जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें

जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें इसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ मिलेगा। जिओ सिम कार्ड की तरह जिओ फ़ोन भी काफी पसंद किया गया। इसके जरिये ऐसे यूजर जिसके पास स्मार्टफोन नहीं थे, अब वे भी जिओ सिम को यूज़ कर रहे है। वैसे तो jio phone में काफी सारे फीचर्स पहले से ही दिए गये है। जिसमे डिफ़ॉल्ट रिंगटोन भी है। अगर आप जिओ फ़ोन में अपने पसंद के अनुसार रिंगटोन सेट करना चाहते हो तो बहुत आसानी से कर सकते हो। इसके लिए सबसे पहले आपको रिंगटोन को डाउनलोड करना पड़ेगा। तो चलिए हम आपको स्टेप by स्टेप बताते है कि अपने जिओ फ़ोन में रिंगटोन डाउनलोड कैसे करते है ?

जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें ?

  • सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में इंटरनेट डाटा ऑन कर लीजिये।
  • इसके बाद जिओ फ़ोन में दिए गए वेब ब्राउज़र को ओपन कीजिये।
  • अब ब्राउज़र के एड्रेस बार में itunemachine.com टाइप करके सर्च करें।
  • सर्च रिजल्ट में सबसे पहले आने वाली वेबसाइट यानि itunemachine.com को ओपन कीजिये।
  • यहाँ जिओ फ़ोन के लिए ढेर सारे रिंगटोन दिखाई देंगे।
  • आपको जो भी रिंगटोन पसंद आये उसे सेलेक्ट करके OK कर दीजिये।
  • रिंगटोन सेलेक्ट करने के बाद नीचे की तरफ Download MP3 का विकल्प दिखाई देगा।
  • उस रिंगटोन को डाउनलोड करने के लिए इसी बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद वो रिंगटोन आपके जिओ फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगा। इसे आप डाउनलोड फोल्डर में जाकर प्ले कर सकते है।

अपने जिओ फ़ोन में रिंगटोन डाउनलोड कैसे करते है इसके लिए आप नीचे दिए गए वीडियो में भी देख सकते है। इसमें सभी स्टेप को आसान तरीके से बताया गया है –

Video Credit -: Best Tech Akash

अगर आप अपने नाम की रिंगटोन सेट करना चाहते है तो इसके लिए पहले आपको नाम वाली रिंगटोन डाउनलोड करना पड़ेगा। चलिए जानते है कि जिओ फ़ोन में अपने नाम की रिंगटोन को कैसे डाउनलोड करते है।

जियो फोन में अपने नाम की रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें ?

  • सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में नेट ऑन कर लीजिये।
  • इसके बाद जिओ ब्राउज़र को ओपन कर लें।
  • अब एड्रेस बार में freedownloadmobileringtones.com टाइप करके एंटर करें।
  • FDMR वेबसाइट खुल जाने के बाद नीचे की तरह जिओ फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Name Ringtone का ऑप्शन के सामने सर्च आइकॉन दिखाई देगा। इस सर्च आइकॉन को सेलेक्ट करें।
  • अब सर्च बॉक्स में अपना नाम लिखकर सर्च करें। जैसे – Rahul
  • सर्च करने पर नाम रिंगटोन दिखाई देगा। जैसे rahul ji phone uthaiye, rahul ji apka phone baj raha hai .
  • इसमें से आपको जिओ भी रिंगटोन पसंद आये उसे सेलेक्ट करें। इसके बाद नीचे की तरह दिए गए Download बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके नाम की रिंगटोन डाउनलोड हो जायेगा। इसे आप अपने जिओ फ़ोन की डाउनलोड फोल्डर में जाकर प्ले कर सकते है।

जिओ फ़ोन में रिंगटोन को सेट कैसे करते है ?

  • सबसे पहले जिओ फ़ोन की Setting में जाइये।
  • इसके बाद Personalization विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • फिर Sound विकल्प को सेलेक्ट करना है।
  • फिर Tones विकल्प में जाइये।
  • इसके बाद Manage Tones विकल्प में जाना है।
  • अब अलग अलग विकल्प में My Ringtone विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • अब Add विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
  • फिर अपने मेमोरी कार्ड में डाउनलोड किये हुए रिंगटोन को सेलेक्ट करें।
  • अब सेलेक्ट किये हुए रिंगटोन को Done करें।
  • इसके बाद लास्ट में Set as default ringtone के ऑप्शन को सेलेक्ट करके Save कर दें।

जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताया गया है। अब आप बहुत आसानी से मनचाहे रिंगटोन को अपने jio phone में सेट कर सकोगे। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हो। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे। मिलते है एक नई useful जानकारी के साथ। थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें