मोबाइल में लाइव टीवी कैसे देखे HD में (फ्री चैनल)

लाइव टीवी चैनल फ्री, मोबाइल में टीवी कैसे चलाए, मोबाइल में टीवी कैसे चलाये ? टीवी चैनल डाउनलोड फॉर मोबाइल, live tv kaise dekhe mobile par? &टीवी लाइव फ्री, स्टार उत्सव लाइव टीवी मोबाइल।

हम घर पर होते है तो free time में  TV देखते ही है। अगर घर से बाहर हो और फ़ेवरेट प्रोग्राम देखना हो तो ? या इंडिया और पाकिस्तान का मैच होने वाला हो और आप घर पर ना हो ? ऐसे में फ़ेवरेट प्रोग्राम और क्रिकेट मैच को बहुत मिस करते है।

लेकिन ऐसा हो कि आप जहाँ भी जाएँ आपका tv भी साथ हो तो ? आप जहाँ चाहे फ्री लाइव टीवी चैनल का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए हम अपने mobile की मदद ले सकते है। इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि मोबाइल में फ्री टीवी कैसे चलाये ?

mobile-me-live-tv-kaise-dekhte-hai

Mobile में TV देखने के लिए क्या करना होगा ? इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा। बस अपने android phone में live tv app download करना होगा। उसके बाद आसानी से मोबाइल पर लाइव टीवी देख सकेंगे। चलिए जानते है android mobile के लिए best live TV apps कौन-कौन से है।

मोबाइल में लाइव टीवी कैसे चलाए ?

वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सरे लाइव टीवी एप्प है लेकिन इस पोस्ट में सिलेक्टेड टीवी चलाने वाला ऐप्स की जानकारी दूंगा जो फ्री भी है और बेहतर वीडियो क्वालिटी भी मिलेगा। तो चलिए शुरू करते है।

1. JioTV Live Sports Movies Show

  • अगर आप Jio user है तो ये एप्लीकेशन mobile में live tv देखने के लिए बेस्ट है।
  • इसमें स्टार के चैनल, Zee के चैनल वो भी HD में उपलब्ध है।
  • आप mobile पर कहीं भी live hd tv का आनंद ले सकते है।
  • अपना फेवरेट प्रोग्राम देखना हो या इंडिया का मैच, News चैनल देखना हो या इंटरटेनमेंट प्रोग्राम, सभी आपको इसमें मिल जायेगा।

मोबाइल में लाइव टीवी देखने के लिए इस बेहतरीन एप्लीकेशन को आप यहाँ से download कर सकते है। उसके बाद कहीं भी live tv का लुत्फ़ उठा सकते है। हाँ लाइव टीवी देखने लिए मोबाइल पर इन्टरनेट कनेक्शन होना जरुरी है।

JioTV-Live-Sports-Movies-Shows

2. Hotstar TV Movies Live Cricket

  • बहुत लोग ये पूछते है कि स्टार उत्सव लाइव टीवी मोबाइल में कैसे देखते है ? तो हॉटस्टार स्टार के चैनल्स provide करता है।
  • Star Plus, Life OK जैसे इंटरटेनमेंट चैनल मिलेगा।
  • साथ ही स्टार स्पोर्ट के चैनल क्रिकेट मैच देखने के लिए उपलब्ध है।
  • इसे भी अपने mobile में download कीजिये और लाइव टीवी का आनंद उठाइये।

इस app को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। क्योंकि  बेहतरीन live TV के साथ-साथ movies देखने की भी सुविधा है। इसे आप यहाँ से download कर सकते है।

Hotstar-TV-Movies-Live-Cricket

3. nexGTv HD:Mobile TV

  • इस एप्लीकेशन में top चैनल्स free में देखने को मिलेगा।
  • Top news channel, top music & Movie Channel देखने के लिए हमें पैसे Pay नहीं करने पड़ेंगे।
  • इसके साथ ही इसकी वीडियो quality भी बेहतर ही है।
  • अगर आप बिना पैसे चुकाए फ्री चैनल्स का आनंद लेना चाहते हो तो ये app काफी बेहतर है।

Mobile में live TV और वो भी free में, इसके कारण इस app को 1,000,000 – 5,000,000 डाउनलोड किया जा चुका है। आप भी इस app को यहाँ से download कर सकते है।

nexGTv-HDMobile-TVLive-TV

4. YuppTv – LiveTV Movies Shows

  • मोबाइल पर TV देखने के लिए Yupp TV भी बेहतरीन फीचर्स प्रोवाइड करता है।
  • ये थोड़ा स्लो इन्टरनेट कनेक्शन में भी अच्छा live streaming करता है।
  • इसकी वीडियो quality का आप दीवाने हो जायेंगे। लेकिन इसमें फ्री चैनल्स बहुत कम मिलेंगे।
  • इसमें सभी चैनल देखने के लिए आपको Monthly Plan लेना पड़ेगा।

आप इसके सभी टीवी  चैनल्स Free  में भी देख सकते है। इसके लिए आप इस app पर अकाउंट बनाकर दुसरो को Refer करते है तो प्रति install + Sign Up 50 Credit मिलते है। इस Credit से आप अकाउंट Recharge कर सकते हो। इस तरह अपने फ्रेंड्स को Refer करके आसानी से इसे free यूज़ कर सकते हो।

YuppTV-LiveTV-Movies-Shows

5. ZEE5 – Movies, TV Shows

  • ये ZEE के द्वारा प्रोवाइड किया गया एप्लीकेशन है।
  • इसमें आपको zee के सभी चैनल्स available है। लेकिन इसमें स्टार के चैनल्स नहीं मिलेंगे।
  • मोबाइल में TV देखने के लिए आपको प्रतिमाह 20 रूपये देने होंगे।
  • अगर आप मोबाइल में live TV देखने के लिए Paid app चाहते है तो ये बहुत कम कीमत पर आपको चैनल्स प्रोवाइड करता है।

ZEE5  भी काफी पसंद किया जाने वाला एप्लीकेशन है। इसकी वजह है काफी सस्ती subcription plan. अगर आप भी इस एप्लीकेशन का यूज़ करना चाहते है तो इसे यहाँ से download कर सकते है।

dittoTVLive-TV-shows-channel

मोबाइल में लाइव टीवी देखने के लिए और भी ढेर सारे एप्लीकेशन play store पर मौजूद है। लेकिन इस पोस्ट में बताया गया top 5 live tv app आपके जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आसानी से आप कही भी मोबाईल पर टीवी देख सकते है।

ये उपयोगी ऐप्स के बारे में भी पढ़िये –

  1. टाटा स्काई मोबाइल एप्प से फ्री लाइव टीवी कैसे कैसे चलाये 
  2. क्रिकेट देखने वाला apps डाउनलोड करें
  3. मोबाइल में लाइव क्रिकेट स्कोर देखने वाला apps
  4. एंड्राइड मोबाइल के लिए 5 बेस्ट फ्री सेल्फी एप्प 
  5. वीडियो में गाना कैसे डाले मोबाइल से

Conclusion -:

So Friends, आप जान चुके होंगे कि मोबाइल में लाइव टीवी कैसे देखे। इसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा। इस पोस्ट में सभी बातों को क्लियर करने की कोशिश किया। फिर भी इससे related कोई सवाल या परेशानी हो तो नीचे कमेंट box में लिखें।

अगर live TV apps download करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रहा हो तो भी हमें बता सकते है। आपकी पूरी मदद किया जायेगा। मोबाइल में टीवी कैसे चलाये, इसकी जानकारी आपको अच्छा लगे तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूलें। #Thank You #Keep Visiting On My Android City!

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

12 thoughts on “मोबाइल में लाइव टीवी कैसे देखे HD में (फ्री चैनल)”

  1. सर मुझे अन्ग्रेजी फिल्म को हिंदी मे चलाने बाला एप वता दे जो सही हो

    Reply
    • सर, जो हॉलीवुड मूवी ड्यूल ऑडियो (इंग्लिश + हिंदी ) में होगा उसे आप mx प्लेयर से चला सकते है। जो मूवी सिर्फ इंग्लिश में ही होगा उसे हिंदी में चलाने के लिए कोई एप्प नहीं है।

      Reply
  2. Yadi….koi show yaa wwe match miss kar diye to koi bhi show kabhi kaa bhi yaa purana show dekhna hai to kya kare……plzzzzzz…..give me answere….okkkkk

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें