किसी भी कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े सरल तरीका

Kisi bhi keypad mobile ka lock kaise tode : आज के इस आर्टिकल में हम आपको कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े इसका सरल तरीका बताने वाले है। वैसे तो इन दिनों सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है, जो दो मोबाइल का इस्तेमाल करते है। उनके पास एक एंड्राइड फ़ोन होता है और दूसरा कीपैड मोबाइल होता है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि Keypad phone इस्तेमाल करते करते उसका Password भूल जाते है। ऐसा होना कोई बढ़ी बात भी नही है, लेकिन यदि कीपैड मोबाइल का पासवर्ड भूल जाते है, तो उसे रिकवर करना या तोड़ना करना काफी मुश्किल हो जाता है।

लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नही है, क्योंकि जैसे हर कंपनी मोबाइल को हार्ड रिसेट करने का ऑप्शन देती है, वैसे ही आप आसानी से अपने कीपैड फ़ोन को भी रिसेट कर सकते है। कीपैड मोबाइल में भी यह ऑप्शन मिलता है। Keypad mobile का lock तोड़ने के लिए आपको Unlocker Code का इस्तेमाल करना पड़ता है। Unlocker code ka इस्तेमाल करके आप आसानी से कीपैड मोबाइल का लॉक तोड़ सकते है।

keypad-mobile-ka-lock-kaise-tode

नीचे हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताएंगे, जिसका इस्तेमाल करके आप मोबाइल का लॉक खोल सकते है। ध्यान दें कि Keypad unlock code भी हर company का अलग होता है। तो चलिए अब हम आपको इनके Codes बताते है और जानते है कि कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे खोलें ?

Samsung Keypad Mobile Ka Lock Kaise Tode ?

सैमसंग कीपैड मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए आपको *2767*3855# ये code डालना पड़ता है। यह Code ज्यादातर work करता है। लेकिन यदि आप इस code का इस्तेमाल करते है तो आपके phone का पूरा डाटा डिलीट हो जाता है। इसके अलावा आप नीचे दिए गए कोड का भी इस्तेमाल कर सकते है।

0000 – 000000 – 00000000

Nokia Keypad Mobile Ka Password Kaise Tode ?

ज्यादातर नोकिआ कीपैड मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए 12345 या 123456 कोड का इस्तेमाल किया जाता है। यदि आपका mobile lock हो गया है, तो आप इस code का इस्तेमाल करके देख सकते है। यदि यह तरीका काम नही किया तो आप *#7370# कोड एंटर करके 12345 कोड भी डाल सकते है।

कीपैड मोबाइल का लॉक तोड़ने के लिए कोड नंबर

चलिए अब हम आपको अन्य कुछ mobile के भी code बता देते है, जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से lock तोड़ सकते है।

  • Lava – 4321 / 1122
  • Gionee – 1122
  • Sony, Motorola, LG, Panasonic – 9999 / 0000 / 1234
  • China Mobiles – 1122 / 0000 / 1234
  • Itel – *#0*#
  • Intex – *#*#7780#*#*

यहां पर हमने आपको सभी Code बता दिए है, जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने keypad phone का lock तोड़ सकते है। तो यह तो थी पहली ट्रिक लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि ऊपर दिए गए Code ठीक से काम नही करते है। तो ऐसे वक़्त आपको दूसरे तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए। और वह दूसरा तरीका क्या है इसके बारे में हम आपको नीचे बता रहे है। लेकिन नीचे का तरीका तब ही इस्तेमाल करे, जब ऊपर दिए गए Code ठीक से काम न कर रहे हो।

ऑनलाइन कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे खोलें ?

जैसा कि हम सभी लोग जानते है कि आज की दुनिया पूरी इंटरनेट पर चलती है। आज internet पर हर चीज मौजूद है और हर चीज का internet पर solution मिल जाता है। इंटरनेट पर कुछ ऐसी websites भी उपलब्ध है, जो आपके keypad phone का lock तोड़ने में काफी मदद करती है। यह websites आपके मोबाइल को hard reset कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी देती है। तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि वह कौन सी वेबसाइट है, जो आपके फ़ोन का लॉक तोड़ने में आपकी मदद करती है। उस Website का नाम है hardreset.info इस website की मदद से आप अपने कीपैड फ़ोन का लॉक तोड़ सकते है।

  1. सबसे पहले आपको hardreset.info वेबसाइट को ओपन करना है। यह वेबसाइट काफी popular भी है। इसपर आपको Keypad से लेकर android और iphone जैसे सभी फ़ोन को hard reset करने की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
  2. जैसे ही आप इस website को open करते है, वैसे ही आपके सामने उस page पर एक search बॉक्स दिखने लगेगा। अब आपको उस box में अपने कीपैड फ़ोन का model name और model number डालना।
  3. इसके बाद उस फ़ोन की हार्ड रिसेट की जानकारी मिलेगा। उसमे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके करके आप आसानी से अपने phone का lock तोड़ सकते है।

सारांश : तो हमने आपको इस लेख में kisi bhi keypad mobile ka lock kaise tode इसके बारे में विस्तार से बता दिया है। हम आशा करते है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। यदि लॉक तोड़ने में आपको कोई परेशानी आ रही हो या कीपैड मोबाइल का लॉक खोलने का कोई अन्य तरीका आपको पता हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते है।

कीपैड मोबाइल का लॉक कैसे खोलें, इसकी जानकारी सभी कीपैड मोबाइल यूजर के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को आप उन्हें शेयर कर सकते है। इस वेबसाइट पर ऐसी ही टिप्स और ट्रिक्स प्रतिदिन शेयर किया जाता है इसलिए लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए गूगल पर myandroidcity.com सर्च करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते है। मिलते है एक नई उपयोगी जानकारी के साथ। थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें