मेहँदी लगाने वाला Apps डाउनलोड करे (लेटेस्ट डिज़ाइन)

मेहँदी लगाने वाला Apps डाउनलोड : हाथों में मेहंदी लगाने से खूबसूरती बढ़ जाती है। इसके साथ ही आयुर्वेद के अनुसार इसे हाथों के लिए फायदेमंद माना गया है। मेंहदी लगे खूबसूरत हाथ भला किसे पसंद नहीं होगा। विशेष अवसरों पर लड़कियाँ व महिलाएं हाथों में इसे जरूर लगाती है। मेंहदी लगाना भारतीय संस्कृति की एक पहचान भी है। सभी एक से बढ़कर एक मेंहदी का डिज़ाइन हाथों में लगाना चाहती है। इसलिए इस पोस्ट में आपको mehndi ka design image, video app बताने जा रहे है। अगर आपको मेहँदी लगाना सीखना है तो इन एप्लीकेशन को अपने एंड्राइड मोबाइल में download कर लीजिये।

mehndi-lagana-sikhe-best-design-video-image-app

हाथों में मेंहदी लगाना भी एक कला है। शादियों में दुल्हन के हाथ में मेंहदी लगाने के लिए आर्टिस्ट बुलाये जाते है। अगर आप भी एक सुन्दर mehndi design हाथों में लगाना सीखना चाहते हो तो आप आसानी से सीख सकते है।

इसके लिए अपने एंड्राइड फ़ोन में इन एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। ये बेहतरीन mehndi design image, video app बिलकुल फ्री में उपलब्ध है। तो चलिए जानते है ये एप्प कौन-कौन से है।

मेहँदी लगाने वाला वीडियो एप्प

मेंहदी लगाना सीखने के लिए वीडियो सबसे बेहतर है। इसमें आपको सभी डिज़ाइन स्टेप by स्टेप देखने को मिलेगा। जिससे आप बहुत आसानी से लेटेस्ट हिना डिज़ाइन के साथ हाथों में लगाना सीख सकेंगे। तो चलिए इन apps के बारे में जानते है।

Easy-Mehndi-Design-Videos01.Simple Easy Mehndi Designs Videos Tutorial

मेंहदी लगाना सीखना चाहते है तो Simple Easy Mehndi Designs एप्प आपकी पूरी मदद करेगा। इसमें वीडियो के साथ खास डिज़ाइन बताया गया है। वीडियो के द्वारा आप आप इन सभी डिज़ाइन सीख सकेंगे –

  • हिना मेंहदी
  • arabic
  • दुल्हन मेंहदी
  • indian मेंहदी
  • ईद मेंहदी
  • tatto design
  • wedding & party design

इन सभी की आकर्षक डिज़ाइन सीख सकेंगे। हाथों के साथ-साथ पैर के लिए भी बढ़िया से बढ़िया मेंहदी लगाने का तरीका बताया गया है। इस बेहतरीन एप्प को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।

Get It Now On Google Play

Mehndi-design-Videos02. Mehndi design Videos

इस एप्लीकेशन में भी एक से बढ़कर मेंहदी डिज़ाइन सीखने के लिए आपको मिल जायेगा। हाथ और पैर में लगाने के लिए आकर्षक डिज़ाइन वीडियो के जरिये बताया गया है। इसमें अलग-अलग category में वीडियो को रखा गया है।  जिससे आप आसानी से मनचाहा डिज़ाइन का वीडियो देख सकेंगे।

इस एप्लीकेशन को भी बहुत पसंद किया जाता है। इसे 4.1 रेटिंग और 100,000 – 500,000 डाउनलोड मिले हुए है। मेंहदी लगाना सीखने के लिए यहाँ से आप इस Mehndi design Videos एप्प को डाउनलोड कर सकते है।

Get It Now On Google Play

Mehndi-Video-Tutorial-Free03. Mehndi Video Tutorial Free

ऊपर के दोनों एप्लीकेशन की तरह Mehndi Video Tutorial Free एप्प में भी बेहतरीन वीडियो टुटोरिअल है। इसके माध्यम से आप बेसिक से लेकर प्रोफेशनल डिज़ाइन की मेहंदी लगाना सीख सकेंगे। इन सभी के लिए 100 + वीडियो उपलब्ध है। जो आपको अलग-अलग डिज़ाइन आसान तरीके से सिखायेगा।

दुल्हन मेंहदी, ईद, इंडियन स्टाइल, हिना डिज़ाइन से सजी ये वीडियो टुटोरिअल एप्प को 4.2 रेटिंग मिला हुआ है। इसके आसान और बढ़िया वीडियो टुटोरिअल्स के लिए 100,000 – 500,000 डाउनलोड मिला हुआ है। इस बेहतरीन और फ्री एप्प को आप भी यहाँ से install कर सकते है।

Get It Now On Google Play

ये तीन mehndi design video app आपको प्रोफेशनल तरीके से मेंहदी लगाना सीखा देगा। आप ना सिर्फ खुद के हाथों में अच्छे डिज़ाइन बना सकेंगे बल्कि किसी दुल्हन के हाथों को भी मेंहदी से अच्छी तरह सजा सकेंगे।

मेहँदी लगाने वाला फोटो (Image) एप्प

वीडियो के साथ – साथ मेहंदी लगाने के लिए image एप्प भी है, जो आपको बढ़िया से बढ़िया डिज़ाइन सीखा सकता है। आप इससे भी प्रोफेशनल मेंहदी डिज़ाइन सीख सकते है। तो चलिए जानते है ये एप्प कौन-कौन से है।

Mehndi-Design-Latest01. Mehndi Design Latest

डिज़ाइन को अपने सामने रखकर मेंहदी लगाना सीखना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस एप्प में आकर्षक और लेटेस्ट डिज़ाइन की image दिया गया है। जिसमे हिना डिज़ाइन, दुल्हन मेंहदी के साथ ईद जैसे मौके पर मेंहदी लगाने के लिए बढ़िया डिज़ाइन दिया गया है।

Mehndi Design Latest app दिए गए photo डिज़ाइन को आप सेव भी कर सकते है। आप अपने फ्रेंड को शेयर करके उन्हें भी मेंहदी लगाना सीखने में मदद कर सकते है।

4.2 रेटिंग के साथ 500,000 – 1,000,000 डाउनलोड ये बताता है कि ये कितना बेहतरीन एप्लीकेशन है। आप भी बिलकुल फ्री में इस एप्प को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।

Get It Now On Google Play

Mehndi-Designs-All-Types02. Mehndi Designs All Types

ये एप्प एक मेंहदी बुक की तरह है। एक बार जिस डिज़ाइन को आपने डाउनलोड कर लिया फिर उसे offline देख सकते है। indian, arabic, iraq, oman, UAE जैसे देशों की mehndi design image दिया गया है। जिससे आप एक प्रोफेशनल डिज़ाइन सीख सकते है।

हाथ और पैर के लिए आकर्षक डिज़ाइन जो सबको बेहद पसंद आएगा। image के द्वारा मेंहदी लगाना सीखने के लिए ये भी best rated एप्लीकेशन है। आप यहाँ से इसे डाउनलोड कर सकते है।

Get It Now On Google Play

Best-Mehndi-Designs03. Best Mehndi Designs

इस एप्लीकेशन में भी कुछ new डिज़ाइन मिलेंगे। हिना, wedding डिज़ाइन तो मिलेंगे ही, इसके साथ ही rounded मेंहदी, करवा चौथ मेंहदी, सावन मेंहदी, flower, tatto डिज़ाइन की बेहतरीन image collection मिलेगा। सभी डिज़ाइन आपको HD quality में मिलेंगे।

किसी भी डिज़ाइन को आप सेव कर सकते है। अपने फ्रेंड को शेयर कर सकते है। तो देर किस बात की। इस बेहतरीन mehndi design image app को यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये।

Get It Now On Google Play

Finger-Mehndi-designs04. Mehndi Design Latest

ये एप्लीकेशन उन सभी से अलग है। क्योंकि इसमें आपके ऊँगली के लिए बेहतरीन मेंहदी डिज़ाइन मिलेंगे। हाथ और पैर के डिज़ाइन तो उन सभी एप्प में मिलेंगे। इसमें सिर्फ ऊँगली को सजाने के लिए बढ़िया से बढ़िया डिज़ाइन दिया गया है। इसमें दिए गए सभी इमेज HD quality में मिलेंगे।

4.4 रेटिंग के साथ इस Finger Mehndi को 100,000 – 500,000 डाउनलोड मिल चुका है। ऊँगली पर आकर्षक मेंहदी डिज़ाइन सीखना है तो इस एप्लीकेशन को आप भी यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये।

Get It Now On Google Play

इस पोस्ट में आपको मेहँदी लगाने वाला video & image Apps डाउनलोड करने के बारे में बताया है। इसमें बेहतरीन और लेटेस्ट डिज़ाइन के साथ-साथ ढेर सारे फीचर है। जिससे आप आसानी से प्रोफेशनल मेंहदी लगाना सीख सकेंगे।

टॉप एजुकेशनल ऐप्स की लिस्ट

आप स्टूडेंट, टीचर या पैरेंट्स हो तो ये एजुकेशन ऐप्स आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है। एक बार चेक जरूर कीजिये –

  1. UPSC, SSC, Bank PO, Railway की तैयारी के लिए 5 GK Apps 
  2. 5 फ्री ऑफलाइन English to Hindi Dictionary Android Apps 
  3. CGPSC Exam की Online तैयारी के लिए टॉप स्टडी Apps [All Subject]
  4. Competition Exams के लिए 10 Best GK Tricks Apps
  5. घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे ?

मुझे उम्मीद है ये मेहँदी लगाने वाला Apps की जानकारी आपके लिए उपयोगी रहा होगा। अगर किसी एप्प को डाउनलोड करने में कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हो। 

मेंहदी लगाना सीखने के लिए ये बेस्ट & फ्री mehndi का design video & image app आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें