Jio Sim का Balance कैसे चेक करें USSD Code नंबर

Jio Sim का Balance कैसे चेक करें इसकी जानकारी सभी जिओ यूजर के लिए उपयोगी है। यहाँ हम जिओ बैलेंस चेक करने के लिए लेटेस्ट USSD कोड नंबर बताएँगे जिसके द्वारा आप jio main balance, data balance, sms के साथ jio number check कर सकेंगे। अगर आपके Jio sim पर अब रिचार्ज कराने का समय आ गया है तो ऐसे में balance चेक करने का USSD Codes आपके काफी काम आएगा। free data और calling का खूब आनंद लिए, लेकिन अब से अपने जरुरत के अनुसार निर्धारित pack लेना होगा। तभी आप इसके calling और 4G डाटा सर्विस का लाभ ले सकेंगे। तो चलिए इस पोस्ट में जिओ सिम का बैलेंस चेक कैसे करे इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी प्रदान करते है।

बहुत से जिओ नंबर पर अलग-अलग समय तक free सर्विस मिल रहा है। अगर आप जानना चाहते है कि आपके Jio sim की validity कब तक है, यानि फ्री कब तक है तो पिछले पोस्ट जिओ फ्री कब तक चलेगा पोस्ट में पूरी जानकारी बताया है। आप पढ़ सकते है।

Jio Sim का Balance कैसे चेक करें ?

बैलेंस चेक करने के लिए अलग अलग ussd कोड नंबर दिए गए है। यहाँ आपको सभी जिओ बैलेंस चेक करने के लिए USSD कोड नंबर उपलब्ध करवा रहे है, जिसके द्वारा बहुत आसानी अपना जिओ बैलेंस चेक कर पाएंगे।

1. जिओ Main बैलेंस चेक करने का कोड नंबर

अपने jio sim का main balance देखने के लिए डायल कीजिये *333# और कितना बैलेंस है ये आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जायेगा। इसके अलावा आप SMS के द्वारा भी पता लगा सकते है। इसके लिए मैसेज बॉक्स में MBAL टाइप कीजिये और भेज दीजिये 55333 पर।

2. जिओ Prepaid Balance और Validity बैलेंस चेक करने का नंबर

इसके लिए मैसेज बॉक्स ओपन कीजिये और टाइप कीजिये BAL और भेज दीजिये 199 पर। आपकी जिओ सिम का प्रीपेड बैलेंस और वैलिडिटी मिल जायेगा।

3. जिओ सिम का number चेक करने का कोड नंबर

अपने jio sim का number निकालने के लिए डायल कीजिये *1#. नंबर स्क्रीन पर आ जायेगा। अगर डायल करने के बाद किसी तरह की परेशानी आये तो दूसरा विकल्प भी है। इसके लिए my jio एप्प डाउनलोड कीजिये। अपने अकाउंट में लॉगिन करके ओपन कीजिये। सबसे ऊपर My Jio के नीचे jio नंबर लिखा रहेगा।

check-jio-number

4. जिओ Postpaid Bill चेक करने का कोड नंबर

अगर आप postpaid जिओ नंबर use करते है तो आपके लिए ये जानकारी उपयोगी है। अपने postpaid jio का बिल देखने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप कीजिये BILL और भेज दीजिये 199 पर।

5. जिओ 4G Data Usage बैलेंस देखने का नंबर

अगर आपको जानना है कि आपने कितना 4G data use कर लिया है तो इसका सबसे आसान तरीका है my Jio app. सबसे पहले my jio एप्प ओपन कीजिये। अब BALANCE>Usage>Data ऑप्शन में जाइये। यहाँ सभी बैलेंस की डिटेल मिल जायेगा।

6. जिओ Data Balance बैलेंस देखने का कोड नंबर

अलग-अलग पैक के अनुसार Jio फ्री calling और 1GB प्रतिदिन 4G डाटा उपलब्ध करा रहा है। अगर आप ये जानना चाहते है कि इंटरनेट डाटा कितना है तो my jio एप्प पर सभी डिटेल मिल जायेगा। बस आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करना है। इसके बाद data balance दिखाई देगा।

check-jio-data-balance

7. जिओ SMS Balance चेक करने का नंबर

अभी धन धना धन पैक और समर सरप्राइज ऑफर में 100 SMS प्रतिदिन दे रहा है। अगर आपको जानना है कि आपके अकाउंट में उस दिन का कितना sms बैलेंस बचे है तो my jio ओपन करके BALANCE>Usage>SMS ऑप्शन में जाइये।

8. जिओ में Miss call alert सर्विस activate/De-activate कैसे करे ?

अगर आपको अपने jio number पर miss call alert सर्विस चाहिए तो डायल कीजिये *333*3*2*1# अगर Deactivate करना चाहते है तो डायल कीजिये *333*3*2*2#

सारांश – इस तरह Jio sim का main balance, data balance, sms और jio number check कर सकते है। समय-समय पर codes change होते रहता है। कोई जिओ का बैलेंस चेक करने का नंबर work ना करे तो प्लीज नीचे कमेंट बॉक्स में हमें notify करें। Jio Sim का Balance कैसे चेक करें इसकी जानकारी आपके लिए उपयोगी रहा हो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे। ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए गूगल में सर्च कीजिये – myandroidcity.com

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

8 thoughts on “Jio Sim का Balance कैसे चेक करें USSD Code नंबर”

  1. बहुत अच्छी जानकारी प्रदान की… और अपने हिंदी भाषा को बढ़ावा देना यह बहुत अच्छा लगा

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें