Kis Sim Me Number Save Hai Android Phone Me Kaise Dekhe

चाहे फीचर फ़ोन हो यूजर हो या एंड्राइड स्मार्टफोन, सभी के लिए contacts number बहुत महत्वपूर्ण होता है। फीचर फ़ोन में contacts number save रखने के लिए डिवाइस & सिम कार्ड का ऑप्शन होता है, लेकिन एंड्राइड स्मार्टफोन में इसके अलावा जीमेल अकाउंट में कांटेक्ट नंबर सेव रखने की सुविधा होती है। android phone में contact number save रखने के ढेर सारे ऑप्शन होने के कारण हमें ये नहीं पता होता कि किसमे कौन सा नंबर सेव है। जैसे – अगर आप दो सिम कार्ड यूज़ कर रहे है तो SIM 1 में कितने नंबर सेव है और SIM 2 में कितने कैसे जाने ? तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि kis sim me number save hai android phone me kaise dekhe ?

kis-sim-me-contact-number-save-hai

कभी – कभी ऐसा हो सकता है कि आपका फ़ोन ख़राब हो जाये या आपके फ़ोन में बैटरी नहीं हो। लेकिन आपको जरुरी कॉल करना है। ऐसे में आप सिम कार्ड निकालकर किसी दूसरे पर्सन के फ़ोन में इन्सर्ट करके कॉल कर सकते है। लेकिन अगर आपके सिम कार्ड में नंबर सेव ही नहीं है और ना ही आपको नंबर याद है तो आप कॉल नहीं कर सकेंगे।

ऐसे कंडीशन से बचने के लिए आपको पता होना चाहिए कि आपने किस सिम कार्ड में किस नंबर को सेव करके रखा है। अगर आपको नहीं पता तो कोई बात नहीं। चलिए हम आपको बताते है कि android phone में कैसे देखे कि किस sim में number save है ?

किस sim में number save है ? एंड्राइड फ़ोन में देखने का तरीका

सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन में contact list ओपन कीजिये। इसके बाद नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Setting ऑप्शन में जाइये –

kis-sim-me-contact-number-save-hai

यहाँ आपको अलग – अलग ऑप्शन दिखाई देंगे। किस सिम में नंबर सेव है ये पता करने के लिए Contacts to display ऑप्शन में जाना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –kis-sim-me-contact-number-save-hai

इसके बाद यहाँ सभी ऑप्शन आ जायेंगे जिसमे contact number save है या हो सकते है। अगर आपको ये पता करना है कि SIM 1 में कितने नंबर सेव है तो यहाँ SIM 1 के ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –

kis-sim-me-contact-number-save-hai

अब फिर से कांटेक्ट लिस्ट में जाइये। यहाँ जितने भी नंबर show हो रहे होंगे वो सभी SIM 1 में सेव है। हैडिंग में भी Contacts on SIM 1 लिखा रहेगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

kis-sim-me-contact-number-save-hai

इसी तरह अगर आपको ये पता करना है कि SIM 2 में कितने नंबर save है तो Contacts to display में SIM 2 ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। फिर कांटेक्ट लिस्ट में जाइये। यहाँ वे सभी नंबर दिखाई देंगे जो SIM 2 में सेव रहेंगे। 

इसी तरह आप Device, google, imo, whatsapp में कितने नंबर save है, उन सभी की जानकारी ले सकते है। बस आपको Contacts to display में मनचाहे ऑप्शन को सेलेक्ट करना है –

kis-sim-me-contact-number-save-hai

अगर आपके मोबाइल से कोई जरुरी कांटेक्ट नंबर गलती से डिलीट हो जाये, तो उसे वापस कैसे लाना है ? इसकी जानकरी आप यहाँ से पढ़ सकते है। इसे पढ़ें – डिलीट कांटेक्ट नंबर वापस कैसे लाये [ एंड्राइड ]

मुझे उम्मीद है, आप समझ गये होंगे कि kis sim me number save hai android phone me kaise dekhe. अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट में जरूर बताये। आपको बहुत जल्दी रिप्लाई मिलेगा।

ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये –

» एंड्राइड मोबाइल की रिसेट (फॉर्मेट) कैसे करे ? बिना डाटा लॉस के

» मोबाइल चोरी हो जाने या खो जाने पर क्या करे ( Real Fact)

» डिलीट हुए फोटो वापस कैसे लाये फोटो रिकवरी ऐप्प से

» एंड्राइड फ़ोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के 10 तरीके

» पैटर्न लॉक कैसे तोड़े चुटकी में 100% Working [ All Mobiles ]

किस sim में number save है ? एंड्राइड फ़ोन में देखने का तरीका आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। इस साइट पर एंड्राइड मोबाइल से समबन्धित उपयोगी जानकारी पोस्ट किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहां आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

6 thoughts on “Kis Sim Me Number Save Hai Android Phone Me Kaise Dekhe”

  1. Sir I want to know what is the potential of Hindi blogging niche blog. Should I write only in Hindi or both in Hindi and english

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें