Email Gmail ID Se Mobile Ki Location Kaise Pata Kare

Email Gmail ID Se Mobile Ki Location Kaise Pata Kare इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप इस आर्टिकल में जानेंगे। जीमेल आईडी से मोबाइल कैसे ढूंढे इसका आसान तरीका आप सीखेंगे। आज स्मार्टफोन में मजेदार ऍप्लिकेशन्स के साथ-साथ safty फीचर्स की सुविधा भी मौजूद होता है। जैसे – आपका मोबाइल कही गुम जाये या चोरी हो जाये तो जीमेल id से ऑनलाइन लोकेशन ट्रैक किया जा सकता है। जिससे आप पता कर सकते है कि इस वक्त आपका mobile किस जगह पर है।

सभी android mobile में location की सुविधा दिया रहता है। जिससे गूगल मैप पर जगह ढूढ़ने के साथ-साथ जरुरत पड़ने पर अपने या किसी का भी मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर सकते है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि जीमेल से मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करे ?

सभी एंड्राइड मोबाइल गूगल अकाउंट के द्वारा संचालित होता है। इसी गूगल अकाउंट यानि अपने gmail id और password से मोबाइल की लोकेशन निकाल सकते है। इसके लिए ऑनलाइन और एप्लीकेशन दोनों की सुविधा उपलब्ध है। चलिए इन दोनों सुविधा के बारे में जानते है। 

Email Gmail ID Se Mobile Ki Location Track kaise kare ?

स्टेप-1 इसके लिए अपने android मोबाइल में Find My Device नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड करना है। ये गूगल की ऑफिसियल एप्लीकेशन है जिसे स्पेशली गुम या चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन पता करने और डाटा safe रखने के उद्देश्य से बनाया गया है। तो चलिए सबसे पहले यहाँ से Find My Device app को download कर लीजिये। उसके बाद location trace करने की प्रक्रिया बताएँगे – Get It Now On Google Play

स्टेप-2 Find My Device app को download करने के बाद इसे ओपन कीजिये। इसके बाद SIGN In AS GUEST ऑप्शन पर जाइये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

mobile-phone-ka-location-kaise-pata-kare

स्टेप-3 इसके बाद जिस मोबाइल की लोकेशन पता करना चाहते है उसी मोबाइल की जीमेल आई-डी और पासवर्ड से लॉगिन करना है। इसके लिए निर्धारित स्थान पर ईमेल आई-डी और पासवर्ड एंटर कीजिये और SIGN IN कीजिये।

mobile-phone-ka-location-kaise-pata-kare

स्टेप-4 अगले स्टेप में Find My Device app को मोबाइल की लोकेशन एक्सेस करने की परमिशन देना है। ताकि आपके हाथ में जो मोबाइल है उसके और गुम हुए मोबाइल के बीच दुरी बता सके। इसके लिए नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Allow करना है –

mobile-phone-ka-location-kaise-pata-kare

स्टेप-5 जैसे ही Allow करेंगे आपके मोबाइल की लोकेशन मैप पर दिखाई देने लगेगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते है।

mobile-phone-ka-location-kaise-pata-kare

ध्यान दें » जिस मोबाइल की लोकेशन आप देखना चाहते है उस मोबाइल में इंटरनेट और लोकेशन दोनों ऑन होना चाहिए। तभी आप दूसरे मोबाइल से उसकी लोकेशन देख पाएंगे।

ऑनलाइन मोबाइल की लोकेशन कैसे ट्रैक करे ?

स्टेप-1 हम online भी अपने android mobile की location देख सकते है। ये भी गूगल की ही सर्विस है। इसके लिए यहाँ से वेबसाइट पर जाइये – Android Device Manager

स्टेप-2 इसके बाद आपको उसी गूगल अकाउंट से लॉगिन करना है जो मोबाइल गुम या चोरी गया है यानि जिस phone की location आप देखना चाहते है। ये भी ठीक उसी तरह है जैसे Find My Device app के द्वारा आपको लोकेशन ट्रैक करने की जानकारी बताया गया है।

स्टेप-3 लॉगिन करने के बाद मैप पर उस फ़ोन की लोकेशन आ जायेगा। इसके लिए भी कंडीशन वही है। यानि उस फ़ोन में इंटरनेट और लोकेशन दोनों ऑन होना चाहिए।

इस तरह हम किसी भी एंड्राइड मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते। इसके लिए गूगल की एप्लीकेशन और ऑनलाइन दोनों सुविधा उपलब्ध है। अगर आपका मोबाइल ग़ुम या चोरी हो गया हो तो इस पोस्ट को एक बार जरूर पढ़िये – मोबाइल चोरी हो जाये या खो जाने पर क्या करे

Switch Off Phone Ki Location Kaise Pata Kare?

अक्सर ये देखा गया है कि मोबाइल गुम जाने के बाद या चोरी हो जाने के बाद अगर वो किसी के हाथ लग जाता है तब मोबाइल को स्विच ऑफ कर देता है। ताकि कोई उसे कॉल करके अपना फोन वापस ना मांग सकें। ऐसे में ये सवाल आता है कि switch off phone की location कैसे पता कर सकते है। तो हम आपको बताना चाहेंगे कि ये बिलकुल भी संभव नहीं है। क्योंकि फ़ोन को बिना पावर मिले लोकेशन सर्विस ट्रैक ही नहीं कर सकता।

पुलिस द्वारा imei नंबर से मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की जाती है। लेकिन उसके लिए भी यही जरुरी है कि फ़ोन ऑन हो। अगर मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया गया है तब किसी भी तरह से उसकी लोकेशन पता नहीं किया का सकता है। उम्मीद है आप समझ गए होंगे।

इस पोस्ट में हमने बताया कि Email Gmail ID Se Mobile Ki Location Kaise Pata Kare इसकी जानकारी आसान तरीके से बताने की कोशिश किया है। फिर भी इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।

ये उपयोगी टिप्स भी आपको पढ़ना चाहिए –

जीमेल आईडी से मोबाइल कैसे ढूंढे, इसकीजानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर जरूर कीजिये। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। इस साइट पर हम एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित उपयोगी एप्लीकेशन की जानकारी के साथ-साथ टिप्स & ट्रिक्स भी पोस्ट करते है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर my android city सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते हो। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

45 thoughts on “Email Gmail ID Se Mobile Ki Location Kaise Pata Kare”

  1. sir mera phone kho gya h to mujhe mere phone ka location pta krni h but agr vo phone off hua to kese kare plzzz help ……………….

    Reply
  2. Sir aaj hi mere Papa ka phone khoya hai aur new phone tha do din phale hi liya tha aur aaj bus me chori ho gaya h mere papa ka ye 5 wa phone h jo chori ho gaya ab main kya karu aur maine phone lagane ki kosish ki phale lag gaya lekin baad me usne switch off kar diya tha phone Sir phale Wale phone ki bhi complete karwai thi lekin wo wala bhi nahi mila wo phone to redmi ka tha lekin jo aaj chori huaa h wo 3 camera wala oppo ka tha aur sir ab kya kare haam please reply me sir

    Reply
    • सर पुलिस कम्प्लेन कीजिये और रिसीप्ट अपने पास रखें। इससे फ़ोन का गलत इस्तेमाल होने पर आप बच सकेंगे। जहाँ तक फ़ोन मिलने का सवाल है तो अगर पुलिस चाहे तभी उस फ़ोन को ट्रैक कर सकते है। आप स्वयं से उसको खोज नहीं पाएंगे क्योंकि ट्रैकिंग डिवाइस पब्लिक के लिए उपलब्ध नहीं होती है। हाँ आप ईमेल से लोकेशन ट्रैक कर सकते है लेकिन इसके लिए मोबाइल ऑन होना चाहिए और डेटा और लोकेशन सर्विस भी ऑन होना चाहिए।

      Reply
    • राहुल, इस आर्टिकल में जो तरीका बताया गया है उसे फॉलो करें।

      Reply
  3. सर मेरा फोन खो गया है Android smart company सैंसुइ का फोन था हरियाणा ट्रेन में भिवानी रेवाड़ी के लोकेशन में प्लीज देख लीजिए सर mera number 941654####

    Reply
  4. Apne bahut achchi jankari di hai lekin kya mobile kho jane par iski help se ham apne mobile ki location check kr skte hai

    Reply
  5. Google ने ये बहोत अच्छा टूल बनाया जिससे आप अपने मोबाइल को ट्रैक कर सकते है।

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें