MyAndroidCity » टिप्स & ट्रिक्स » गैलरी से डिलीट हुए फोटो कैसे लाये वापस

गैलरी से डिलीट हुए फोटो कैसे लाये वापस

गैलरी से डिलीट हुए फोटो कैसे लाये वापस Gallery Se Delete Photo Kaise Laye Wapas : इस पोस्ट में जानेंगे कि फॉर्मेट मोबाइल से पुरानी फोटो कैसे रिकवर करे। हमारे mobile में बहुत सारे images होते है, जो हमारे लिए बेहद important होता है। इसमें अपने family, friends के साथ बिताई गई सुनहरे पल कैद होते है। ऐसे में ये मीठी यादें कोई वायरस की वजह से या अनजाने में हमसे ही delete हो जाये तो बेहद तकलीफ़देह हो सकता है।

मोबाइल से फोटो डिलीट हो जाए तो हमारे सामने ये समस्या होती है कि उस डिलीट हुए फोटो को वापस कैसे लाये ? अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ हो तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े। इसमें हम आपको बताएँगे कि फोटो रिकवरी एप्प डाउनलोड करके गैलरी से डिलीट हुए फोटो कैसे लाये ?

गैलरी के फोटो डिलीट होने पर क्या करें ? अगर किसी भी वजह से हमारे फ़ोन गैलरी से फोटो डिलीट हो जाये तो उसे रिकवर कर सकते है –

  • इसके लिए हम चाहे तो सॉफ्टवेयर के द्वारा अपने कंप्यूटर से photo recover करे या अपने एंड्राइड फ़ोन से।
  • विंडो के लिए बहुत से फ्री & paid सॉफ्टवेयर मिल जायेंगे।
  • लेकिन इस आर्टिकल में आपको android मोबाइल के द्वारा Deleted photo को दुबारा वापस कैसे पाए इसकी जानकारी दूंगा। तो चलिए शुरू करते है।

गैलरी से डिलीट हुए फोटो वापस कैसे लाये ?

किसी भी मोबाइल से डिलीट या रिमूव हो चुके फोटो को रिकवर करने के लिए दो तरीका है –

  • पहला मोबाइल के द्वारा डिलीट फोटो रिकवरी एप्प से। 
  • दूसरा कंप्यूटर पर रिकवरी सॉफ्टवेयर के द्वारा।

चलिए सबसे पहले जानते है बेस्ट फोटो रिकवर एप्प के बारे में। 

गैलरी से डिलीट हुए फोटो को रिकवर करने के लिए ढेर सारे एंड्राइड डिलीट फोटो रिकवरी एप्प उपलब्ध है। यहाँ आपको कुछ बेस्ट और सिलेक्टेड ऐप्स के बारे में बताएँगे –

स्टेप-1 DiskDigger एप्प इनस्टॉल करें

सबसे पहले जिस एंड्राइड मोबाइल से फोटो डिलीट हुआ है, उसमे एक app डाउनलोड करे। जिसका नाम है – DiskDigger photo recovery. इसका download लिंक नीचे दिया गया है, जहाँ से आप आसानी से इसे डाउनलोड कर पाएंगे।

स्टेप-2 गैलरी की फोटो स्कैन करें

इसके बाद इसे ओपन कीजिये। ओपन करने पर एक ऑप्शन आएगा – START BASIC PHOTO SCAN, इस पर Tap कीजिये।

disk-digger-photo-recovery

स्टेप-3 Recovery ऑप्शन को सेलेक्ट करें

अब ये एप्लीकेशन स्कैन करना शुरू करेगा। इसमें कुछ टाइम लगेंगे। स्कैन कम्पलीट होने के बाद जितने भी फोटो recover हुए है उसकी लिस्ट आ जायेगा। इसमें जिस भी फोटो को आपको वापस लाना है, उसे सेलेक्ट कीजिये और ऊपर Recover ऑप्शन पर Tap करें।

disk-digger-photo-recovery

स्टेप-4 डिलीट हुए फोटो वापस लाये

फोटो को रिकवर करने के लिए आपको विकल्प मिलेंगे। आप अपने अनुसार ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है। फोटो को SD Card में सेव करने के लिए सेकंड ऑप्शन Custom Location सेलेक्ट कीजिये।

disk-digger-photo-recovery

इस तरह आपके एंड्राइड मोबाइल से डिलीट हुआ फोटो वापस sd कार्ड में सेव हो जायेगा। जिसे आप File Manager में जाकर देख सकते है।

DigDeep एप्प के द्वारा डिलीट हुए फोटो रिकवर कैसे करें ?

स्टेप-1 Image Recovery App Download करें

DiskDigger photo recovery App के अलावा और भी एप्प है जो deleted image/photo को वापस ला सकता है, ऐसे ही इस एप्प का नाम है – DigDeep Image Recovery. चलिए पहले यहाँ से इसे डाउनलोड कर लीजिये। 

स्टेप-2 डिलीट फोटो को स्कैन करें

डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कीजिये। जैसे ही ओपन करेंगे ये ऑटोमैटिक स्कैन करना स्टार्ट कर देगा और डिलीट हुए फोटो आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जायेगा।

स्टेप-3 डिलीट हुए फोटो को रिकवर करें

आप जिस भी फोटो को वापस लाना यानि recover करना चाहते है उसे सेलेक्ट करके नीचे Restore पर Tap कर दें।

digdeep-image-recovery

Deleted Photo Recovery App से फोटो वापस लाये

इस एप्प के द्वारा अपने मोबाइल की गैलरी से डिलीट हुए फोटो को वापस लाने के लिए नीचे बताये जा रहे स्टेप को फॉलो करें –

स्टेप-1 रिकवरी एप्प को डाउनलोड करें

ये भी काफी अच्छी एप्लीकेशन है जो delete photo wapas लाने में आपकी मदद करेगा। इसका नाम है – Deleted Photo Recovery. पहले इसे यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये।

स्टेप-2 मोबाइल की गैलरी को स्कैन करें

डाउनलोड करने के बाद Deleted Photo Recovery एप्प को ओपन कीजिये। ओपन करने पर ये भी ऑटोमैटिक आपके फ़ोन को स्कैन करना स्टार्ट कर देगा। स्कैन कम्पलीट होने के बाद  डिलीट हुए फोटो स्क्रीन पर आ जायेगा।

स्टेप-3 डिलीट हुए फोटो को रिकवर करें

इसमें से आप जिस भी फोटो को recover करना चाहते है उसे सेलेक्ट करके नीचे Restore पर Tap कर दें।

deleted-photo-recovery

सभी रिस्टोर हुए फोटो को फाइल मैनेजर में जाकर देख सकते है। इस पोस्ट में फोटो रिकवर करने के लिए 3 apps की जानकारी दिया हूँ, इसके अलावा अपने जरुरत के अनुसार आप paid एंड्राइड apps भी purchase कर सकते है। जो image recover करने में फ्री एप्प से अच्छा result देगा। 

सॉफ्टवेयर के द्वारा फॉर्मेट मोबाइल से पुरानी फोटो कैसे रिकवर करे ?

अगर आप कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के द्वारा अपने डिलीट फोटो को वापस लाना चाहते है तो इसके लिए भी ढेर सारे सॉफ्टवेयर उपलब्ध है। इनमे से दो बेहतरीन और फ्री सॉफ्टवेयर ये है –

1. EaseUS MobiSaver For Android

  • अगर इस पोस्ट में बताये गए delete photo को वापस लाने वाला apps से आपके सारे फोटो वापस नहीं मिलते तो आपको कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद लेनी चाहिए।
  • इस सॉफ्टवेयर को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हो – EaseUS MobiSaver for Android

2. Recuva

  • इसके अलावा फोटो रिकवर करने के लिए एक और window software है जिसका नाम है Recuva.
  • इसे यहाँ से डाउनलोड करके अपने मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट कर लीजिये। फिर deep scan करके फोटो रिकवर कर सकते है – Download Recuva

#ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये -:

चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे [Best Suggetion]

पैटर्न लॉक कैसे तोड़े चुटकी में 100% Working [ All Mobiles ]

गूगल मैप पर अपने घर या दुकान का पता कैसे डाले मोबाइल से

एंड्राइड फ़ोन से वीडियो कॉल करने का 3 बेस्ट तरीका

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

प्रश्न – रिकवरी सॉफ्टवेयर के लिए क्या क्या लगेगा ?

इसके लिए आपके पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप होना चाहिए। इसके साथ ही एक डाटा केबल लगेगा। जिसके द्वारा मोबाइल को PC में कनेक्ट किया जायेगा।

प्रश्न – क्या ये रिकवरी सॉफ्टवेयर फ्री है ?

हाँ, इस आर्टिकल में बताये गए दोनों सॉफ्टवेयर फ्री है। इसके साथ ही बहुत से पेड softwares भी मार्किट में उपलब्ध है।

प्रश्न – फॉर्मेट मोबाइल से पुरानी फोटो कैसे रिकवर करे ?

अगर आपने अपना मोबाइल रिसेट या फॉर्मेट कर दिया है और आपके मोबाइल में स्टोर सभी फोटो डिलीट हो गए। ऐसे कंडीशन में रिकवरी सॉफ्टवेयर से बेहतर रिजल्ट मिलने की उम्मीद है। सबसे पहले आप ऊपर बताये गए फोटो वापस लाने वाला apps को try कीजिये। अगर उससे फोटो रिकवर ना हो तो रिकवरी सॉफ्टवेयर का यूज़ कीजिये।

प्रश्न – फोन रिसेट करने के बाद फोटो वापस कैसे लाये ?

अगर आपने बिना बैकअप लिए अपना फोन रिसेट कर दिया है जिसके कारण मोबाइल में स्टोर सभी फोटो डिलीट हो गए है तब आपको इस आर्टिकल में बताये गए तरीके को Try करना चाहिए। यानि फोटो रिकवरी एप्प और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें।

सारांश :

इस पोस्ट में गैलरी से डिलीट हुए फोटो कैसे लाये वापस, इसकी जानकारी आपको आसान तरीक़े से बताने की कोशिश किया है। फिर भी इससे related किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो या आपके मन में कोई सवाल हो तो बेझिझक कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है कि फॉर्मेट मोबाइल से पुरानी फोटो कैसे रिकवर करे इसके बारे में जानकारी आपको अच्छा लगा होगा। So इस पोस्ट को शेयर करके दूसरों का भी मदद कर सकते है। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

141 thoughts on “गैलरी से डिलीट हुए फोटो कैसे लाये वापस”

  1. सर my अपने mobile ka पैटर्न भूल गया था ,सर मैंने mobile Gatti se Eresing कर दिया Hai सर मैंने तीनों बटन एक साथ दबा दिया tha sabhi photos our videos delete ho Gaye Hai सर kaise milega.. सर please help me सर kuchh important photos bhi Hai our videos bhi

    प्रतिक्रिया
  2. सर मेरा फोन oppo f3 plus one है नवम्बर 2020 से लेकर फरवरी 2021 तक फोटो गैलरी से जोकि 60 दिन की अवधि का समय रहता है restore करने का वो सब फोटो व स्क्रिनसोट डिलट हो गए है पहले ध्यान नही दिया था कि 60 दिन की अवधि का समय रहता है और ना ही बैकअप लिया गया और नाही गूगल फोटो पर बैकअप लिया गया ।क्या कुछ हो सकता है सर प्लीज बहुत जरूरी है हैल्प किजिये बहुत ही आवश्यक है ।फोटो ना मिलने की वजह से बहुत ही तनाव की स्थिति मै हूँ plz बहुत आशा है आपसे…..

    प्रतिक्रिया
    • पंकज, अगर वो बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट फोटो है तब आप किसी बैकअप सर्विस का उपयोग करें। आपके सिटी में किसी अच्छे शॉप में जाइये। वहां आपके फोटो को रिकवर करके दे देंगे। हाँ आपसे कुछ चार्ज जरूर लेंगे। क्योंकि जो रिकवर सॉफ्टवेयर है वो बहुत मंहगे आते है। अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आप इस फ्री सॉफ्टवेयर से भी try कर सकते हो – Recuva

      प्रतिक्रिया
      • सर मेरे पास लैपटॉप है आप मुझे बताये क्या और कैसे करना है बहुत बहुत खास है वो फोटो plz sir reqst h recuva और अन्य software को यूज करने की जानकारी दिजिये मेरा नाही फारमैट हुआ है और नाही सारा डाटा डिलिट हुआ है बस जो चाहिये 60 दिन की अवधि से अधिक समय बीत गया है ।

        प्रतिक्रिया
    • बिना कंप्यूटर के आपको रिकवरी एप्प का यूज़ करना पड़ेगा जो इस पोस्ट में हमने बताया है। अगर इससे आपकी सभी फोटो रिकवर नहीं हो रहे है तब आपको कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का यूज़ करना चाहिए।

      प्रतिक्रिया
    • शशांक आप हमें ईमेल पर या यहाँ कमेंट बॉक्स में अपनी प्रॉब्लम बता सकते है। हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे। लेकिन सॉरी यार हम पर्सनल इनफार्मेशन शेयर नहीं कर सकते।

      प्रतिक्रिया
  3. Sir मेरा मोबाइल चोरी हो गया था भगवान की कृपा से एक साल बाद वापस मिल गया है पर चोर ने मोबाइल को रिसेट कर दिया है क्या मेरे फोटो वापस आ सकते है

    Please help and support

    प्रतिक्रिया
    • हाँ हो सकता है सर, इस पोस्ट में बताये गए सॉफ्टवेयर का यूज़ करके देखिये। पेड सॉफ्टवेयर ज्यादा अच्छा रिजल्ट देगा। पहले इसका ट्रायल देखना फिर रिजल्ट अच्छा मिले तो ही paid लेना।

      प्रतिक्रिया
  4. Sir मेरी प्रोब्लम कुछ उल्टी हो गयी ह यहां तो फ़ोटो को अगर गेलेरी से डिलीट कर दु तो 10 मिंट में वापस आ जाटी है मैं बहुत परेशान हो गया plzz बताओ जो वापस ना आये

    प्रतिक्रिया
    • सर, इस पोस्ट में जो फ्री फोटो रिकवरी अप्प बताया गया है उसे try कीजिये। अगर इससे फोटो रिकवर ना हो तो फ्री या पेड विंडो सॉफ्टवेयर के द्वारा रिकवर करना पड़ेगा। या आप नजदीकी कंप्यूटर शॉप में जाकर (जहां रिकवर करने की सर्विस हो) भी रिकवर करवा सकते है।

      प्रतिक्रिया
    • हाँ सर, ये फ्री रिकवरी apps है इसलिए। अगर आप और अच्छा रिजल्ट चाहते है तो प्रीमियम वर्शन purchase कर लीजिये या कम्प्यूटर के ढेर सारे रिकवरी सॉफ्टवेयर आते है उसे try कीजिये।

      प्रतिक्रिया
    • सर, आप उस एप्लीकेशन को App लिस्ट में जाकर देखिये। या फिर प्ले स्टोर पर जाकर उस App को सर्च कीजिये। अगर आपने uninstall नहीं किया रहा होगा तो जरूर मिलेगा। फिर फोटो देख सकते है।

      प्रतिक्रिया
    • सर, अगर आपने व्हाट्सप्प पर बैकअप सेटिंग किये रहे होंगे तो वापस आ सकता है। इसके लिए पहले व्हाट्सअप को अनइंस्टाल करके इनस्टॉल कीजिये फिर एक्टिवेशन प्रोसेस में बैकअप का विकल्प आएगा। इससे आपका फोटो फिर से चैट बॉक्स में आ जायेगा। लेकिन ध्यान रखें कि अगर बैकअप हुआ होगा तभी वापस आएगा।

      प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें