Jio Phone Me Gana Kaise Download Kare (MP3 Song)

Jio Phone me Gana kaise Download Kare इसकी जानकारी आज के इस Article में हम आपको बताएँगे। जिओ फ़ोन से हम बहुत आसानी से audio, video या mp3 song download कर सकते है। जैसा कि हमने अपने पहले के article में भी बताया है कि JioPhone को जुलाई 2017 में लॉन्च किया गया था और यह KAI OS आधारित फ़ायरफ़ॉक्स OS पर चलता है। यह 4G सपोर्ट वाला फीचर फोन केवल एक रंग में उपलब्ध है यानी ब्लैक और 3 जी, 4 जी, वाईफाई, एनएफसी ब्लूटूथ क्षमताओं के संदर्भ में कनेक्टिविटी विकल्पों को प्रदान करता है। यह फ़ोन वाकई में काफी शानदार माना जाता है।

कई बार हम लोगो को किसी गाने की याद आ जाती है या फिर हमारा मन गाने सुनने के लिए बेताब हो जाता है। और ऐसे में यदि आपके पास jio phone हो तो आप यह सोचने लगे जाते है कि ये जियो फोन में गाना डाउनलोड कैसे करें ?लेकिन यह बहुत बड़ी परेशानी नही है। चलिए आज हम आपको बताते है, कि आखिर आप jio phone में audio, video या mp3 song डाउनलोड कैसे कर सकते है।

Jio Phone में गाना कैसे Download करें MP3 Song

जिस तरह से आप बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन पर गाना डाउनलोड करते है, उसी तरह आसानी से आप जिओ फ़ोन पर भी गाना डाउनलोड कर सकते है। चलिए अब हम आपको नीचे steps बताते है, जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से jio phone में गाना डाउनलोड कर सकते है।

jio-phone-me-gana-kaise-download-kare-mp3-song
  • जिओ फ़ोन में गाना डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको jio phone के ब्राऊजर में उपलब्ध google search engine ओपन करना है।
  • यदि आपके browser में google search नही दिख रहा है, तो आप वहां पर google डॉट कॉम को सर्च करके भी google open कर सकते है।
  • जैसे ही आप google open करते है वैसे ही आपको वहाँ पर कोई भी गाने की website search करके उसे open करना पड़ेगा।
  • आप pagalworld.mobi, djmazak.com या फिर djpunjab.fm जैसे websites का उपयोग कर सकते है।
  • वीडियो सांग डाउनलोड करने के लिए mp4.city वेबसाइट का उपयोग कर सकते है।
  • जैसे ही आप इन websites को ओपन करते है, तो वहां पर आपको Music का option दिखाई देगा।
  • या इन वेबसाइट के सर्च बॉक्स में भी अपनी मनपसंद गाना सर्च कर सकते है। वहां आपको सभी प्रकार के gane मिल जाएंगे।
  • गाना मिल जाने पर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उस गाना को डाउनलोड कर सकते है।
  • डाउनलोड हुए गाना को प्ले करने के लिए अपने जिओ फ़ोन की डाउनलोड फोल्डर में जाइये।

Google Assistant का उपयोग करके जियो फोन में गाना डाउनलोड कैसे करें ?

इन दिनों google Assistant का प्रचलन काफी जोरो से हो रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे है। इसी कारण इस फीचर फ़ोन को popularity भी मिली है। यही कारण है कि इस feature का आप अपने जिओ फ़ोन पर इस्तेमाल कर सकते है। यदि आपको jio phone पर gana डाउनलोड करने के लिए typing में दिक्कत आ रही है, तो आप बोलकर अपने आवाज से भी सांग डाउनलोड कर सकते है। और यह कैसे करना है, इसके बारे में हम आपको नीचे जानकारी दे रहे है।

  • Google Assistant का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने internet connection को On करने की जरूरत रहती है।
  • Internet Connection को ऑन करने के बाद आप Google Assistant App को open करे।
  • यदि आपको अपने jio phone पर google assistant नही दिख रहा है, तो पहले आप अपने Phone को Update जरूर कर ले।
  • जैसे ही आप google assistant open करते है तो फिर अब आपको जो भी song डाउनलोड करना है, उस गाने का नाम बोलना है। जैसे ही आप नाम बोलोगे तो जितने भी gane की websites होगी वह सभी आपके सामने उपलब्ध हो जाएंगी।
  • अब आप किसी भी website को Open करके अपने मनचाहे गाने को आसानी से jio phone में डाउनलोड कर सकते है।
  • डाउनलोड किये गए सभी सांग आपके फ़ोन की डाउनलोड फोल्डर में मिल जायेंगे।

Jio Phone में Gana Download करने के फायदे क्या है ?

जिओ फ़ोन में गाने डाउनलोड करने के काफी फायदे है। यदि आप एक बार जिओ फ़ोन में गाना डाउनलोड करके उसे save कर देते है, तो फिर आप जब चाहे तब उस गाने को सुन सकते है। परंतु सबसे पहले आपको जिओ फ़ोन पर Online gana download करना आना चाहिए। jio phone में गाना किस तरह डाउनलोड किया जाता है यह आप ऊपर दिए गए steps को देखकर सिख सकते है।

सारांश – तो आज के इस लेख में हमने आपको Jio Phone me Gana kaise Download Kare इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है। हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और आपको jio phone में gana download करने में कोई भी परेशानी हो तो आप हमें comment करके पूछ सकते है। थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

1 thought on “Jio Phone Me Gana Kaise Download Kare (MP3 Song)”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें