माँ दुर्गा फोटो वालपेपर डाउनलोड कैसे करें HD में

माँ दुर्गा फोटो वालपेपर डाउनलोड करें HD में : नवरात्रि पर माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। जगह-जगह माँ जगदम्बे की प्रतिमा स्थापित करके नौ दिन पूजा अर्चना की जाती है। ये पोस्ट भी नवरात्रि स्पेशल है। इसमें हम बताएँगे कि अपने एंड्राइड मोबाइल से maa durga photo hd image & wallapaper download कैसे करे। आप एक से बढ़कर एक माँ दुर्गा की फोटो डाउनलोड कर सकते है। जिसे आप अपने दोस्तों को शेयर करके नवरात्रि की शुभकामनाएं प्रदान कर सकेंगे।

इस पोस्ट में बेहतरीन maa durga live wallpaper की जानकारी देंगे, जिसे नवरात्रि के शुभ अवसर पर आप अपने android फ़ोन की होमस्क्रीन में लगा सकते है। फ्रेंड्स, पिछले पोस्ट में नवरात्रि wish करने के लिए बेस्ट navratri shayari apps बताये थे। जिससे पुरे नौ दिन आप अलग-अलग जय माता दी शायरी भेजकर अपने friends & family को wish कर सकेंगे। उस पोस्ट को आप यहाँ से आप पढ़ सकते है –

इसे भी पढ़ें  » नवरात्रि शायरी, SMS की बेस्ट कलेक्शन

एचडी में माँ दुर्गा फोटो वालपेपर डाउनलोड कैसे करें

वैसे गूगल से भी हम माँ दुर्गा की फोटो डाउनलोड कर सकते है। लेकिन बहुत लोगों को इसमें परेशानी आती है। अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो एक छोटा सा एप्प के द्वारा एक से बढ़कर एक maa durga image download कर सकते हो।

इस एप्लीकेशन में ढेर सारे कलेक्शन दिए गए है। इसमें new फोटो अपडेट भी होते रहते है। आप कोई भी दुर्गा माँ की फोटो बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।

इसके लिए सबसे पहले यहाँ से अपने एंड्राइड फ़ोन में Maa Durga Wallpapers नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिये। उसके बाद बताएँगे कि माँ दुर्गा की फोटो डाउनलोड कैसे करना है।

फ़ोन में एप्प install हो जाने के बाद इसे ओपन कीजिये। अब होमपेज पर Maa Durga Wallpaper के ऑप्शन पर Tap करना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

maa-durga-photo-hd-image-wallpaper

अब एक से बढ़कर एक माँ दुर्गा की फोटो आ जायेगा। इसमें से जिस भी फोटो को डाउनलोड करना है उस पर Tap कीजिये –

maa-durga-photo-hd-image-wallpaper

अब आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए फोटो ओपन हो जायेगा। इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे red color में एक मेनू आइकॉन दिखाई देगा। इस पर Tap कीजिये –

maa-durga-photo-hd-image-wallpaper

मेनू आइकॉन पर Tap करने के बाद सबसे लास्ट में डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर Tap कीजिये और दुर्गा माता की फोटो डाउनलोड होने लगेगा –

maa-durga-photo-hd-image-wallpaper

इस तरह आप इस एप्लीकेशन से कोई भी माँ दुर्गा की फोटो डाउनलोड कर सकते हो। इसमें ढेर सारे कलेक्शन दिए गए है। इसके अलावा शिव जी, गणेश जी और भगवान विष्णु की फोटो भी इस एप्लीकेशन के द्वारा डाउनलोड कर सकेंगे।

Maa Durga Live Wallpaper Apps

  • नवरात्रि पर्व पर आपके एंड्राइड फ़ोन की होमस्क्रीन के लिए एक बेहतरीन माँ दुर्गा लाइव वॉलपेपर एप्प भी है,
  • जिससे आपका फ़ोन बेहद आकर्षक लगेगा। नवरात्री के लिए ये बेस्ट एप्प है।

अपने फ़ोन में माँ दुर्गा लाइव वॉलपेपर लगाने के लिए यहाँ से 4D Maa Durga Live Wallpaper नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिये। इसे डाउनलोड करने से पहले नीचे वीडियो भी देख सकते है, कि ये लाइव वॉलपेपर आपके फ़ोन में कैसा लगेगा –

सारांश : इस पोस्ट में हमने बताया कि maa durga photo hd image & wallapaper download कैसे करें। अगर app डाउनलोड करने या दुर्गा माँ की फोटो डाउनलोड करने में किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है।

नवरात्रि पर्व के लिए माँ दुर्गा फोटो hd image, wallpaper download करने की जानकारी आपको पसंद आये तो प्लीज इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। जय माता दी !

  1. भगवान की सम्पूर्ण आरती संग्रह आपके मोबाइल पर
  2. बेस्ट एच. डी. क्वालिटी में गणेश जी की फोटो डाउनलोड करें यहाँ से
  3. शिव शंकर भगवान की फोटो डाउनलोड करे एच. डी. में 
शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें