Mobile Se Youtube Video Download Kaise Kare

Youtube पर हम प्रतिदिन video देखते ही होंगे। बहुत सारे ऐसे videos आपको पसंद आते होंगे जिसे आप download करना चाहेंगे। ताकि आप बाद में भी उसे देख सकें। कुछ वीडियो ऐसे भी होंगे जो online अच्छे से चल नहीं पाता। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है इन वीडियो को डाउनलोड कर लेना। जिससे बिना किसी परेशानी के बड़े आराम से आप ऑफलाइन वीडियो देखने का आनंद ले सकें। इस पोस्ट में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका बताने जा रहे है। जो बेहद आसान है। आप अपने SD कार्ड में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे और अपने दोस्तों को शेयर भी कर सकेंगे। तो चलिए mobile se youtube video download kaise kare इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी देते है।

mobile-se-youtube-video-download

यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए बहुत सारे तरीके है। लेकिन अब यूट्यूब के ऑफिसियल एप्लीकेशन में भी ये फीचर आ चुका है। आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल के SD कार्ड में वीडियो डाउनलोड कर सकते है, जिससे आपके इंटरनल स्टोरेज पर बोझ नहीं पड़ेगा। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी देते है।

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका

सबसे पहले यहाँ से अपने एंड्राइड मोबाइल में YouTube Go एप्प डाउनलोड कर लीजिये। उसके बाद इससे यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने का तरीका बताएँगे। ध्यान दें कि ये एप्प बीटा वर्शन है और अभी टेस्टिंग पीरियड में है।

Get It Now On Google Play

डाउनलोड करने के बाद YouTube Go एप्प को ओपन कीजिये। अब इसमें कुछ बेसिक सेटिंग करना है जो बहुत आसान है। जैसे भाषा चुनना। आगे आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है। इसके लिए मोबाइल नंबर एंटर करें –

mobile-se-youtube-video-download

अब आपके मोबाइल में एक PIN आएगा जिसके द्वारा वेरीफाई होगा। इसके बाद कुछ और सिंपल स्टेप है जिसमें आपको किसी तरह की परेशानी नहीं आएगा। अगर कोई परेशानी आये तो कमेंट बॉक्स में बेझिझक मुझसे पूछ सकते है।

इस तरह YouTube Go का होमपेज ओपन हो जायेगा। सबसे पहले ऊपर मेनू ऑप्शन (तीन लाइन) पर Tap कीजिये और सेटिंग में जाइये। अब storage location ऑप्शन के नीचे SD card 1 सेलेक्ट करें –

mobile-se-youtube-video-download

इस तरह आप जो भी यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करेंगे वो SD कार्ड में save होगा। अब होमपेज में download पर जाये और जो भी वीडियो डाउनलोड करना है उसे सर्च कीजिये। फिर वीडियो पर Tap कीजिये। नीचे डाउनलोड के विकल्प पर Tap कीजिये। आप जिस भी quality में वीडियो डाउनलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर लें –

mobile-se-youtube-video-download

इस तरह आप अपने एंड्राइड मोबाइल से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते है। इस downloaded वीडियो को आप अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी कर सकते है। इसके लिए सबसे नीचे SEND विकल्प पर जाइये और आगे instruction फॉलो करें –

mobile-se-youtube-video-download

आपके SD कार्ड में बहुत सारे यूट्यूब वीडियो डाउनलोड हो जाने पर किसी भी वीडियो को डिलीट भी कर सकते है। इसके लिए downloaded वीडियो के सामने तीन लाइन पर Tap कीजिये। फिर डिलीट का ऑप्शन आ जायेगा –

mobile-se-youtube-video-download

इस तरह हम मोबाइल से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते है। जिससे जब चाहे बिना किसी buffering के वीडियो देख सकें। इस पोस्ट में YouTube Go एप्प से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने का तरीका बताया है। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है।

इसे भी पढ़ें –

» एंड्राइड मोबाइल के लिए 5 बेस्ट फ्री सेल्फी एप्प 2017 

» गाने पर फोटो लगाने वाला एप्प डाउनलोड करें (mp3)

» फोटो से बेहतरीन वीडियो बनाने वाला apps डाउनलोड करें

» पासपोर्ट साइज फोटो बनाये मोबाइल से 

» फोटो का साइज कम करने का app डाउनलोड करें 

फ्रेंड्स, mobile se youtube video download kaise kare ? इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। एंड्राइड मोबाइल के लिए उपयोगी एप्लीकेशन की जानकारी के लिए APPS केटेगरी में जाइये। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

22 thoughts on “Mobile Se Youtube Video Download Kaise Kare”

  1. सर जी इसमें वीडियो केवल यूट्यूब में दिखाता है बल्कि फोन गैलरी में नहीं शो करता

    Reply
    • राहुल, फ़ोन गैलरी के लिए अलग से एप्प डाउनलोड करना पड़ेगा। आप हमारे ईमेल पर कांटेक्ट कीजिये। एप्प लिंक सेंड कर देंगे।

      Reply
  2. सर जी इसमें स्टोरेज सेटिंग में एसडी कार्ड का कोई ऑप्शन ही नहीं है

    Reply
  3. Sir aap meri sahayta krne me madad kre to me aap ahsaan kabi nhi bhulugi mera phone windo nokiax2 ka to usme muje you tube download karna h to aap hi bta skte ho ki kese download hoga plzzz sir ,thanks

    Reply
    • आराधना, आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र में जाकर youtube.com ओपन करके यूट्यूब वीडियो देख सकते है। या आपको यूट्यूब एप्प अपने मोबाइल में डाउनलोड ही करना है तो ब्राउज़र ओपन करके सर्च कीजिये – youtube download for nokia x2 सर्च में जो भी पहले आये उस लिंक को ओपन करके यूट्यूब डाउनलोड कर लीजिये।

      Reply
    • सर, वो SD कार्ड में सेव होंगे लेकिन आप यूट्यूब गो पर ही देख सकते है। sd कार्ड में डाउनलोड करने के लिए एक अलग सॉफ्टवेयर आता है। आप हमारे ईमेल- contact@myandroidcity[dot]com पर मैसेज कीजिये। हम आपको वो सॉफ्टवेयर सेंड कर देंगे।

      Reply
    • सर, आप हमें हमारी ऑफिसियल ईमेल – contact@myandroidcity[dot]com पर संपर्क कीजिये। आपको एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर सेंड करेंगे।

      Reply
    • सर, आप किसी भी फ्री स्टॉक इमेज साइट से मोबाइल का इमेज डाउनलोड कर लीजिये। फिर स्क्रीनशॉट को फोटोशॉप से उसमे सेट कर दीजिये।

      Reply
    • Thanks Sir, ये बहुत सिंपल है, मोबाइल का इमेज डाउनलोड कर लीजिये फिर फोटोशॉप में स्क्रीनशॉट को इसके अंदर सेट कर दीजिये।

      Reply

Leave a Reply to My Android City Cancel reply