माय जिओ ऐप से रिचार्ज कैसे करें आसान तरीका

माय जिओ ऐप से रिचार्ज कैसे करें : Jio ने कम समय में बहुत तेजी से टेलीकॉम की दुनिया में अपनी जगह बनाया है। आज लगभग सभी स्मार्टफोन users जिओ सिम कार्ड का यूज़ करता होगा। इसने ना सिर्फ इंटरनेट और कालिंग में बेहतर सर्विस दिया है, बल्कि रिचार्ज प्रोसेस को काफी आसान बना दिया है।

जिससे हर कोई घर बैठे अपने जिओ सिम कार्ड को रिचार्ज कर सकता है। सभी जिओ यूजर के मोबाइल में My Jio App installed होता है, लेकिन बहुत लोगों को ये नहीं पता कि my jio app से recharge कैसे करे ? तो चलिए इस पोस्ट में आपको my jio app से recharge करने का तरीका बताते है।

पहले अपने सिम कार्ड को रिचार्ज कराने के लिए रिचार्ज सेंटर में लाइन तक लगाना पड़ता था। लेकिन आज ढेर सारे वॉलेट है, जिससे आप अपनी किसी भी सिम कार्ड को मिनटों में रिचार्ज कर सकते है। ये पोस्ट ख़ास jio users के लिए है, जिन्हें इस पोस्ट में my jio app से jio number को recharge करने का तरीका बताएँगे। तो चलिए शुरू करते है।

माय जिओ ऐप से रिचार्ज कैसे करें सरल तरीका

[स्टेप-1] – अगर आपके फ़ोन में myjio app डाउनलोड नहीं है, तो सबसे पहले यहाँ से इस एप्प को डाउनलोड कर लीजिये। उसके बाद रिचार्ज करने की प्रोसेस बताएँगे। [अगर आपके फोन में पहले से है तो आगे पढ़िये – Get It Now On Google Play

[स्टेप-2] – एप्प डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कीजिये और Sign with sim करके लॉगिन कीजिये। आप चाहे तो बाद में अकाउंट भी बना सकते है। लॉगिन होने के बात ऊपर मेनू ऑप्शन में जाइये और नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Recharge ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –

my-jio-app-se-recharge-kaise-kare

[स्टेप-3] – इसके बाद आपके सामने दो विकल्प आएंगे। क्या आप अपना jio number(जो अभी फ़ोन में है) रिचार्ज करना चाहते है या कोई अन्य जिओ नंबर को। चलिए पहले अपना jio नंबर recharge करने का तरीका बताते है। इसके लिए Recharge your number ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में भी बताया गया है –

my-jio-app-se-recharge-kaise-kare

[स्टेप-4] – अब आपके सामने सभी recharge plan आ जायेंगे। यहाँ अपनी जरुरत और पसंद अनुसार प्लान सेलेक्ट कीजिये। प्लान के सामने वैलिडिटी और बेनिफिट भी आप देख सकते है। प्लान सेलेक्ट करने के बाद Buy ऑप्शन पर जाइये –

my-jio-app-se-recharge-kaise-kare

[स्टेप-5] – अब आपको पेमेंट करना है। यहाँ आप वॉलेट जैसे – jio money, paytm या phonepe के द्वारा भी पेमेंट कर सकते है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा भी पेमेंट किया जा सकता है। जैसे डेबिट कार्ड के द्वारा पेमेंट करना चाहते है, तो इसे सेलेक्ट कीजिये –

my-jio-app-se-recharge-kaise-kare

[स्टेप-6] – इसके बाद आपको डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, CVV/CVC नंबर और कार्ड होल्डर का नाम भरना है। सभी डिटेल भरने के बाद Make Payment ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

my-jio-app-se-recharge-kaise-kare

अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (जो बैंक में रजिस्टर्ड है) पर एक OTP पासवर्ड आएगा। उसे निर्धारित बॉक्स में भरकर कन्फर्म कर दीजिये। आपका jio number recharge हो जायेगा।

अगर आप myjio app से किसी दूसरे jio number को recharge करना चाहते है, तो वो भी बहुत आसानी से कर सकेंगे। इसके लिए [स्टेप-3] में Recharge for another number ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है –

my-jio-app-se-recharge-kaise-kare

इसके बाद वो जिओ नंबर एंटर कीजिये जिसे आप रिचार्ज करना चाहते है। नंबर एंटर करने के बाद Submit कर दें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

my-jio-app-se-recharge-kaise-kare

नंबर सबमिट करने के बाद आपके आधार कार्ड से जितने भी जिओ नंबर एक्टिवेट है, उन सभी की लिस्ट यहाँ आ जायेगा। जिओ आपसे उन्हें भी रिचार्ज करने के लिए कहेगा। यहाँ आपको नंबर के सामने लगे चेक मार्क को हटाना(अनचेक) करना है। फिर नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Confirm कर देना है –

my-jio-app-se-recharge-kaise-kare

अब आपके सामने रिचार्ज प्लान show होगा। जैसे [स्टेप-4] में बताया गया है। आगे पूरी प्रोसेस वही रहेगा। प्लान और पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करके पेमेंट करना है। इस तरह आप my jio app से किसी भी jio number को recharge कर सकते है। 

जिओ से सम्बंधित ये पोस्ट भी पढ़िये –

सारांश : इस पोस्ट में आपको my jio app se recharge kaise kare इसका आसान तरीका बताया गया है। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे related आपके मन में कोई भी सवाल हो, तो नीचे कमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है। 

माय जिओ ऐप से रिचार्ज कैसे करें इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी आपको पसंद आये, तो इस पोस्ट को नीचे शेयर बटन के द्वारा शेयर जरूर कीजिये। इस साइट पर ऐसे ही useful जानकारी शेयर किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

5 thoughts on “माय जिओ ऐप से रिचार्ज कैसे करें आसान तरीका”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें