिये, जिसकी कॉल डिटेल्स आपको निकालना है। जिओ अकाउंट में लॉगिन होने के बाद My Statement विकल्प को सेलेक्ट करके डेट चुनें। इसके बाद Usage Charges में Voice विकल्प को सेलेक्ट करके कॉल डिटेल निकाल सकते है।

इसे पढ़ें – जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें फ्री

जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले, इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत आसान भाषा में यहाँ बताया गया है। अब कोई भी जिओ सिम यूजर घर बैठे ऑनलाइन किसी भी जिओ सिम कार्ड की कॉल डिटेल निकाल पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की कोई परेशानी आये या कॉल डिटेल से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

जिओ नंबर की कॉल डिटेल निकालने की जानकारी सभी जिओ यूजर के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myandroidcity.com धन्यवाद !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें