MyAndroidCity » जिओ » Jio Sim Kaise Band Kare 2 Tarike

Jio Sim Kaise Band Kare 2 Tarike

Jio Sim Kaise Band Kare 2 Tarike : Reliance Jio की free service जब से बंद हुआ है तब से लोग पूछने लगे है कि jio sim कैसे बंद करे ? इसका main reason है इसके प्लान और नेटवर्क। कुछ लोगो के लिए बेहद सस्ता और कुछ लोगो के लिए बेहद मंहगा। मँहगा उन लोगो के लिए जिन्हे अच्छे से network नहीं मिल रहा। अभी भी इसकी नेटवर्क सभी जगहों में नहीं पहुँच पाई है। इसके प्लान भी बहुत से लोगो की जरुरत के मुताबिक नहीं है। खैर कारण जो भी हो, ये पोस्ट उन लोगो के लिए है, जो लोग jio sim deactivate kaise kare इसके बारे में जानना चाहते है।

Jio धन धना धन Offer बहुत लोगो ने लिया। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिसके पास इसकी एक से ज्यादा सिम कार्ड है। ऐसे में वे सिर्फ एक ही सिम पर इसके प्लान buy कर रहे है और बाकि को बंद कराना चाहते है। तो चलिए बिना देर किये इसकी प्रोसेस जानते है।

Online Jio Sim Kaise Band Kare ?

हम जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने जिओ सिम से लॉगिन करके भी सिम बंद या deactivate कर सकते है। चलिए हम स्टेप by स्टेप आपको बताते है कि online sim kaise band kare ?

स्टेप-1 सबसे पहले यहाँ से जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें एवं लॉगिन ऑप्शन में Mobile को चुनिए। उसके अपना 10 नंबर का जिओ नंबर एंटर करके सबमिट कीजिये।

online-jio-sim-kaise-band-kare

स्टेप-2 इसके बाद आपके जिओ नंबर पर OTP प्राप्त होगा, उसे ओपन करके निर्धारित बॉक्स में भर दें। OTP एंटर करने के बाद इसे भी सबमिट कर दीजिये।

online-jio-sim-kaise-band-kare

स्टेप-3 OTP वेरीफाई होने के बाद आप जिओ की वेबसाइट में लॉगिन हो जायेंगे। यहाँ आपके जिओ नंबर से सम्बंधित डिटेल दिखाई देंगे। जिओ सिम को बंद करने के लिए नीचे स्क्रीनशॉट की तरह सेटिंग आइकॉन को सेलेक्ट कीजिये।

online-jio-sim-kaise-band-kare

स्टेप-4 इसके बाद Service Setting का ऑप्शन खुल जायेगा। यहाँ सबसे नीचे Suspend and resume का विकल्प दिखाई देगा। jio sim deactivate करने के लिए इसी ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये।

online-jio-sim-kaise-band-kare

स्टेप-5 अब आपसे जिओ सिम को बंद करने का कारण पूछा जयेगा। यहाँ SIM/Device lost ऑप्शन को सेलेक्ट करें और सबमिट करें दें। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

online-jio-sim-kaise-band-kare

इस तरह आप बहुत आसानी से जिओ सिम को ऑनलाइन बंद कर सकते है। इसके अलावा जिओ नंबर को बंद करने का दूसरा भी तरीका है। जिसे आप नीचे जान सकते है।

जिओ सिम कैसे बंद करें आसान तरीका

स्टेप-1 सबसे पहले आपको ये पता करना है कि आपका सिम प्रीपेड है या पोस्टपेड। इसके लिए myjio app को open कीजिये। अब नीचे Sign In With Sim पर Tap कीजिये।

jio-sim-kaise-band-kare

स्टेप-2 इस तरह आप अपने अकाउंट में लॉगिन हो जायेंगे। अब ऊपर MyJio पर Tap कीजिये।

jio-sim-kaise-band-kare

स्टेप-3 जैसे ही MyJio पर Tap  करेंगे, आपका सिम प्रीपेड है या पोस्टपेड आपको पता लग जायेगा।

jio-sim-kaise-band-kare

प्रीपेड में हमें पहले रीचार्ज कराने होते है और पोस्टपेड में प्रत्येक महीना बिल आता है। ये तो आप जानते ही होंगे। तो चलिए अब ये जानते है कि प्रीपेड या पोस्टपेड Jio सिम को कैसे बंद करे।

अगर आपका सिम कार्ड प्रीपेड है तो इसे बंद करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा। बस सिम को मोबाइल से बाहर निकाल कर रख दें। 90 दिनों बाद वो अपने आप बंद हो जायेगा।

जिओ सिम बंद करने का नंबर

अगर आप चाहते है कि आपका सिम तुरंत बंद हो जाये तो आप 198 पर call कीजिये। कॉल करने से पहले जरुरी जानकारी पहले से अपने पास रखे। जैसे – जिओ नंबर, सिम किसके नाम पर है और पता। ये सभी जानकारी आपको MyJio app में ही मिल जायेगा।

इसके बाद Jio care में अपना सिम कार्ड बंद करने की request करे। इस तरह आपका सिम कार्ड बंद हो जायेगा। अब जानते है पोस्टपेड जिओ सिम को बंद करने का तरीका।

अगर आपका सिम कार्ड पोस्टपेड है तो आपको तुरंत 198 पर कॉल करके अपना सिम बंद करा लेना चाहिए। नहीं तो आपको बिल आना शुरू हो जायेगा। (आपके उपयोग के अनुसार )

ये जानकारी भी पढ़िये

इस तरह आप समझ गए होंगे कि अगर हमारा jio सिम प्रीपेड है तो 90 दिनों तक बाहर रख देने से ये सिम बंद हो जायेगा। लेकिन अगर पोस्टपेड है तो आपको 198 पर call करके सिम बंद कराना होगा।

So फ्रेंड्स, jio sim band kaise kare ये आप जान चुके होंगे। अगर इससे संबधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। आपको बहुत जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करूँगा। ये जानकारी आपको अच्छा लगे तो शेयर करना ना भूलें। Thank You & Keep Visiting On My Android City.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

37 thoughts on “Jio Sim Kaise Band Kare 2 Tarike”

    • सर, आप 198 पे कॉल करके कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का ऑप्शन चुनिए। फिर पूरी बात उन्हें बताइये। आपका जिओ सिम बंद हो जायेगा। या ऑनलाइन लॉगिन करके भी deactivate कर सकते है।

      प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें