मोबाइल का कचरा साफ करने वाला ऐप्स फ्री में

मोबाइल का कचरा साफ करने वाला ऐप्स डाउनलोड करे : प्ले स्टोर पर ढेर सारे mobile saaf karne wala apps उपलब्ध है। हम अपने एंड्राइड मोबाइल में हम ढेर सारे एप्लीकेशन और गेम्स इनस्टॉल किये होते है। ये apps आपके फ़ोन मेमोरी में cache फाइल create करता है। जिसे समय – समय पर हटाते रहना चाहिए।

इसे मेनुअली सेटिंग में जाकर भी हटा सकते है।लेकिन आपके काम को और आसान बनाने के लिए आज एक से बढ़कर एक फोन साफ करने का एप्स उपलब्ध है। बस एक क्लिक में सभी unwanted फाइल remove हो जायेंगे। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बेस्ट kachra saaf karne wala apps के बारे में बताते है।

आपने ध्यान दिया होगा कि धीरे-धीरे आपके मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज बढ़ती जाती है, जबकि आपने कोई नया एप्प इनस्टॉल भी नहीं किये है। इसका कारण है cache file का जमा होना। इसे आप कचरा साफ करने वाला ऐप्स की मदद से बस एक क्लिक में हटा सकते है।

मोबाइल साफ करने वाला ऐप्स – 5 Mobile Saaf Karne Wala Apps

गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारे phone saaf karne wala apps उपलब्ध है। लेकिन इस पोस्ट में आपको 5 ऐसे एप्लीकेशन की जानकारी दूंगा, जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। तो चलिए जानते है कि बेस्ट मोबाइल को साफ़ करने वाला अप्प्स कौन – कौन से है।

1. Super Clean – Master of Cleaner

ये टॉप junk cleaner android app है। पहले ये सिर्फ cache फाइल clean करता था, लेकिन अब इसमें ढेर सारे नए फीचर्स आ गए है। अब इसमें antivirus, wi fi security, mobile booster, photo vault के साथ बैटरी saver  जैसी उपयोगी फीचर्स मिलने लगे है।

इसकी रेटिंग 4.7 है और अब तक इसे 500,000,000+ डाउनलोड मिल चुके है। इससे पता लगता है कि ये कितना बेहतरीन मोबाइल को साफ़ करने वाला एप्प है। आप भी इसे यहाँ से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

Super-Clean

2. Cache Cleaner Super clear cache

टॉप 5 मोबाइल का कचरा साफ करने वाला ऐप्स की लिस्ट में Cache Cleaner भी शामिल है। इसमें हमें  phone & memory boost, junk file cleaner, network boost के साथ बेहतरीन फीचर्स मिलते है। इस एप्प पर मोबाइल साफ़ करने के लिए स्मार्ट फीचर्स मिलते है।

इसकी रेटिंग 4.4 और इनस्टॉल संख्या 10,000+ है। जिससे पता लगता है कि ये एप्प कितना पॉपुलर है। इस phone साफ़ करने का app को यहाँ से download कर सकते है।

Cache-Cleaner-Super

3. Super Phone Cleaner

कचरा साफ़ करने वाला ऐप्स की टॉप लिस्ट में super speed cleaner भी आता है। इसमें clean junk file, free up ram, optimize memory, private app lock जैसे सुविधा मिलता है। इसके साथ ही antivirus, CPU cooler, app manager जैसी सुविधा भी दे दिया गया है।

इस मोबाइल को साफ़ करने वाला एप्प की रेटिंग 4.7 है और इनस्टॉल संख्या 10,000,000+ है। जिससे पता लगता है कि ये भी किसी दूसरे क्लीनर एप्प से कम नहीं है। आप चाहे तो इस एप्प को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।

Mobile-Ka-Kachra-Saaf-Karne-Wala-Apps-Download

4. GO Speed (Clean Boost Free)

GOMO की तरफ से develope किया गया GO Speed एप्प में भी खास फीचर्स दिए गए है। junk file cleaner, memory booster, auto start manager, notification toggle जैसे उपयोगी सुविधा मिलेगा। इसके साथ ही app lock और app manager का ऑप्शन मिलता है।

इसे 4.6 की रेटिंग और 10,000,000+ डाउनलोड मिले हुए है। अपने मोबाइल का कचरा साफ़ करने के लिए इस एप्प को यहाँ से फ्री में डाउनलोड कर सकते हो।

5. iClean – Booster, Super Virus Cleaner

हमारे टॉप 5 मोबाइल का कचरा साफ करने वाला ऐप्स की लिस्ट में Super Speed द्वारा बनाया गया iClean app भी है। इसमें one tap phone cleaner, memory storadge cleaner, junk file cleaner की सुविधा तो मिलता है। इसके साथ ही antivirus की सुविधा भी दिया गया है।

इस फोन साफ करने वाला ऐप को 4.6 रेटिंग और इनस्टॉल संख्या 100,000,000+ है। इसके इनस्टॉल संख्या को देखकर आप पता लगा सकते है कि ये कितना पॉपुलर क्लीनर एप्प है। यहाँ से आप भी इसे डाउनलोड कर सकते है।

iClean

सारांश – इस पोस्ट में टॉप 5 मोबाइल को साफ़ करने वाला ऐप्स की जानकारी दिया गया है। जिसे सबसे ज्यादा उपयोग और पसंद किया जा रहा है। अगर किसी कचरा साफ़ करने वाला एप्प को डाउनलोड करने में आपको परेशानी आये या एप्प से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

अगर आपको ये मोबाइल साफ करने का एप्स की जानकारी पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। इस साइट पर एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित ऐसी ही उपयोगी जानकारी पोस्ट किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

1 thought on “मोबाइल का कचरा साफ करने वाला ऐप्स फ्री में”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें