Hello Friend’s, Frist Wish You A Very Happy New Year 2019 In Advance. आपको नया साल मुबारक हो। 2018 जाने वाला है और एक नई उम्मीद के साथ new year 2019 आने वाला है। so इस पोस्ट में naya saal ki shayari share कर रहे है, जिससे आप अपने friends को ख़ास तरह से नये साल की हार्दिक शुभकामनायें प्रदान कर सके। इस पोस्ट में आपको बताने जा रहे है कि नववर्ष की बधाई के लिए आपको best नया साल की शायरी कलेक्शन हिंदी में कहाँ मिलेगा।
चाहे दिवाली हो या होली, ईद हो, क्रिसमस हो या नया साल, हम अपने friends को सबसे अच्छा wish करने की सोचते है, और इसकी तैयारी भी कुछ दिन पहले करते है। इसके लिए बेहतरीन shayari इंटरनेट पर सर्च करते है। क्योंकि ये हमारे happy new year wishes को और भी ख़ास बनाता है।
इस पोस्ट में नया साल के लिए hindi shayari apps की जानकारी शेयर कर रहे है। जिससे आप अपने friends & family को खास अंदाज में happy new year wish कर सके।
नया साल मुबारक हो 2019 के लिए बेहतरीन Hindi Shayri (SMS)
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें प्रदान करने के लिए प्ले स्टोर पर बेहतरीन एप्लीकेशन बिलकुल फ्री में उपलब्ध है। इसमें हैप्पी न्यू ईयर के लिए बेस्ट हिंदी शायरी कलेक्शन मिलेगा। apps के द्वारा सीधे आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकेंगे, जिससे आपको टाइप करना नहीं पड़ेगा और कम समय में बहुत से friends को नया साल मुबारक हो शायरी भेज सकेंगे।
» Happy New Year Hindi Shayari 2019
नववर्ष के लिए हिंदी शायरी की लगभग 1000+ कलेक्शन दिया गया है। एक से बढ़कर एक शुभकामनायें सन्देश शेयर कर सकेंगे। अगर आपका फ़ोन hindi font सपोर्ट नहीं करता तो आप बहुत आसानी से हिंदी फॉण्ट डाउनलोड कर सकते है। इस बेहतरीन & फ्री app को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।
» New Year Hindi Shayari 2019
प्रेरणात्मक, हंसी-मजाक, Love या रोमांटिक नया साल की शायरी कलेक्शन के साथ ये बेहतरीन एप्लीकेशन है। उपयोग करने में बेहद आसान और ऑफलाइन चलने वाला एप्प है। happy new year wish करने के लिए इस app को बिलकुल free download कर सकते है।
» 2019 Happy New Year Greetings
इस एप्लीकेशन में भी नया साल की शायरी हिंदी में रहेगा। लेकिन इसमें बेहतरीन ग्रीटिंग कार्ड भी दिया गया। आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड पर नववर्ष की बधाई सन्देश लिखा मिलेगा। जिससे आप एक खूबसूरत अंदाज में new year wish कर सकेंगे। इसे भी आप यहाँ से बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
इसके अलावा और भी android apps है जिसमे नया साल की शायरी हिंदी मिलेगा। लेकिन इस पोस्ट में बताये गए ये तीनो apps में ढेर सारे कलेक्शन मिलते है। आप मनचाहे शायरी सेलेक्ट करके अपने फ्रेंड्स को नया साल की मुबारक हो शुभकामनायें प्रदान कर सकेंगे।
इसे पढ़ें – बेस्ट क्रिसमस wishes शायरी हिंदी & इंग्लिश में
So Friends, हम इन android apps के through happy new year wishes 2019 को खास बना सकते है। I Hope कि आपको नया साल की शायरी के लिए ये apps पसंद आया होगा। My Android City की ओर से आपको नया साल मुबारक। आने वाला साल आपके लिए ढेर सारी ख़ुशियाँ और क़ामयाबी लेकर आये। Wish You A Very Happy New Year 2018 . Thank You !