2023 का वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन

इस आर्टिकल में जानेंगे कि 2023 का वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करें ? अगर आपको ये जानना है कि आपके मतदान केंद्र में कितने मतदाता है ? उनमे महिला और पुरुष मतदाता कितने है ? आपके परिवार का नाम मतदाता सूची में है या नहीं ? अगर है तो सभी के डिटेल सही है या नहीं ? तो आपको मतदाता सूची डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगा।

ये मतदान केंद्र या BLO (booth level officer) के पास उपलब्ध होता है। लेकिन क्या आप जानते है कि हम घर बैठे online matdata suchi download कर सकते है ? अगर नहीं तो चलिए इस पोस्ट में स्टेप by स्टेप आपको बताते है कि pdf फॉर्मेट में voter list download कैसे और कहाँ से कर सकते है।

मतदाता सूची सभी स्टेट की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिसे voters अपनी डिटेल देखने या अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। ये बहुत आसान है और बस दो मिनट में पूरी मतदाता सूची आपके मोबाइल या कंप्यूटर पर आ जायेगा।

वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करें पीडीऍफ़ में ?

अलग – अलग स्टेट की मतदाता सूची डाउनलोड करने की प्रोसेस थोड़ी अलग – अलग हो सकती है। यहाँ आपको दो स्टेट की वोटर लिस्ट डाउनलोड करने की कम्पलीट प्रोसेस बता रहा हूँ। अन्य स्टेट के लिए वेबसाइट लिंक इस पोस्ट में दिया जा रहा है। जिससे आपको कोई परेशानी नहीं होगा।

आप कंप्यूटर और मोबाइल दोनों के द्वारा इसे डाउनलोड कर सकते है। यहाँ आपको एंड्राइड मोबाइल के द्वारा online matdata suchi download करने की जानकारी दे रहा हूँ। वैसे दोनों में same process फॉलो करने है। तो चलिए शुरू करते है –

वोटर लिस्ट छत्तीसगढ़ डाउनलोड कैसे करे ?

अगर आप छत्तीसगढ़ से है और अपने मतदान केंद्र का वोटर लिस्ट डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • स्टेप-1 वोटर लिस्ट वेबसाइट में जाइये – Cg voter list download करने के लिए सबसे पहले यहाँ से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये – voter list cg
  • स्टेप-2 जिला और विधानसभा चुनिए – वेबसाइट ओपन होने के बाद अपना जिला चुने या जिस भी जिले का मतदाता सूची डाउनलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें। फिर उस जिले के अंतर्गत विधानसभा सेलेक्ट करें। इसके बाद मतदान केंद्र की सूची देखें ऑप्शन पर जाइये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
matdata-suchi-download-cg
  • स्टेप-3 वोटर लिस्ट डाउनलोड करें – अगले पेज में आपके द्वारा सेलेक्ट किये हुए विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों की सूची आ जायेगा। यहाँ जिस भी मतदान केंद्र की वोटर लिस्ट डाउनलोड करना चाहते है उस मतदान केंद्र का नाम खोजिये।

मिल जाने पर ऊपर बॉक्स में सबसे पहले दिए गए कोड को भरें फिर मतदान केंद्र के सामने देखें ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। मतदाता सूची पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड होने लगेगा। नीचे स्क्रीनशॉट में अच्छे से स्पष्ट किया गया है –

matdata-suchi-download-cg

देखा कितना आसान है न मतदाता सूची डाउनलोड करना। ये तो हुआ छत्तीसगढ़ का। चलिए आपको एक और राज्य का प्रोसेस बताते है।

वोटर लिस्ट उत्तरप्रदेश डाउनलोड कैसे करे ?

  • स्टेप-1 CEO UttarPradesh की वेबसाइट में जाइये – उत्तर प्रदेश की वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए पहले यहाँ से चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये – Electoral Roll PDF – CEO Uttar Pradesh
  • स्टेप-2 जिला और विधानसभा चुनिए – वेबसाइट ओपन होने के बाद सबसे पहले जिला सेलेक्ट करें। फिर विधानसभा सेलेक्ट कीजिये। उसके बाद show ऑप्शन को सेलेक्ट करें जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
matdata-suchi-download-up
  • स्टेप-3 Electoral Roll सेलेक्ट करें – अगले पेज में सेलेक्ट किये हुए विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों की सूची आ जायेगा। आपको जहाँ का भी मतदाता सूची डाउनलोड करना हो, उसके सामने Electoral Roll को सेलेक्ट कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
matdata-suchi-download-up
  • स्टेप-4 वोटर लिस्ट डाउनलोड करें – इसके बाद आपको CAPTCHA IMAGE मिलेगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरकर View/Download ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। voter list download होने लगेगा –
matdata-suchi-download-up

इस तरह हम बहुत आसानी से up matadata suchi download कर सकते है। इसी तरह अन्य राज्यों का भी लिस्ट डाउनलोड करना बहुत आसान है। चलिए कुछ प्रमुख राज्यों का ऑफिसियल वेबसाइट लिंक देते है, जिससे वोटर लिस्ट डाउनलोड करने में आपको कोई परेशानी ना हो –

  • मध्यप्रदेश वोटर लिस्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड ऑफिसियल वेबसाइट – ceomadhyapradesh.nic.in/Voterlist
  • वोटर लिस्ट गुजरात डाउनलोड – ऑफिसियल डाउनलोड साइट – Electoral Roll
  • हरियाणा की वोटर लिस्ट डाउनलोड – सूची डाउनलोड की वेबसाइट – Electoral Roll – CEO – Haryana
  • राजस्थान की वोटर लिस्ट डाउनलोड – लिस्ट यहाँ से डाउनलोड करे – Electoral Rolls Rajasthan

(ध्यान दें)» ऑनलाइन मतदाता सूची डाउनलोड करने के लिए यहाँ मैंने कुछ प्रमुख राज्यों की ऑफिसियल वेबसाइट लिंक दिया है। अगर आपके राज्य का वेब एड्रेस नहीं है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताएं। तत्काल उन्हें भी इस पोस्ट में अपडेट कर दिया जायेगा। 

सारांश : घर बैठे अपने mobile या कंप्यूटर से 2023 का वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करें, इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी इस पोस्ट में आसान तरीके से बताया गया है। फिर भी वोटर लिस्ट डाउनलोड करने में आपको किसी भी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में निःसंकोच हमें बताएं। आपकी पूरी मदद किया जायेगा। 

एंड्राइड मोबाइल से वोटर लिस्ट डाउनलोड करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा दिया गया है। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

4 thoughts on “2023 का वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन”

    • सर, डाउनलोड लिंक इस पोस्ट में दिया गया है। क्या voter list download करने में आपको किसी तरह की परेशानी आ रहा है ?

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें