MyAndroidCity » बैंकिंग » आधार नंबर को बैंक खाते में कैसे जोड़े (लिंक) घर बैठे

आधार नंबर को बैंक खाते में कैसे जोड़े (लिंक) घर बैठे

इस पोस्ट में आपको बैंक खाते से आधार लिंक करना बताएँगे। अभी कुछ समय से हम सभी आधार नंबर लिंक कराने में लगे है। पैन कार्ड, गैस कार्ड में आपने लिंक तो करा लिया होगा। अब अपने बैंक अकाउंट में भी इसे लिंक कराना अनिवार्य है। सरकार ने इसके लिए बहुत जल्द लिंक कराने का निर्देश दिया है। अगर आपने समय रहते लिंक नहीं कराया तो आपका बैंक अकाउंट Invalid (अमान्य) हो सकता है। तो आप भी समय से पहले ये कार्य जरूर कर लीजिये। हम इस पोस्ट में आपको बताने जा रहे है कि घर बैठे अपने आधार नंबर को अपने बैंक खाते से कैसे जोड़े। तो चलिए जानते है।

aadhaar-number-link-with-bank-account

जब bank account से aadhaar number link कराने की बात आया तो कुछ लोग सोच रहे होंगे कि फिर बैंक में जाकर लाइन लगाने पड़ेंगे। लेकिन परेशान होने की जरुरत नहीं है।

आप बिना कोई परेशानी के बस कुछ ही समय देकर घर बैठे अपने आधार नंबर को बैंक खाते से लिंक कर सकते है। इसके लिए आपको क्या करना है, आप जरूर जानना चाहेंगे। तो देर किस बात की चलिए जानते है कि बैंक खाते से आधार लिंक कैसे करते है ?

अपने आधार नम्बर को अपने बैंक खाते में कैसे जोड़े 2020

अलग अलग बैंक अकाउंट में आधार लिंक करने का तरीका अलग अलग है। यहाँ आपको कुछ बैंकों का आधार लिंकिंग प्रोसेस बताते है। 

SBI बैंक अकाउंट में आधार नंबर लिंक कैसे करे ?

आपका स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता है तो आधार नंबर जोड़ने के लिए ढेर सारे विकल्प है। जैसे – SMS से, ऑनलाइन, ऑफलाइन या एटीएम से आधार लिंक कर सकते है। चलिए आपको SMS से आधार लिंक करने का तरीका बताते है –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाइये।
  • इसमें टाइप करें UID<SPACE>आधार नंबर<SPACE>खाता नंबर।
  • जैसे – UID 1234569012 11002233445
  • अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से इसे भेज दें 567676 पर।

मैसेज कैसे भेजना है, इसे अच्छे से क्लियर करने के लिए नीचे स्क्रीनशॉट में बताया है, आप देख सकते है –

aadhaar-number-link-with-sbi-bank-account

सफलतापूर्वक मैसेज सेंड होने के कुछ समय बाद आपके बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होने की सूचना मैसेज से मिल जायेगा। इस तरह आप अपने खाते से आधार लिंक कर सकते है। हाँ इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड होना जरुरी है।

एक्सिस बैंक अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे ?

  • पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स ओपन करें।
  • अब इसमें टाइप कीजिये Aadhaar <आधार नंबर>AC <खाता नंबर का अंतिम 6 अंक>
  • जैसे – Aadhaar 1234569012 AC 123456
  • अब इसे भेज दें 5676782 पर।

मैसेज कैसे सेंड करना है, इसे अच्छे से समझने के लिए नीचे इमेज को देखिये –

aadhaar-number-link-with-axis-bank-account

इस तरह आपके द्वारा भेजा गया डिटेल सही होने पर बैंक की तरफ से आपके रजिस्टर्ड ईमेल आई डी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार लिंक होने की सूचना भेज दिया जायेगा।

आधार कार्ड बैंक अकाउंट लिंक करने के अन्य तरीके

ये तो हुआ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और एक्सिस बैंक में जिनका खाता है उनके लिए। अब HDFC, ICICI, PNB, Bank of India, Canara, Dena Bank, Allahabad बैंक खाते से आधार लिंक कैसे करे ये बताते है। इसके लिए तीन विकल्प है –

आधार लिंक बैंक अकाउंट ऑनलाइन

इन सभी बैंको में घर बैठे आधार लिंक करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की जरुरत पड़ेगी। अगर आप इंटरनेट बैंकिंग उपयोग करते है तो अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट में लॉगिन करके लिंकिंग का कार्य कर सकते है।

या अपने एंड्राइड मोबाइल में इनके ऑफिसियल एप्लीकेशन डाउनलोड करके भी लिंक कर सकते है। इनके ऑफिसियल एप्लीकेशन के बारे में जानने और डाउनलोड करने के लिए इस पोस्ट को पढ़िए – टॉप 10 बैंकों की Mobile Banking Apps Download करे

एटीएम पर आधार बैंक अकाउंट लिंक करना

आप एटीएम में जाकर भी अपने खाते से आधार नंबर लिंक कर सकते है। इसके लिए अपने कार्ड को स्वाइप कर पिन एंटर करके Link Aadhaar विकल्प में जाना है और स्टेप को फॉलो करना है।

ऑफलाइन आधार बैंक अकाउंट लिंक करना

ये आखिरी विकल्प है। अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग नहीं है और एटीएम से आधार कार्ड लिंक करने में परेशानी हो रहा हो तो आप सीधे अपने बैंक शाखा में जाकर निर्धारित फॉर्म fillup करके भी ये कार्य कर सकते है।

आपका खाता SBI या Axis बैंक में है तो सिर्फ एक sms के द्वारा लिंक कर सकते है। अगर HDFC, ICICI, PNB, Bank of India, Canara, Dena Bank, Allahabad या दूसरे बैंक में है तो भी घर बैठे आधार को अपने खाते से जोड़ सकते है, लेकिन इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की सुविधा आपके अकाउंट में activate होना चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion)

So फ्रेंड्स मुझे उम्मीद है कि अपने आधार नंबर को अपने बैंक खाते में कैसे जोड़े ये आप समझ गए होंगे। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी हो या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे, आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे।

आधार लिंक से सम्बंधित ये जानकारी भी पढ़िए –

अपने बैंक खाते से आधार नंबर लिंक करने की जानकारी आपको उपयोगी लगा हो तो प्लीज इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। जिससे दूसरे लोग भी समय रहते लिंक कर सके। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। Thank You & Keep Visiting On My Android City.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

110 thoughts on “आधार नंबर को बैंक खाते में कैसे जोड़े (लिंक) घर बैठे”

        • आपके पोस्ट में दी गयी जानकारी सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बाकी अगर आप बैंक से जुड़ी जानकारियां जैसे नेट banking, पैन कार्ड, आधार कार्ड, लोन आदि के बारे में जानना चाहते है तो www. goguidar. com पर जा सकते है। यहां आपको नेट बैंकिंग, आधार, कार्ड, पैन कार्ड, जैसी सभी जानकारी बड़ी सरल भाषा मे समझने के लिए मिलेगी। जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है।https://goguidar.com/

          प्रतिक्रिया
    • सर, इसके लिए ऑनलाइन, एंड्राइड एप्प और ऑफलाइन ब्रांच में जाकर आधार लिंक की सुविधा है। sms से आधार लिंक करने के लिए ये स्टेप फॉलो कीजिये – UID < Space > 12-digit Aadhaar number < space > last 4 digit of your account number और इसे भेज दीजिये 8422009988 पर।

      प्रतिक्रिया
    • सर, आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा आधार लिंक कर लीजिये। अगर INB यूज़ नहीं करते तो ATM में जाकर भी आधार लिंक कर सकते है। अगर यहाँ भी आपको परेशानी आये तो लास्ट ऑप्शन है ब्रांच में जाकर अपने खाते से आधार लिंक करवा लीजिये।

      प्रतिक्रिया
    • सर, अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग यूज़ करते है तो लॉगिन करके update aadhaar ऑप्शन में जाकर लिंक कर सकते है। sms के द्वारा लिंक करने के लिए ये स्टेप फॉलो कीजिये – UID < Space > 12-digit Aadhaar number < space > last 4 digit of your account number. और इसे भेज दें – 8422009988 पर।

      प्रतिक्रिया
    • नहीं सर, ऑनलाइन मोबाइल नंबर लिंक करने की सुविधा किसी भी बैंक में नहीं है। क्योंकि इससे कस्टमर की अकाउंट सिक्योरिटी खतरे में पढ़ सकता है। आप ब्रांच में जाकर एक लिखित आवेदन दीजिये।

      प्रतिक्रिया
  1. सर मेरा आधार, pnb में लिंक है, लेकिन मैं अब कैनरा बैंक में लिंक करवाना चाहता हूँ, पर ब्रांच वाले का कहना है, की आधार आपका ऑल रेडी किसी बैंक से लिंक है अब दूसरे बैंक से नही हो सकता, तो क्या मैं pnb का एकाउंट बन्द करवा कर ही लिंक करवा पाउँगा या कोई और रास्ता है

    प्रतिक्रिया
    • नहीं सर, आप एक ही आधार नंबर को अपने सभी बैंक अकाउंट में लिंक करा सकते है। आप PNB की मुख्य ब्रांच में इसकी सूचना दीजिये या कस्टमर केयर में भी कॉल करके डिटेल प्राप्त कर सकते है।

      प्रतिक्रिया
  2. सर मुझे अपने खाते से आधार नंबर लिंक करना है लेकिन मेरे खाते में मोबाइल नंबर नहीं जनरेट है मेरा खाता पीएनबी बैंक में है मुझे तरीका बताएं कि मैं अपना आधार नंबर अपने बैंक खाते से कैसे जुड़े बिना बैंक जाए

    प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें