फिल्म (मूवी) देखने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करे

Free movie dekhne wala apps : फैमिली या फ्रेंड्स के साथ मूवी देखना हो तो हम मल्टीप्लेक्स पर मूवी देखने जाते है। अगर घर पर ऑनलाइन movie देखने का मन बने तो कंप्यूटर पर देख लेते है। लेकिन अगर आपको अपने मोबाइल पर फिल्म देखना हो तो आप क्या करते हो ?

आज एंड्राइड फ़ोन के लिए ढेर सारे film dekhne wala apps उपलब्ध हो गया है। जिसके द्वारा आप अपनी मनपसंद फिल्मे ऑनलाइन अपने मोबाइल पर देख सकते हो। तो चलिए इस पोस्ट में आपको कुछ बेहतरीन और सिलेक्टेड फ्री मूवी देखने वाला apps के बारे में बताते है। 

फिल्म (मूवी) देखने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करे ?

गूगल प्ले स्टोर पर हिंदी फिल्म देखने वाला बहुत से एप्प उपलब्ध है। लेकिन ज़्यादातर एप्स में लिमिटेड मूवीज ही मिलते है और पिक्चर क्वालिटी भी उतनी अच्छी नहीं होती। यहाँ आपको ऐसे ऐप्स के बारे में बताया जा रहा है जिस पर आप अनलिमिटेड मूवी बेहतर क्वालिटी में ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकोगे। तो चलिए शुरू करते है। 

1. YouTube

आज शायद ऐसा कोई ही एंड्राइड या iOS फ़ोन होगा जिसमे यूट्यूब इन्सटाल्ड ना हो। हमें यूट्यूब पर सभी तरह के videos मिल जाते है। फिल्म देखने के लिए भी youtube app सबसे बेहतर है। यूट्यूब पर बहुत से ऐसे चैनल है जिस पर HD quality में फ़िल्में अपलोड किया जाता है। 

आप ऐसे चैनल को सब्सक्राइब करके फ्री मूवी एन्जॉय कर सकते हो। इसी तरह एक चैनल है – Shemaroo Movies इस पर नए पुराने हिंदी मूवीज अपलोड किया जाता है। अगर आपके फ़ोन में यूट्यूब एप्प नहीं है तो यहाँ से डाउनलोड कर सकते हो – Get It Now On Google Play

youtube-movie

2. JioCinema

आपके पास 4G फ़ोन हो और उसमे जिओ का सिम ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। JioCinema जिओ का ही ऑफिसियल एप्प है। इसमें भी बेहतरीन हिंदी, इंग्लिश मूवीज HD क्वालिटी में देख सकते हो। 

अगर आप हॉलीवुड की फ़िल्में पसंद करते है तो इस एप्प पर बेहतरीन हॉलीवुड मूवीज का आनंद ले सकते हो। अगर आपने अभी तक इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल नहीं किया है तो यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये – Get It Now On Google Play

jioCinema-Movies

3. Hotstar

फ्री टीवी शो, मूवी, स्पोर्ट्स के लिए किसी एप्प का नाम पूछा जाए और उसमे हॉटस्टार का नाम ना आये ऐसा हो ही नहीं सकता। hotstar पर भी बेहतरीन क्वालिटी में अनलिमिटेड मूवी देख सकते हो। 

इसमें पेड सब्सक्रिप्शन का भी ऑप्शन है। जिससे मनचाहा फ़िल्में ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकोगे। इस एप्प को 100,000,000+ (दस करोड़) डाउनलोड मिला हुआ है। आप भी यहाँ से इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हो – Get It Now On Google Play

4. Watch Old Hindi Movies Free

बहुत से ऐसे लोग है जिन्हे अपने ज़माने के मूवीज देखना पसंद करते है। जैसे 90s के Bollywood Movies. ऐसे लोगो के लिए Watch Old Hindi Movies Free एप्प बेस्ट है। इसमें बेहतरीन क्वालिटी में पुरानी हिंदी फ़िल्में उपलब्ध है। 

ओल्ड हिंदी मूवी देखने के लिए इस एप्प को 100,000+(एक लाख) डाउनलोड मिला हुआ है। अपने मोबाइल पर फ्री हिंदी फ़िल्में देखने के लिए आप भी इस ऐप को यहाँ से डाउनलोड कर सकते हो – Get It Now On Google Play

Watch-Old-Hindi-Movies-Free

5. MX Player

MX Player पहले सिर्फ एक वीडियो प्लेयर था। लेकिन अब इसमें आप नए पुराने हिंदी मूवी, dubbed मूवीज देख सकते हो। एक्शन, ड्रामा, रोमांटिक मूवीज का बेहतरीन कलेक्शन मिलेगा। इसमें उपलब्ध सभी फ़िल्में अच्छी क्वालिटी में स्ट्रीम किया जा सकता है। 

वीडियो प्ले और मूवी देखने के लिए इस एप्प को 500,000,000+ (पचास करोड़) डाउनलोड मिला हुआ है। इससे आप समझ सकते है कि ये कितना ज्यादा पॉपुलर एप्प है – Get It Now On Google Play

ये था बेस्ट और सिलेक्टेड फ़िल्म देखने वाला ऐप्स। जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल पर बेहतरीन HD क्वालिटी में फ्री मूवीज देख सकते हो। 

  1. क्रिकेट देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करे (फ्री लाइव मैच)
  2. रिचार्ज करने वाला Apps Download करे (Free)
  3. ट्रैन का पता लगाने वाला Apps डाउनलोड करे (फ्री)

सारांश : मूवी देखने के लिए ये apps आपको कैसा लगा ये नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताये। मूवी देखने के लिए आपने किस एप्प को डाउनलोड किया है ये भी शेयर जरूर करें। अगर किसी एप्प को डाउनलोड करने में आपको किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें मेंशन जरूर करें। 

इस पोस्ट में बताये गए फिल्म देखने का ऐप्स आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को व्हाट्सप्प और फेसबुक पर शेयर कर ही सकते है। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी एंड्राइड apps की जानकारी शेयर किया जाता है। आप गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी इस साइट को ओपन कर सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

7 thoughts on “फिल्म (मूवी) देखने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करे”

  1. sir onesignal me 30 hajar subscriber ke baad paise dene padte hai. aap fox push notification ka use kar rahe hai shayad isme koi fayda hoga kya aap bata sakte hai onesignal aur foxpush me kya antar hai. kya foxpush free hai ya isme bhi onesignal ki tarah paise dene padenge

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें