Jio Phone Ke Liye Best Ringtone Free Download Kare

Jio phone ke liye best ringtone free download कैसे करे, इस आर्टिकल में इसी की जानकारी देंगे। new jio रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए हम इंटरनेट में सर्च करते है। लेकिन हमें अपनी पसंद के अनुसार रिंगटोन नहीं मिल पाती। अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते है तब इसमें आपको बेस्ट जिओ रिंगटोन की लिस्ट जरूर मिलेगा जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकेंगे। आप जिओ फ़ोन यूज़ करते है तब आपको पता ही होगा कि उसकी डिफ़ॉल्ट रिंगटोन को हम चेंज कर सकते है। तो अगर ऐसी सुविधा हमारे फ़ोन में है तो क्यों न कुछ बेहतरीन रिंगटोन सेट किया जाय।

आप अपने जिओ फ़ोन के ब्राउज़र में कुछ बेहतरीन साइट पर जाकर फ्री में जिओ रिंगटोन डाउनलोड कर सकोगे। तो चलिए इसके बारे पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप आपको बताते है।

जिओ फोन रिंगटोन डाउनलोड नई लिस्ट 2020

jio रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट पर ढेर सारे वेबसाइट मौजूद है लेकिन उनमे से कुछ ही साइट है जिसमे latest jio ringtone मिलेगा। तो चलिए उन साइट के बारे में जानते है और रिंगटोन डाउनलोड करने की प्रोसेस को भी समझेंगे।

स्टेप-1 zedge.net में विजिट करें।

सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करें और www.zedge.net/find/ringtones/jio इस यूआरएल को टाइप करके सर्च करें। या आप डायरेक्ट इस लिंक से भी साइट को ओपन कर सकते है – Jio Ringtones

स्टेप-2 Ringtone सेलेक्ट करें।

जैसे ही वेबसाइट खुल जाए स्क्रीन पर जिओ फ़ोन के लिए अलग-अलग रिंगटोन्स की लिस्ट आ जायेगा। इस लिस्ट में दिए रिंगटोन को प्ले करके सुने। आपको जो भी रिंगटोन पसंद आये उसे सेलेक्ट करें।

jio-phone-best-ringtone-download

स्टेप-3 Ringtone Download करें।

रिंगटोन को सेलेक्ट करने के बाद नीचे Download का ऑप्शन दिखाई देगा। इसी ऑप्शन पर क्लिक करके उस रिंगटोन को फ़ोन में डाउनलोड कर लीजिये।

jio-phone-best-ringtone-download

स्टेप-4 mobcup.net को ओपन करें।

zedge.net की तरह ही एक और अच्छी साइट है जहाँ आपको बेहतरीन नई जिओ रिंगटोन डाउनलोड करने को मिलेगा। यहाँ दिए गए लिंक से उस साइट में जाइये – Jio phone Ringtones Download

स्टेप-5 jio रिंगटोन डाउनलोड करें।

जैसे ही वेबसाइट आपके मोबाइल स्क्रीन पर ओपन होगा, आपको ढेर सारी जिओ की रिंगटोन मिलेगा। इसमें से आपको जो भी पसंद आये उसे डाउनलोड कर लीजिये।

jio-phone-best-ringtone-download

इस तरह हम बहुत ही आसानी से इन दोनों वेबसाइट के द्वारा jio phone के लिए best ringtone free में जिओ फोन रिंगटोन डाउनलोड कर सकते है। चलिए अब इसे अपने जिओ फ़ोन में सेट करने का तरीका जानते है।

इसे भी पढ़ें – अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड यहाँ से करो

Jio Phone Mein Ringtone Kaise Set Karte Hain ?

अगर आपको नहीं जानते कि jio phone में ringtone कैसे लगाते है तो नीचे बताये जा रहे स्टेप को ध्यान से पढ़ें। जिससे आप रिंगटोन सेट करना सीख जायेंगे।

  • सबसे पहले जिओ फ़ोन की Setting में जाइये।
  • इसके बाद Personalization विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • फिर Sound विकल्प को सेलेक्ट करना है।
  • फिर Tones विकल्प में जाइये।
  • इसके बाद Manage Tones विकल्प में जाना है।
  • अब अलग अलग विकल्प में My Ringtone विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • अब Add विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
  • फिर अपने मेमोरी कार्ड में डाउनलोड किये हुए रिंगटोन को सेलेक्ट करें।
  • अब सेलेक्ट किये हुए रिंगटोन को Done करें।
  • इसके बाद लास्ट में Set as default ringtone के ऑप्शन को सेलेक्ट करके Save कर दें।

इस तरह आपके जिओ फ़ोन में नई रिंगटोन सेट या चेंज कर सकते हो। अगर ऊपर बताये गए प्रोसेस में आपको किसी तरह की परेशानी आये तो इस वीडियो को भी देख सकते है –

Video Credit -: Techy Notes

जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें ?

आप अपने जिओ फ़ोन में भी रिंगटोन डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए यहाँ बताये गए स्टेप को फॉलो करें –

  • सबसे पहले जिओ फ़ोन में ब्राउज़र ओपन करें।
  • इसके बाद www.zedge.net/find/ringtones/jio लिंक को ओपन करें।
  • मनपसंद जिओ रिंगटोन सेलेक्ट करें।
  • रिंगटोन के सामने download ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • jio रिंगटोन डाउनलोड करें।

सारांश – दोस्तों, Jio phone ke liye best ringtone free download करके उसे फ़ोन में कैसे लगाते है इसकी जानकारी आपको कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। अगर आपको रिंगटोन डाउनलोड करने या सेट करने में किसी भी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमसे पूछ सकते हो। जिओ फ़ोन की रिंगटोन डाउनलोड करने की जानकारी आपको पसंद आये तो नीचे शेयर बटन के द्वारा इस आर्टिकल को शेयर करना ना भूलें। इसके लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा मिल जायेगा।

दोस्तों, आपके मोबाइल के लिए एक से बढ़कर एक कॉलर ट्यून सेट करने की जानकारी हमने पिछले आर्टिकल में बताया है। आप उस आर्टिकल को यहाँ से पढ़ सकते है –

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

1 thought on “Jio Phone Ke Liye Best Ringtone Free Download Kare”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें