लड़की की आवाज़ में बात कैसे करे (वॉइस कॉल)

Ladki ki awaz mein baat kaise kare : यहाँ हम जानेंगे कि लड़की की voice में call कैसे करे ? मस्ती मजाक के लिए अपना आवाज बदलकर लड़की की आवाज में बात करना काफी मजेदार हो सकता है। अपने दोस्तों को अप्रैल फूल बनाने के लिए आप उनसे लड़की की आवाज में बात कर सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारे लड़की की आवाज़ में बात करने का apps उपलब्ध है। लेकिन ज्यादातर एप्प अच्छे से वर्क नहीं करते है। यहाँ हम जिस एप्प की जानकारी दे रहे है वो काफी बेहतरीन है और लड़की की क्लियर आवाज में बात होती है। तो चलिए जानते है इस बेहतरीन Voice Changer App के बारे में।

आवाज बदलकर लड़की की आवाज में कॉल करने के लिए आपके पास एक एंड्राइड स्मार्टफोन होना जरुरी है। इसके साथ ही आपके मोबाइल में लगभग 40MB का स्टोरेज होना चाहिए जिससे एप्प को आसानी से इनस्टॉल किया सकें। एक बार यहाँ बताये एप्प को फ़ोन में डाउनलोड करने के बाद आप लड़की, लड़का या कार्टून की आवाज में बात कर सकेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

ladki-ki-awaz-mein-baat-kaise-kare

लड़की की आवाज (Voice) में बात कैसे करे ?

सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है – MagicCall – Voice Changer App. ये एप्प गूगल प्ले स्टोर पर बिलकुल फ्री में उपलब्ध है। यहाँ हमने इसका लिंक दे रहे है, जिससे आप आसानी से इस एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकें।

मैजिक कॉल ऐप का उपयोग कैसे करें ?

  • एप्प इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और OTP वेरीफाई करें।
  • अब सबसे पहले एक आवाज को सेलेक्ट करें। जैसे – लड़की, लड़का और कार्टून आदि।
  • एक बैकग्राउंड सेलेक्ट करें। जैसे – हैप्पी बर्थडे, ट्रैफिक या बारिश।
  • अपने कांटेक्ट लिस्ट में से एक कांटेक्ट सेलेक्ट करें या जिसे कॉल कॉल करना चाहते है उनका नंबर डायल करें
  • अब अपना मैजिक कॉल शुरू करें।
  • कॉल कनेक्ट होने के बाद वॉइस चेंजर एप्प आपकी आवाज को सेलेक्ट किये हुए आवाज में बदल देगा। जैसे – अगर आप फीमेल सेलेक्ट किया है तब आपकी आवाज सामने वाले को लड़की की आवाज में सुनाई देगा।
MagicCall-Voice -Changer-App

मैजिक कॉल ऐप के बेहतरीन फीचर्स

  • कॉल के दौरान रियल टाइम में आवाज बदलने का आनंद ले सकेंगे। इसमें महिला वॉयस चेंजर, किड वॉयस चेंजर, कार्टून वॉयस चेंजर आदि की सुविधा दिया गया है।
  • वॉइस कॉल के दौरान दो वॉइस के बीच स्विच कर सकते है यानि एक आवाज से दूसरे आवाज में बदल सकते है।
  • फर्स्ट टाइम रजिस्ट्रेशन करने पर फ्री क्रेडिट मिलेगा।
  • वॉइस कॉल करने से पहले अपनी आवाज का टेस्ट कर सकते है।
  • कॉल के दौरान बैकग्राउंड सेट कर सकते है। जैसे – बर्थडे, वर्षा, ट्रैफिक आदि।

MagicCall App में उपलब्ध आवाजें

मैजिक कॉल ऐप में कई आवाजें हैं, जैसे महिला वॉयस चेंजर, कार्टून वॉयस चेंजर, पुरुष वॉयस चेंजर आदि। इस एप का उपयोग आप इसके लिए कर सकते हैं –

  • महिला की आवाज में बात करने के लिए।
  • पुरुष की आवाज में बदलकर बात करने के लिए।
  • कार्टून की आवाज में बात करने के लिए।
  • सामान्य कॉल करने के लिए सामान्य वॉयस विकल्प।

MagicCall एप्प में क्रेडिट कैसे कमाए ?

सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने पर आपकी कुछ क्रेडिट फ्री मिलता है। लेकिन इसका और मजा लेने के लिए आपको क्रेडिट कमाना होगा या पैसे खर्च करके क्रेडिट खरीदना होगा। क्रेडिट कमाने के लिए –

  • एक यूनिक लिंक बनाये और इसे अपने दोस्तों को शेयर करें।
  • जितनी बार आपका दोस्त आपके लिंक से ऐप डाउनलोड करता है, तो आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा।
  • स्क्रैच कार्ड के साथ नकद पुरस्कार जीत सकते है।
  • आप MagicCall के क्रेडिट को रिडीम कर सकते है या खरीद भी सकते हैं।

आवाज बदलकर लड़की की आवाज में बात कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताया गया है। आप MagicCall Voice Changer App के द्वारा बहुत ही आसानी से किसी भी लड़की, लड़का या कार्टून की voice में कॉल कर सकते है। अगर ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर ऐसे ही रोचक जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity.com सर्च करके डेली अपडेट पा सकते है। थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें