Mobile Update Kaise Karte Hai Best Tarika

बहुत से Users ये question करते है कि मोबाइल को अपडेट करने से क्या होता ? तो आपको बताना चाहेंगे कि मोबाइल सॉफ्टवेयर अपडेट करने से ना सिर्फ परफॉरमेंस अच्छी होती है, बल्कि फोन की सिक्योरिटी भी बेहतर होती है। कंपनियां सभी android mobiles में समय-समय पर software update देती रहती है, जिससे पुराने सॉफ्टवेयर की कमियों को दूर किया जा सके। अगर आपके पास भी एक एंड्राइड स्मार्टफोन है, तो मोबाइल अपडेट करने का तरीका आपको जरूर पता होना चाहिए। चलिए इस पोस्ट में जानते है कि Samsung, Sony, Vivo, Mi, LG, Micromax, Oppo mobile को अपडेट कैसे करते है ?

mobile-software-update

मोबाइल को अपडेट करने से क्या होता ?

बहुत से लोगो का ये भी मानना हो सकता है कि फ़ोन अपडेट करने से इंटरनल स्टोरेज कम हो जाता है, जिससे उसके फ़ोन में एप्लीकेशन के लिए कम जगह बचता है। लेकिन इस बात को भी ध्यान रखें कि मोबाइल सॉफ्टवेयर अपडेट रखने से फ़ोन में installed सभी एप्लीकेशन बेहतर काम करते है।

इसके अलावा सॉफ्टवेयर में जो कमियां होती है, जिससे फ़ोन की सिक्योरिटी पर असर पड़ सकता है, उन्हें अपडेट देकर दूर किया जाता है। मुझे उम्मीद है कि मोबाइल को अपडेट करने से क्या होता ये आप समझ गए होंगे।

क्या Android Phone Automatic Update होते है ?

आप एंड्राइड फ़ोन यूजर है तो आपके मन में ये भी सवाल आता होगा कि kya android phone automatic update hote hai ? तो आपको बताना चाहेंगे कि WI-FI कनेक्शन में सिस्टम अपडेट ऑटोमैटिक डाउनलोड हो जाता है, जिसके बाद डाउनलोड हुए फाइल को इनस्टॉल करके हमें अपडेट करना होता है।

डाउनलोड होने के बाद system update को install करने का नोटिफिकेशन मिलता है। आप चाहे तो कभी भी ऑटोमैटिक डाउनलोड ऑप्शन को डिसएबल भी कर सकते है। इसके लिए ये स्टेप फॉलो कीजिये –

Setting>About Phone>System Update>Auto-download over wi-fi

यहाँ Auto-download over wi-fi ऑप्शन को Uncheck कर दीजिये। जिसके बाद सिस्टम अपडेट को आप मैन्युअली डाउनलोड कर सकते है। अगर आप चाहते है कि सिस्टम अपडेट आटोमेटिक डाउनलोड हो तो फिर से इस ऑप्शन पर चेक मार्क लगा दीजिये। 

I hope आप समझ गए होंगे कि एंड्राइड फ़ोन में सिस्टम अपडेट आटोमेटिक या मैन्युअली डाउनलोड करके अपडेट करना  होता है। चलिए अब सॉफ्टवेयर अपडेट चेक, डाउनलोड और अपडेट करने की जानकारी देते है। 

मोबाइल में सिस्टम अपडेट करने का तरीका

फ़ोन अपडेट करना बहुत ही आसान काम है। जब भी आपके फ़ोन को अपडेट मिलता है, इसका नोटिफिकेशन भी नोटिफिकेशन बार में मिल जाता है। आपको बस अपडेट को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है।

अगर आप चेक करना चाहते है कि आपके एंड्राइड स्मार्टफोन को सॉफ्टवेयर अपडेट आया है या नहीं तो उसे भी बहुत आसानी से चेक कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग में जाइये – (इस पोस्ट में samsung mobile update कैसे करे इसके बारे में बतया जा रहा है। ठीक इसी तरह आप दूसरे स्मार्टफोन को भी अपडेट कर सकते है। )

mobile-software-update

इसके बाद सबसे नीचे आपको About device का विकल्पं मिलेगा। इस पर टैप कीजिये –

mobile-software-update

अगले स्टेप में निचे स्क्रीनशॉट की तरह Download updates manually ऑप्शन मिलेगा। इसमें जाना है –

mobile-software-update

अब software update है या नहीं इसे चेक किया जायेगा। जैसे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –

mobile-software-update

कुछ देर बाद show हो जायेगा कि मोबाइल में सॉफ्टवेयर अपडेट है या नहीं। अगर नही है तो निचे स्क्रीनशॉट की तरह The latest update have already been installed लिखा आएगा –

mobile-software-update

अगर software update आया है तो यहाँ Download का ऑप्शन आएगा। आपको सिर्फ डाउनलोड करना है। डाउनलोड कम्प्लीट होने के बाद install update का ऑप्शन आएगा। अब software install कर देना है।

बाकि सभी काम ऑटोमैटिक हो जायेगा। अपडेटेड सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने कि प्रोसेस में आपका मोबाइल reboot होगा। इसलिए एक बात का ध्यान रखें कि आपके फ़ोन में 30% से ऊपर चार्जिंग रहे।

इसी तरह आप Samsung, Sony, Vivo, Mi, LG, Micromax, Oppo mobile के साथ अन्य दूसरे एंड्राइड फ़ोन में भी software चेक और अपडेट कर सकते है। हाँ Different फ़ोन में ऑप्शन कुछ अलग हो सकते है। 

इस पोस्ट में आपको बताया कि mobile update कैसे किया जाता है और मोबाइल को अपडेट करने से क्या होता। अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो या फ़ोन अपडेट करने में कोई परेशानी आ रहा हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है।

ये उपयोगी टिप्स भी पढ़िये

» पैटर्न लॉक कैसे तोड़े चुटकी में 100% वर्किंग [सभी मोबाइल के लिए]

» Android Phone से वीडियो कॉल करने का 3 बेस्ट तरीका 

» Android Phone का फूल बैकअप लेने की पूरी जानकारी 

» Android Phone की Battery Life बढ़ाने के 10 तरीके

» एंड्राइड फ़ोन से डिलीट हुए कांटेक्ट नंबर वापस कैसे लाये 

Samsung, Sony, Vivo, Mi, LG, Micromax,  Oppo मोबाइल को अपडेट कैसे करते है ? इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को नीचे शेयर बटन के द्वारा शेयर करना ना भूलें। एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित उपयोगी जानकारी के लिए गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी आप इस साइट पर आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

9 thoughts on “Mobile Update Kaise Karte Hai Best Tarika”

  1. Sir mera phone oppo A5 hai
    Jisme software update nhi aa raha hai December me kie the bhi tak nhi aaya hai iska kya karn hai sir please batae

    Reply
    • मनोज, अपडेट नहीं आ रहा है तब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें