किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले

किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले : लेटेस्ट स्मार्टफोन आने के बाद हमें ढेर सारे फीचर्स मिलने लगे है। इसी में से एक है कॉल रिकॉर्डिंग। हम अपने किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग करके उसे निकाल सकते है। जरुरत पड़ने पर रिकॉर्डिंग सुन भी सकते है। लेकिन अधिकांश मोबाइल यूजर को इस सुविधा के बारे में नहीं पता। इसलिए यहाँ हम कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकालते है, इसकी पूरी जानकारी दे रहे है।

आज लगभग सभी लेटेस्ट मोबाइल में डिफ़ॉल्ट रूप से कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा होती है। जिसका उपयोग करके हम कॉल रिकॉर्डिंग निकाल सकते है। अगर आपके मोबाइल में ये सुविधा पहले से नहीं है, तो उसके लिए एक एप्लीकेशन के बारे में हमने यहाँ बताया है। तो चलिए अब जानते है कि मोबाइल की डिफॉल्ट फीचर और एप्लीकेशन के द्वारा किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले ?

number-ki-call-recording-nikale

किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले ?

  • सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाकर चेक करें कि कॉल रिकॉर्डिंग ऑन है या नहीं। अगर ऑन नहीं है, तो इसे ऑन कर दें।
  • अब जब भी उस मोबाइल से कॉल किया जायेगा या कॉल आएगा तो उसकी ऑटोमैटिक रिकॉर्डिंग होती जाएगी।
  • कॉल रिकॉर्डिंग निकालने के लिए मोबाइल में फाइल मैनेजर ओपन करें।
  • लिस्ट में से Call Recording विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • यहाँ आपको उस नंबर से कॉल किया गया और कॉल आया, इसकी पूरी रिकॉर्डिंग की लिस्ट दिखाई देगी।
  • आप मनचाहे डेट को सेलेक्ट करके उस दिन की रिकॉर्डिंग निकाल सकते है।
  • कॉल रिकॉर्डिंग को सुनने के लिए रिकॉर्डिंग को टैप करें, और ऑडियो प्लेयर को सेलेक्ट करके रिकॉर्डिंग सुन सकते है।
  • इस तरह मोबाइल की रिकॉर्डिंग सुविधा का उपयोग करके किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग निकाल सकते है।

ऊपर हमने जो किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग निकालने का तरीका बताया है, उसके लिए मोबाइल में डिफॉल्ट रूप से कॉल रिकॉर्डिंग फीचर होना चाहिए। लेकिन बहुत से ऐसे मोबाइल है, जिसमें ये सुविधा नहीं होती। उनको रिकॉर्डिंग एप्प की जरुरत पड़ेगी। चलिए इसके बारे में भी आपको बताते है।

एप्लीकेशन के द्वारा किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले ?

  • सबसे पहले यहाँ से Automatic Call Recorder नाम का एप्लीकेशन इनस्टॉल कर लीजिये। ये बिलकुल फ्री और बेस्ट एप्प है।
  • इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें और जो परमिशन मांगे उसे allow कर दें।
  • अब उस मोबाइल पर जिसकी भी कॉल आएगी या जिसको भी कॉल किया जायेगा, उसकी आटोमेटिक रिकॉर्डिंग होती जाएगी।
  • कॉल रिकॉर्डिंग निकालने के लिए Automatic Call Recorder ओपन करें।
  • यहाँ सेव हुए सभी कॉल रिकॉर्डिंग की लिस्ट दिखाई देगा।
  • आप जिसे भी सुनना चाहे उसे टैप करके रिकॉर्डिंग सुन सकते है।
  • इस तरह आप एप्लीकेशन का उपयोग करके किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग निकाल सकते है।

सारांश –

किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग निकालने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग विकल्प में जाइये। फिर यहाँ आपको सभी कॉल रिकॉर्डिंग की लिस्ट दिखाई देगा। इसके अलावा आप कॉल रिकॉर्डर एप्प के द्वारा इस ऑप्शन को ऑन कर सकते हो। मोबाइल में कॉल आने जाने जा रिकॉर्डिंग होने के बाद रिकॉर्डर एप्प की लिस्ट में जाकर सभी कॉल रिकॉर्डिंग निकाल सकते हो।

डिलीट की गई कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले ?

गैलरी से डिलीट हुए फोटो कैसे लाये वापस

मेरे नाम पर सिम कार्ड कैसे चेक करें

मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे ट्रैक करें

किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति किसी भी मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग निकाल पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या कॉल रिकॉर्डिंग से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग निकालने की जानकारी सभी मोबाइल यूजर के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर मोबाइल से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – www.myandroidcity.com धन्यवाद !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

9 thoughts on “किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले”

  1. मोबाईल मैं काॅल रिकाॅर्ड एप नहीं है but मैंने २ महीने मै जितने भी काॅल कि है वो कैसे प्राप्त करे

    Reply
  2. Agar us phone me call recorder na ho to us phone par aaye hue call ki call recording Nikal sakte hai it is possible or not
    Because maine kaafi article padhe sabne app install karne ke baad jo calls aayi h unki call recording Nikal sakte hai but jis phone me call recording available hi na ho like key pad phone to us phone par aaye hue calls ki call recording nikali ja sakti h ya nhi

    Reply
    • नहीं, बिना रिकॉर्डिंग सुविधा के कॉल रिकॉर्डिंग होगा ही नहीं।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें