जियो फोन में अपने फोटो पर दाढ़ी मूछ कैसे लगाएं

जियो फोन में अपने फोटो पर दाढ़ी मूछ कैसे लगाएं इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताएँगे। एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर एक से बढ़कर एक दाढ़ी मूछ फोटो फ्रेम एप्प उपलब्ध है। जिसके द्वारा एंड्राइड फोन यूजर बहुत आसानी से अपने या किसी भी फोटो पर दाढ़ी, मूछ, चश्मा और टोपी लगा सकते है। लेकिन jio mobile एंड्राइड आधारित apps को सपोर्ट नहीं करता है। क्योंकि ये KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में लिए अभी तक कोई भी फोटो एडिटर या फोटो फ्रेम एप्प उपलब्ध नहीं हुआ है इसलिए जिओ फोन यूजर को फोटो में दाढ़ी मूछ लगाने में परेशानी आती है।

वैसे तो एंड्राइड मोबाइल की तरह किसी दाढ़ी मूछ फोटो फ्रेम एप्प का उपयोग करना जिओ फोन के लिए संभव नहीं है। लेकिन जिओ फ़ोन के ब्राउज़र के द्वारा इस कार्य को संभव किया जा सकता है। आज एप्प के अलावा कई फोटो एडिटर वेबसाइट भी उपलब्ध है। जिसका उपयोग आप फोटो में दाढ़ी मूछ और चश्मा लगाने में कर सकते हो। इसमें आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और ध्यान से एडिटिंग करना पड़ेगा। तो चलिए जानते है कि दाढ़ी मूछ कैसे लगाएं जियो फोन में ?

dadhi-mooch-chashma-jio-phone

जियो फोन में फोटो पर दाढ़ी मूछ चश्मा कैसे लगाएं ?

Jio phone me photo par dadhi mooch kaise lagaye ? सबसे पहले अपने जिओ मोबाइल में इंटरनेट डाटा ऑन कर लीजिये। इसके बाद आपको 2 स्टेप करने होंगे –

  1. सबसे पहले दाढ़ी मूछ और चश्मा का PNG फाइल डाउनलोड करना।
  2. ऑनलाइन फोटो एडिटर के द्वारा फोटो पर दाढ़ी मूछ और चश्मा लगाना।

दाढ़ी मूछ और चश्मा का PNG फाइल डाउनलोड कैसे करें ?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में इंटरनेट वेब ब्राउज़र को ओपन करें।
  • इसके बाद गूगल सर्च बॉक्स में dadhi mooch png photo टाइप करके सर्च करें।
  • सर्च करने के बाद अलग अलग वेबसाइट की लिस्ट आएगा। इसमें सबसे पहले वेबसाइट pngimg.com को सेलेक्ट करें।
  • वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर अलग अलग दाढ़ी मूछ की फोटो आएगा। इसमें आपको जो भी पसंद हो उसे download बटन के द्वारा अपने जिओ फोन में डाउनलोड कर लीजिये।
  • इसी तरह आप गूगल पर chashma png photo सर्च करके भी अपने पसंद के अनुसार के चश्मा डाउनलोड कर लीजिये।
  • दाढ़ी मूछ और चश्मा डाउनलोड होने के बाद इसे अपने फोटो में सेट करेंगे।

जियो फोन में दाढ़ी मूछ चश्मा कैसे लगाएं फोटो पर ?

  • सबसे पहले जिओ मोबाइल की वेब ब्राउज़र को ओपन करें।
  • ब्राउज़र खुलने के बाद गूगल सर्च बॉक्स में online photo editor टाइप करके सर्च करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर बहुत सी वेबसाइट आएगा जिससे आप अपने फोटो में दाढ़ी मूछ चश्मा को सेट कर सकते हो। इसमें आसान है lunapic.com आप अपने अनुसार कोई भी ऑनलाइन एडिटर सेलेक्ट कर सकते हो।
  • ऑनलाइन एडिटर वेबसाइट खुलने के बाद Upload ऑप्शन के द्वारा सबसे पहले अपने उस फोटो को अपलोड करें, जिस पर आप दाढ़ी मूछ लगाना चाहते है।
  • फोटो अपलोड होने के बाद उसे स्क्रीन में सेटअप कर लें।
  • अब बारी बारी से दाढ़ी मूछ और चश्मा को भी अपलोड करें और उसे फोटो में सेट करते जाएँ।
  • जिओ मोबाइल कीपैड मोबाइल है इसलिए एडिटिंग और सेटिंग में आपको थोड़ी प्रैक्टिस करना पड़ेगा।
  • फोटो में दाढ़ी मूछ और चश्मा अच्छे से लग जाने के बाद आप इसे डाउनलोड कर लीजिये।

जियो फोन में अपने फोटो पर दाढ़ी मूछ लगाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत जरूर करनी पड़ेगी लेकिन ये संभव है। दाढ़ी मूछ और चश्मा की png फाइल डाउनलोड करने ऑनलाइन फोटो एडिटर के माध्यम से इसे अपने फोटो में सेट कर सकते है। अगर आप पहली बार फोटो एडिटिंग कर रहे है तब आपको सेटअप में थोड़ी दिक्कत आ सकती है लेकिन कुछ टाइम प्रैक्टिस करने के बाद आप अच्छे से सेट कर पाएंगे।

सारांश : जियो फोन में अपने फोटो पर दाढ़ी मूछ कैसे लगाएं, इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप और सरल तरीके से यहाँ बताया है। अब सभी जिओ मोबाइल यूजर किसी भी फोटो पर dadhi mooch और chashma सेट कर पाएंगे। हमें उम्मीद है कि ये जानकारी आपको पसंद आया होगा। मिलते है एक नई जानकारी के साथ। लेटेस्ट अपडेट के लिए विजिट करते रहे myandroidcity.com थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

1 thought on “जियो फोन में अपने फोटो पर दाढ़ी मूछ कैसे लगाएं”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें