जियो सिम की वैलिडिटी चेक करे 2 मिनट में

जियो सिम की वैलिडिटी चेक कैसे करे : Hello Friends, हमने jio sim के द्वारा free internet और calling का बहुत मजा लिया। बहुत से new offer का लुत्फ़ उठाया। लेकिन अब हर महीने रिचार्ज करना पड़ रहा है। रिचार्ज करने के लिए हम कोई एक रिचार्ज प्लान ले तो लेते है, लेकिन बहुत लोगो को confusion होता है कि उस रिचार्ज प्लान की validity कब तक है ?

यानि ये प्लान कब तक चलेगा। अगर आपको भी ये सवाल परेशान कर रहा है तो इस पोस्ट को पढ़िए। इसमें आपको बताएँगे कि कैसे आप अपने मोबाइल से ही चेक कर सकते है कि आपका jio sim ki validity kab tak hai ? तो चलिए स्टेप by स्टेप आपको बताते है कि सिर्फ 2 मिनट में जियो सिम की वैलिडिटी चेक कैसे करे ?

ये confusion इसलिए हो रहा है क्योंकि अलग-अलग लोग अपने जरुरत के अनुसार अलग-अलग recharge plan लेते है और अलग अलग रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी अलग अलग होती है। तो आइये जानते है कि jio expiry date check कैसे करे ?

जियो सिम की वैलिडिटी चेक कैसे करे ?

स्टेप-1 फ्रेंड्स इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है। अपने मोबाइल में myjio app ओपन करना है। अगर अभी तक आपने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं किया है, तो पहले यहाँ से इसे डाउनलोड कर लीजिये – Get It Now On Google Play

स्टेप-2 माय जिओ एप्प डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करके अपने जिओ नंबर से लॉगिन कीजिये। लॉगिन होने पर होमपेज पर दिखाई देगा कि आपके jio sim की validity कब तक है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है –

jio-sim-ki-validity-check-kaise-kare

स्टेप-3 अगर आपको रिचार्ज प्लान की पूरी डिटेल चाहिए तो myjio app के होमपेज पर मेनू ऑप्शन में जाइये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

jio-sim-ki-validity-check-kaise-kare

स्टेप-4 मेनू ओपन होने पर अलग – अलग ऑप्शन दिखाई देंगे। अपने जिओ की वैलिडिटी चेक करने के लिए यहाँ स्क्रीनशॉट की तरह My plans ऑप्शन में जाना है –

jio-sim-ki-validity-check-kaise-kare

स्टेप-5 My plans ऑप्शन में जाने पर आपके सिम पर जो भी current plan active होगा वो शो हो जायेगा। यहाँ आप अपने जिओ सिम की वैलिडिटी चेक करने के अलावा दूसरे सभी डिटेल चेक कर सकते है –

jio-sim-ki-validity-check-kaise-kare

So फ्रेंड्स, मुझे उम्मीद है आप आसानी से चेक कर सकेंगे कि आपका jio sim ki validity kab tak hai बस आपको अपने जिओ अकाउंट में लॉगिन करना है। अगर इसके बारे में किसी तरह के सवाल आप पूछना चाहते हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमसे पूछ सकते है।

ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये-

सारांश : जियो सिम की वैलिडिटी कैसे चेक करें इस की जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। जिससे वे भी jio plan की validity check कर सकें।

फ्रेंड्स इस साइट पर एंड्राइड मोबाइल से related उपयोगी जानकारी शेयर किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thanks !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

6 thoughts on “जियो सिम की वैलिडिटी चेक करे 2 मिनट में”

  1. sir mai jiomany me debit card se paisa add kr rha tha to faild ho gya care me call kiya jankari ke liye to date of birth puche . to kuch problem nhi hoga na sir

    Reply
    • नहीं सर. कुछ प्रॉब्लम नहीं होगा। कोई प्रॉब्लम आये तो आप केयर में मदद ले सकते है।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें