Jio Ka Offer Kaise Check Kare ? New Recharge Offer 2023

Jio ka offer kaise check kare New Recharge Offer 2023 : जब भी मोबाइल रिचार्ज offer का नाम आता है, सबसे पहले मन में जिओ का ही ख्याल आता है। धन धना धन ऑफर, हैप्पी नई ईयर ऑफर, जिओ प्राइम मेंबरशिप ऑफर, होली ऑफर, दिवाली ऑफर जिओ पर ही मिलता है।

इसलिए अपना नंबर रिचार्ज करने से पहले एक बार जिओ का ऑफर चेक जरूर करे। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि jio ka offer check kaise kare ? आप बहुत ही आसानी से new recharge offer पता कर सकते है। जिसके बाद आप अपने लिए बेस्ट प्रीपेड प्लान सेलेक्ट कर सकेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

जिओ का नया ऑफर चेक करने के लिए बहुत से तरीके है। लेकिन इस पोस्ट में जो तरीका आपको बताऊंगा, उससे आप अपने लिए बेस्ट रिचार्ज प्लान पर ऑफर पता कर सकेंगे। तो चलिए बिना देर किये जानते है कि जिओ का ऑफर कैसे देखे ?

जिओ का ऑफर कैसे देखे Best Recharge Offer 2023

स्टेप-1 अपने मोबाइल पर जिओ का नई ऑफर चेक करने के लिए यहाँ से वेबसाइट पर जाना है – Jio Prepaid Recharge Plans & Offers List (पहले ऑफर चेक करने की पूरी प्रोसेस को पढ़ लें)

स्टेप-2 www.91mobiles.com का वेबसाइट ओपन होने के बाद सबसे पहले अपना region सेलेक्ट करना है। ताकि आपके क्षेत्र के अनुसार जो भी ऑफर हो उसे शो करे। इसके लिए नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Select a region ऑप्शन में जाइये –

jio-ka-offer-check-kaise-kare-new

स्टेप-3 इसके बाद सभी regions की लिस्ट ओपन होगा। यहाँ अपना रीजन सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

jio-ka-offer-check-kaise-kare-new

स्टेप-4 फिर प्लान सेलेक्ट करना है। इसके लिए Select type of plan ऑप्शन में जाइये।

jio-ka-offer-check-kaise-kare-new

स्टेप-5 इसके बाद सभी रिचार्ज प्लान की लिस्ट स्क्रीन पर आ जायेगा। यहाँ अपने जरुरत के अनुसार एक प्लान सेलेक्ट करें। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

jio-ka-offer-check-kaise-kare-new

स्टेप-6 अपना रिचार्ज प्लान सेलेक्ट करेंगे, तो स्क्रीन पर उस रिचार्ज प्लान की पूरी डिटेल आ जायेगा। आपको जो भी प्लान लेना हो उसे सेलेक्ट करें। जैसे किसी को 198 का प्लान लेना है, तो इसे ही सेलेक्ट करना है।

jio-ka-offer-check-kaise-kare-new

स्टेप-7 जैसे ही प्लान सलेक्ट करेंगे, उसके नीचे उस जिओ रिचार्ज प्लान पर ऑफर शो करेगा। जैसे – paytm, Mobikwik, freecharge द्वारा दिया जा रहा ऑफर और उसके प्रोमो कोड मिल जायेगा। जैसे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –

jio-ka-offer-check-kaise-kare-new

अब इसमें से जिसका भी ऑफर आपको पसंद आये उसके द्वारा रिचार्ज करे और स्क्रीन पर दिए गए प्रोमो कोड को एंटर करें। इस तरह रिचार्ज करने से पहले जिओ का ऑफर चेक जरूर करें।

इसके अलावा अगर जिओ का कोई न्यू और बड़ा ऑफर आता है तब ये myjio app के होमपेज पर दिखाई देता है। इसलिए अपने मोबाइल में myjio app डाउनलोड जरूर कीजिये। अगर अभी तक आपके फ़ोन में ये एप्प नहीं है तो यहाँ से ऑफिसियल एप डाउनलोड कर सकते है – Get It Now On Google Play

सारांश : इस पोस्ट में स्टेप by स्टेप आपको बताया कि जिओ का ऑफर कैसे देखे। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमसे पूछ सकते है।

जिओ का ऑफर कैसे देखे, इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। इस वेबसाइट पर एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित उपयोगी जानकारी शेयर किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी आ सकते है। Thank You !

  1. मेरे नाम पर कितनी जिओ सिम है ये पता करने के 2 आसान तरीके
  2. My Jio App से Recharge करने का तरीका
  3. जिओ की नेट स्पीड कैसे बढ़ाये 3 वर्किंग ट्रिक्स
शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

2 thoughts on “Jio Ka Offer Kaise Check Kare ? New Recharge Offer 2023”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें