क्रिकेट देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करे फ्री लाइव मैच

Cricket dekhne wala apps : इस पोस्ट में आपको लाइव मैच देखने वाला एप्स की जानकारी देंगे। Live Cricket Match घर पर आसानी से अपने TV पर देखते है। लेकिन अगर हम घर से बाहर हो तो क्या करें ? Cricket को मिस भी नहीं करना चाहते और काम से घर से बाहर जाना भी जरुरी है। ऐसे में हम ऑनलाइन क्रिकेट मैच देख सकते है। यदि आपके पास android mobile है तो, आसानी से कही भी लाइव क्रिकेटका लुत्फ़ उठा सकते है।

इस पोस्ट में मैच देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के बारे में बताउंगा, जो मोबाइल में live cricket match देखने के लिए best है। अब हम काम के साथ-साथ क्रिकेट का भी भरपूर आनंद ले सकते है। इन सभी apps का download लिंक आगे इस पोस्ट में दिया गया है।

आज बहुत सारी चीजें मोबाईल में आ चुका है। हम बहुत सारे काम अपने मोबाईल से ही कर सकते है और कर भी रहे होंगे। मोबाईल हमेशा हमारे साथ होता है। ऐसे में जरुरत के हिसाब से इनके लिए ढेर सारे apps भी market में आ चुके है। जो हमारे काम को आसान बना रहा है।

ऐसे ही mobile में live cricket match देखने के भी लिए एक से बढ़कर एक क्रिकेट एप्स मौजूद है। जिसकी मदद से हम जहाँ चाहे वहां live cricket का आनंद ले सकते है। तो चलिए जानते है ये मैच देखने वाला एप्स कौन-कौन से है और इनके features और requirements क्या है।

क्रिकेट मैच देखने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करे ?

एंड्राइड फ़ोन के लिए ढेर सारे ऐप्स प्ले स्टोर पर मिल जायेंगे। लेकिन इस पोस्ट में बेस्ट और सिलेक्टेड क्रिकेट मैच एप्स की जानकारी दूंगा। जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकेंगे। तो चलिए शुरू करते है। 

1. Hotstar

  • ये बेहतरीन android एप्प ढेर सारे features provide करता है।
  • android फ़ोन के लिए एक best free live streaming एप्लीकेशन है।
  • इसमें आप TV सीरिअल्स के साथ-साथ आप live cricket match भी देख सकते हो।
  • आप कही भी क्रिकेट मैच का आनन्द ले सकते हो, बस वहां इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

ये बेहतरीन एप्प को 4.2 रेटिंग मिला हुआ है और अब तक 50,000,000 – 100,000,000 तक इनस्टॉल मिल चुका। आप भी अपने फ़ोन में हॉटस्टार लाइव क्रिकेट एप्प डाउनलोड करके ball to ball live cricket score देख सकते हो।

Hotstar-TV-Movies-Live-Cricket

2. JioTV – LIVE Cricket

  • आज जिओ को कौन नहीं जानता। आप इसके एप्लीकेशन के द्वारा भी लाइव क्रिकेट मैच का आनंद ले सकते है।
  • ये एप्लीकेशन free live cricket streaming की सुविधा देता है।
  • हमारे पास अच्छे speed की इन्टरनेट कनेक्शन है, तो इसके through हम आसानी से live cricket match का लुत्फ़ उठा सकते है।

इसमें world में हो रहे सभी महत्वपूर्ण matches देख सकते है। इस app में आप live score भी देख पाएंगे। इस लाइव क्रिकेट एप्स को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है –

3. Tata Sky Mobile- Live TV

  • लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए ये भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
  • लेकिन इसके लिए आपके घर में tata sky कनेक्शन होना जरुरी है।
  • अगर हाँ तो आप anywhere TV का आनंद ले सकते हो।
  • इसके लिए आपके टाटा स्काई ID और रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर से से इस app में लॉगिन करना पड़ेगा।

इस एप्प से आप TV के चैनल अपने मोबाईल में ही देख सकेंगे। तो यदि आपके पास टाटा स्काई कनेक्शन है, तो ये app भी live cricket देखने के लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है।

Tata-Sky-Mobile

4. DISH Anywhere

  • इसके लिए भी आपके पास DISH कनेक्शन होना जरुरी है।
  • अगर है तो आप कही भी ढेर सारे चैनल अपने mobile पर ही देख सकेंगे।
  • इसमें स्पोर्ट्स, films, episodes शामिल है।
  • बहुत लोग जिसके पास DISH कनेक्शन है वे इस app का use भी कर रहे होंगे।
  • अपने मोबाईल पर ही लाइव क्रिकेट मैच देखना चाहते है तो DISH Anywhere एप्प भी आपके लिए बेहतर Option हो सकता है।

गूगल प्ले स्टोर पर इसे 4.1 रेटिंग मिला हुआ है और 5,000,000 – 10,000,000 लोगों द्वारा download किया जा चुका है।

DISH-Anywhere

4. SonyLIV – Live Sports

  • Sony Pictures Networks India Pvt. Ltd  द्वारा तैयार किया गया है।
  • ये app online TV के लिए बेहतरीन फीचर्स provide करता है।
  • आप अपने mobile में ही free movies, episodes के साथ-साथ live cricket match का लुत्फ़ उठा सकते हो।
  • इसके लिए बस इस app को अपने android phone में download करना होगा।

10,000,000 – 50,000,000 लोगो द्वारा डाउनलोड और 4.2 रेटिंग ही इस app की ख़ासियत बता रहा है। इसे google play store से free download किया जा सकता है।

SonyLIV–-LIVE-Sports-TV-Movies

5. Live Cricket TV Free

  • ये app भी हमें live cricket streaming की सुविधा देता है।
  • cricket के साथ-साथ दूसरे sports का भी आनंद ले सकेंगे।
  • ये बहुत सारे sports को cover करता है।
  • Match schedules के साथ ball by ball updates देता है।
  • mobile में ऑनलाइन क्रिकेट मैच देखने के लिए ये भी काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

आपके पास अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन है, यानि 3G या 4G है तो बेहतरीन quality में live cricket match का आनंद ले सकते है।

Live-Cricket-TV

6. Cricbuzz – Live Cricket Scores & News

  • अगर क्रिकेट की बात हो और Cricbuzz का नाम ना आये ऐसा हो ही नहीं सकता।
  • ये fast and ball by ball live cricket score आपके मोबाईल में ही देगा।
  • अगर आपके पास फ़ास्ट इन्टरनेट कनेक्शन नहीं है, तो ये app आपके लिए best है।
  • ये आपको live text commentary आपके फ़ोन में देता है।

इसे भी पढ़िये » मोबाइल में लाइव क्रिकेट स्कोर देखने वाला Apps डाउनलोड करें। 

इसे 4.4 रेटिंग मिला हुआ है और 10,000,000 – 50,000,000 लोगों द्वारा download किया जा चुका है। वैसे क्रिकेट प्रेमियों के मोबाईल में ये app रहता है। अगर आपके मोबाईल में नहीं है, इसे free में download कर सकते है।

Cricbuzz-Cricket-Scores-&-News

क्रिकेट प्रेमी अब अपने mobile में ही live cricket match देख सकेंगे। इसके लिए पोस्ट में दिए गए मैच देखने का एप्स को अपने फ़ोन में download करना बस पड़ेगा। अब जब भी क्रिकेट मैचेस होंगे आप कही भी इसका लुत्फ़ अपने मोबाईल से भी उठा सकेंगे।

इन ऐप्स के बारे में भी पढ़िये –

  1. मोबाइल में टीवी कैसे चलाये फ्री लाइव टीवी HD 
  2. टाटा स्काई मोबाइल एप्प से फ्री लाइव टीवी कैसे कैसे चलाये 
  3. मोबाइल में लाइव क्रिकेट स्कोर देखने वाला apps
  4. एंड्राइड मोबाइल के लिए 5 बेस्ट फ्री सेल्फी एप्प 
  5. वीडियो में गाना कैसे डाले मोबाइल से

सारांश : इस पोस्ट में बेस्ट और सिलेक्टेड क्रिकेट देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करने की जानकारी दिया गया है। अगर किसी एप्प को डाउनलोड करने में कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताइये। 

मैच देखने वाला ऐप्स आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं। इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह के सवाल आप कमेंट बॉक्स से पूछ सकते है। अगर ये पोस्ट क्रिकेट प्रेमियों को पसंद आया हो तो नीचे शेयर बटन के द्वारा इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करना ना भूलें। Thank You!

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें