माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे

माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे : माइग्रेशन प्रमाण पत्र की जरुरत तब होती है जब एक बोर्ड / यूनिवर्सिटी से दूसरे बोर्ड / यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना हो। माइग्रेशन सर्टिफिकेट लेने के लिए एक निर्धारित फॉर्म fillup करके सबमिट करना होता है।

इसके बाद एक निश्चित समय में आपको सर्टिफिकेट मिल जाता है। लेकिन अगर आप सीबीएसई स्कूल में 10th या 12th क्लास की  पढ़ाई किये है, तो आप migration certificate online download कर सकते है।

लेकिन बहुत लोगो को पता नहीं होता कि माइग्रेशन सर्टिफिकेट क्या होता है इसे ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ? तो चलिए इस पोस्ट में migration certificate कैसे निकाले इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी प्रदान करते है।

migration-certificate-online-download

माइग्रेशन प्रमाण पत्र क्या है ?

किसी एक बोर्ड या यूनिवर्सिटी से दूसरे बोर्ड या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट की जरुरत पड़ती है। ये एक तरह से बोर्ड या यूनिवर्सिटी का अनापत्ति प्रमाण पत्र कहा जा सकता है कि आपके दूसरे बोर्ड या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। 

माइग्रेशन भी अलग अलग अलग तरह का होता है। जैसे –

  • इंटर कॉलेज माइग्रेशन और इंटर यूनिवर्सिटी माइग्रेशन। यहाँ इंटर कॉलेज माइग्रेशन में एक कोर्स से दूसरे कोर्स में जाने के लिए होता है।
  • वही इंटर यूनिवर्सिटी माइग्रेशन में एक यूनिवर्सिटी से दूसरे यूनिवर्सिटी में जाने के लिए होता है। कॉलेज के नियमावली के अनुसार ही ये सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। 

माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किये जा सकते है। ध्यान रहे कि सभी बोर्ड या यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं। 

इस पोस्ट में माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का ऐसा तरीका बताने जा रहा हूँ, जिससे आप मोबाइल पर ही सर्टिफिकेट डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकेंगे। तो चलिए जानते है how to get migration certificate online ?

माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे निकाले ऑनलाइन ?

फ्रेंड्स, Migration certificate online download करने का आसान तरीका है – Digilocker. सबसे पहले आपको डिजिलॉकर में अकाउंट बनाना होगा। ये बहुत आसान है और इसमें बस 5 मिनट लगेगा। 

स्टेप-1 तो चलिए पहले डिजिलॉकर में अपना अकाउंट बना लीजिये। इसकी स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी इस पोस्ट में बताया गया है। आप इसे पढ़कर पहले अपना अकाउंट बना लीजिये फिर आगे की स्टेप फॉलो कीजिये। इसे पढ़ें » डिजिलॉकर अकाउंट / आई डी कैसे बनाये सिंपल तरीका।

मुझे उम्मीद है कि डिजिलॉकर अकाउंट बनाने में आपको कोई परेशानी नहीं हुआ होगा। अगर कोई परेशानी आये तो बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताइये। हम आपकी पूरी मदद करेंगे। 

स्टेप-2 अकाउंट बनाने के बाद अपने मोबाइल में डिजिलॉकर एप्प को ओपन करके लॉगिन कीजिये। लॉगिन होने पर डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा। यहाँ Issued डॉक्यूमेंट show करेगा। इसमें आपको Get More Now ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

migration-certificate-online-download

स्टेप-3 इसके बाद अलग – अलग partener की लिस्ट आएगा। यहाँ आपको Central Board Of Secondary Education Delhi को सेलेक्ट करना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

migration-certificate-online-download

स्टेप-4 अब जिस class का migration certificate download करना होगा उसे सेलेक्ट कीजिये। जैसे 10th का download करना हो तो Class X Migration Certificate ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। 

migration-certificate-online-download

स्टेप-5 इसके बाद पहले वर्ष लिखें। यानि किस वर्ष आप 10th पास हुए थे। फिर ध्यान से रोल नंबर भरें। इसके बाद छोटे से बॉक्स में चेक मार्क लगा दें और Get Document ऑप्शन पर जाइये। स्क्रीनशॉट में भी प्रोसेस आप देख सकते है –

migration-certificate-online-download

स्टेप-6 जैसे ही पूरी डिटेल भरकर Get Document करेंगे, migration certificate आपके डिजिलॉकर अकाउंट में सेव हो जायेगा। इसे ओपन या डाउनलोड करने के लिए ISSUED सेक्शन में जाइये। डॉक्यूमेंट के सामने तीन लाइन पर टैप कीजिये। इसके बाद View या Download ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

migration-certificate-online-download

स्टेप-7 जैसे ही View या Download ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, migration certificate open हो जायेगा। यहाँ Digilocker Verified सर्टिफिकेट आप देख सकते है। 

migration-certificate-online-download

इस तरह डिजिलॉकर से Migration certificate online download कर सकते है। इसके बाद सर्टिफिकेट प्रिंट करके डॉक्यूमेंट के साथ सबमिट कर सकते है।

MP Board Migration Certificate Download – माइग्रेशन प्रमाण पत्र mp

अगर आप मध्यप्रदेश से है तो सरकार की रुक जाना नहीं योजना के तहत अपना माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हो। MP govt. ने कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के लिए ये योजना शुरू किया है। इसके लिए यहाँ से वेबसाइट पर जाइये – mpbse.mponline.gov.in

इसके बाद अपना रोल नंबर एंटर करके लॉगिन कीजिये। इसके बाद निर्धारित स्टेप को फॉलो करके ऑनलाइन अपना माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है। 

ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये –

  1. गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता करे दो मिनट में
  2. किस किस ATM में पैसा है Check करे mobile से
  3. बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज करने का आसान तरीका 
  4. ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करे अपने मोबाइल से 
  5. Vehicle RC Book Online Download करे अपने मोबाइल से

So फ्रेंड्स, देखा आपने, CBSE migration certificate online download करने का तरीका कितना आसान है। मुझे उम्मीद है कि migration certificate कैसे निकाले ये आप अच्छी तरह समझ गए होंगे। अगर किसी भी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स आपके लिए ही है। 

माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे, इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो नीचे शेयर बटन के द्वारा इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

65 thoughts on “माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे”

  1. Sir maine haryana university me admission liya or mp university se migration online liya ab collage wale bol rahe mujhe original migration chaiye to kya y original nhi hai jabki mp university m bola gaya online he milta h aaj kal
    Plz suggest kya karu

    Reply
    • आभा जी, आप उस माइग्रेशन पर यूनिवर्सिटी से ओरिजिनल sign करवा लें। शायद इसके बाद दिक्कत नहीं होगी। एक बाद हरियाणा यूनिवर्सिटी से पूछ भी लेना।

      Reply
  2. मेरा लड़का cbse से कक्षा 8 पास करने के बाद mp बोर्ड कक्षा 9 में जाना चाहता है, क्या माइग्रेशन प्रमाण पत्र लगेगा? यदि हां तो cbse से कक्षा 8 पास का माइग्रेशन प्रमाण पत्र लेने की क्या प्रक्रिया है? क्या आंनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है यदि हां तो क्या प्रक्रिया है? कृपया बताने का कण्ट करें।

    Reply
    • नहीं लगेगा सर, बोर्ड एग्जाम जैसे 10 वीं 12 वीं के बाद लगता है।

      Reply
    • अस्मिता, किस कॉलेज का चाहिए आपको ? डिजिलॉकर में जो यूनिवर्सिटी लिस्टेड है केवल उन्ही का हम ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। अगर आपके कॉलेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन माइग्रेशन की सुविधा होगी तब आप उसे डाउनलोड कर सकते है।

      Reply
      • आप सीबीएसई क्लास का माइग्रेशन चाहते है तब यहाँ बताये गए प्रोसेस के अनुसार डाउनलोड कर सकते है।

        Reply
    • मुकेश आप अगर आपका स्कूल लिस्ट में होगा तब आप निकाल सकते हो। क्या आपने चेक किया है ?

      Reply
  3. Sir mene dusri university me admission kliye migration certificate liya tha lakin ab maine usi university se Msc1st year kiya but enrollment no k karan result rok diya hai kya kru

    Reply
    • अनिल, इसका solution यूनिवर्सिटी में ही हो सकता है। आप यूनिवर्सिटी प्रबंधन से बात कीजिये।

      Reply
  4. Hello Sir main up board se hoon mujhe migration certificate chaiye main jhansi se hoon main haryana college main admission liya hain upmsp ka phone number nahi lagta hain

    Reply
  5. Sir maine 2017 me ek govt college me admission liya bsc me or tc submit ki but mai fail hua or maine college leave kiya 2018 me or tc nhi nikalvai . 2020-21 me mane d pharma me admission liya muche apne college me tc jma krni h mai up board se hu mai tc kon se college se prapt kru jha se bsc kar rha tha ya jha se 12th pas kiya mane 12th govt school se pas kia h please help kre

    Reply
    • MP bord calss12 pass Kiya hai Mera maigreson gum Gaya hai to mere ko dusra Prato Lena hai mai calss12 2020 me pass Kiya hau

      Reply
        • Mp board Sir Mera calss12 pass Kiya hau2020me to mera maigreson gum Gaya hai to mere ko dusra prati dene ki krapa kare

          Reply
          • महेंद्र आप इस पोस्ट में दिए गए डुप्लीकेट माइग्रेशन अप्लाई लिंक को ओपन करें। इसके बाद डिटेल सेलेक्ट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

  6. Sir मेरा माइग्रेशन सर्टिफिकेट खो गया है मुझे दोबारा केसे मिलेगा, मैं cbse bord से 12th पास हूँ

    Reply
    • आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। पहले डिजिलॉकर अकाउंट बनाइये उसके बाद बहुत ही आसानी आपका माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा।

      Reply
        • सर क्या आप सीबीएसई कक्षा का माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते है ?

          Reply
    • Nilesh, वर्तमान में ये सुविधा सीबीएसई के लिए ही उपलब्ध है।

      Reply
    • नीलेश आपको स्कूल में मिल जायेगा। अपने प्रिंसिपल से मिलिए। वो ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करके आपको दे देंगे।

      Reply
  7. Sir mera awadh university se b.a . b.ed
    Ka migration lena humne 2019 me online bhi kiya tha but unki abhi tk koi news nhi mili.meri job lagne wali h.aur university band h.hum kya kre please reply sir..

    Reply
    • Antima, अगर awadh university ऑनलाइन माइग्रेशन सर्टिफिकेट की सुविधा प्रदान करती है तब आप इसे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। अगर नहीं तब आपको ऑफलाइन अप्लाई करना पड़ेगा। आप यूनिवर्सिटी के किसी प्रोसेफेसर से इसके बारे में जरूर पूछिए।

      Reply
    • पुष्पेंद्र, इस पोस्ट में अच्छे से बताया गया है कि mp bord का migration के लिए क्या करना है। प्लीज आप एक बार अच्छे से पढ़ें।

      Reply
    • राजेश जी, अभी राजस्थान का उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसलिए आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

      Reply
  8. Sir, kya m apna 10ka cbse ka migration certificate download kr sakti hu kya ye document school m chal jayega mujhe MP board m admission lena tha please sir reply jarur karna

    Reply
    • हाँ विपुल, आप बहुत आसानी से सीबीएसई का माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हो। कुछ प्रॉब्लम आये तो हमें बताना ok.

      Reply
  9. Kya sir up board me online migration certificate download karne ka koi upay nahi hai agar ho to plz bataye sir

    Reply
    • उमेश, अभी तक ऑनलाइन सुविधा नहीं दिया गया है। जैसे ही आएगा यहाँ अपडेट किया जायेगा।

      Reply
    • सर, cgbse ने अभी तक पब्लिक के ऑनलाइन सुविधा नहीं दिया है। आप स्कूल में निर्धारित फ़ीस जमा करके निकलवा सकते हो।

      Reply
    • अभी इसका ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हो पाया है। आपको मैनुअल आवेदन देना पड़ेगा।

      Reply
    • सर, इसके लिए आपको निर्धारित फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा। अभी ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें