एंड्राइड मोबाइल को टीवी से कैसे कनेक्ट करें

एंड्राइड मोबाइल को टीवी से कैसे कनेक्ट करें Mobile ko tv se kaise connect kare : यहां हम जानेंगे कि अपने samart LED TV और non smart यानि normal tv को अपने मोबाइल से कनेक्ट कैसे करते है ? इसके लिए क्या क्या तरीका है। यहाँ हम आपको Mobile को tv से connect करने वाला app भी बताएँगे जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकेंगे। आज स्मार्ट फ़ोन, स्मार्ट टीवी और बहुत सारे स्मार्ट गैजेट आ चुके है।

अगर आपने Sony, LG, Samsung या अन्य किसी भी कंपनी का स्मार्ट या नॉन स्मार्ट टीवी ख़रीदा है तब इसे अपने एंड्राइड मोबाइल में कनेक्ट कर सकते है। लेकिन अधिकांश लोग इसकी सेटिंग को नहीं जानते है इसलिए उन्हें कनेक्ट करने में परेशानी आती है।

दोस्तों, LED TV ज्यादातर दो तरह के हम खरीदते है। एक स्मार्ट एलईडी टीवी और दूसरा नॉन स्मार्ट एलईडी टीवी। इन दोनों प्रकार के टीवी में आप अपने मोबाइल को कनेक्ट करके चला सकते हो। लेकिन इन दोनों में कनेक्ट करने का तरीका अलग अलग है। चलिए सबसे पहले हम स्मार्ट टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करने का तरीका आपको बताते है।

एंड्राइड मोबाइल को टीवी से कैसे कनेक्ट करें ?

अगर आपने एक स्मार्ट एलईडी टीवी खरीदा है तब आपको इसे अपने मोबाइल से कनेक्ट करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। सभी smart led tv में Screen Mirroring का ऑप्शन होता है जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल को टीवी से कनेक्ट कर पाएंगे। चलिए इसे स्टेप by स्टेप समझते है।

स्टेप-1 रिमोट में SYNC MENU दबाएं

सबसे पहले अपने स्मार्ट एलईडी टीवी की रिमोट (Remote) को अपने हाथ में लीजिये। इसके बाद इसमें दिए गए SYNC MENU को दबाएं (Press)

mobile-tv-connect

स्टेप-2 Screen Mirroring को सेलेक्ट करें

जैसे ही रिमोट में SYNC MENU प्रेस करेंगे, टीवी में आपको अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें सबसे नीचे Screen Mirroring का ऑप्शन दिखाई देगा। रिमोट के UP & Down बटन से इसी ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

mobile-tv-connect

स्टेप-3 मोबाइल Smart View विकल्प चुनें

अब अपने एंड्राइड मोबाइल ओपन करें। सबसे पहले वाईफाई (WIFI) को ऑन करें। फिर आपको स्लाइडिंग मेनू में Smart View का ऑप्शन दिखाई देगा। ध्यान दें अलग अलग मोबाइल में ये ऑप्शन अलग अलग नाम से हो सकता है। ये ऑप्शन आपको मोबाइल की सेटिंग में Connection सेटिंग में मिल जायेगा। ये सेटिंग मिल जाने के बाद इसे ऑन कर दें।

mobile-tv-connect

स्टेप-4 अपने स्मार्ट LED टीवी को चुनें

जैसे ही आप अपने मोबाइल में smart view या screen Mirroring या screen cast का ऑप्शन ऑन करेंगे, ये स्कैन करना शुरू कर देगा। कुछ समय स्कैन करने के बाद आपके स्मार्ट LED टीवी का मॉडल नंबर दिखाई देगा। कनेक्ट करने के लिए इसी मॉडल नंबर पर टैप करें।

mobile-tv-connect

स्टेप-5 मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करें

जैसे ही टीवी की मॉडल नंबर को सेलेक्ट करेंगे, आपका मोबाइल टीवी से कनेक्ट होना शुरू हो जायेगा। कुछ समय बाद मोबाइल की स्क्रीन टीवी में दिखाई देगा। इसका मतलब आपका मोबाइल आपके स्मार्ट LED TV से connect हो चुका है। अब आप अपने मोबाइल की फोटो वीडियो टीवी पर भी देख सकते हो।

mobile-tv-connect

इस तरह हम बहुत आसानी से अपने smart tv को android mobile से connect कर सकते है। screen Mirroring के अलावा आप USB केबल, ब्लूटूथ आदि से भी कनेक्ट कर सकते हो। लेकिन इन सभी में सबसे अच्छा ऑप्शन स्क्रीन screen Mirroring है। चलिए अब जानते है कि normal या non smart टीवी को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें।

नॉर्मल टीवी को फोन से कनेक्ट कैसे करें ?

अगर आपके एक non smart led tv ख़रीदा है तब आपको इसे मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए screen Mirroring का फीचर नहीं मिलेगा। यानि एक नार्मल टीवी में पहले से ये सुविधा नहीं रहता है। लेकिन आप एक गैजेट का इस्तेमाल करके अपने नार्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकते हो।

इसके लिए आपको Chromecast (क्रोमकास्ट) नाम का एक छोटा सा डिवाइस खरीदना होगा। इसे अपने नार्मल टीवी में कनेक्ट करने के बाद इसमें भी screen Mirroring की सुविधा ऑन हो जायेगा। इसके बाद आप इसे भी अपने मोबाइल से कनेक्ट कर पाएंगे।

mobile-tv-connect-Chromecast
  • सबसे पहले आप इस क्रोमकास्ट को डिवाइस को खरीदें। इसे आप अमेज़न से ऑनलाइन आर्डर कर सकते है। ये करीब 800 रूपये में मिल जायेगा। लेटेस्ट प्राइस देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • क्रोमकास्ट डिवाइस आपके पास आ जाने के बाद इसे अपने नार्मल टीवी की USB पोर्ट में लगा दें।
  • इसके बाद अपने मोबाइल में वाईफाई और screen Mirroring का ऑप्शन ऑन करें।
  • अब मोबाइल में क्रोमकास्ट डिवाइस दिखाई देगा। इसे टैप करें।
  • इसके बाद आपका मोबाइल टीवी से कनेक्ट हो जायेगा।

इस तरह इस क्रोमकास्ट डिवाइस की मदद से आप एक normal tv को भी mobile से connect कर पाएंगे। अगर आपके घर में non smart tv है तब ये करीब 800 रूपये का Chromecast डिवाइस काफी उपयोगी है।

मोबाइल से टीवी चलाने वाला ऐप

अगर आप screen Mirroring के लिए android app का इस्तेमाल करना चाहते हो तब प्ले स्टोर में ये एप्प फ्री में अवेलेबल है। प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐसे ऐप्स मिलेंगे लेकिन हमने यहाँ आपको सबसे बेस्ट 2 mobile app के बारे में बता रहे जो tv से connect करने के लिए सबसे अच्छा है।

  • 01. Screen Mirroring: Connect Mobile to TV – 3.8 की रेटिंग और 5 लाख डाउनलोड के साथ ये सबसे अच्छा मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने वाला एप्प है। इसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हो। ये गूगल प्ले स्टोर में फ्री उपलब्ध है। इसे आप यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हो। यहाँ क्लिक करें
  • 02. Screen Mirroring with TV : Play Video on TV – 3.8 की रेटिंग और 1 करोड़ डाउनलोड के साथ ये बेहतरीन एप्प है। इसका भी इस्तेमाल आप मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने के लिए कर सकते हो। गूगल प्ले स्टोर पर ये फ्री में उपलब्ध है। आप यहाँ से भी इस एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हो। यहाँ क्लिक करें

इसे पढ़ें – अमेज़न एलेक्सा क्या है ये क्या-क्या कर सकती है

सारांश :

एंड्राइड मोबाइल को टीवी से कैसे कनेक्ट करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब आप अपने smart LED TV और normal यानि non smart tv को mobile से कनेक्ट कर पाएंगे। अगर कनेक्ट करने में आपको कोई भी परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

स्मार्ट एलईडी टीवी और नार्मल टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करने की जानकारी हम सभी के लिए काफी उपयोगी हो सकता है। इसलिए इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान किया जाता है जो आपके डेली लाइफ में काम आ सकें। अगर आप ऐसे ही नई नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तब गूगल सर्च बॉक्स में myandroidcity.com सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें