News Dekhne Wala Apps न्यूज़ वाला ऐप्स

News Dekhne Wala Apps Download : आज लेटेस्ट न्यूज़, दुनिया की ख़बरें देखें बिना हम रह नहीं सकते। देश दुनिया में क्या चल रहा है ये जानना भी जरुरी है। ऐसे में अगर हम पर होते है तो टीवी पर न्यूज़ देख सकते है।

लेकिन ज़्यादातर लोग इसके लिए समय नहीं निकाल पाते। इसी को ध्यान में रखकर समाचार देखने वाला ऐप्स अवेलेबल कराया गया है। जिससे जब चाहे जहाँ चाहे अपने मोबाइल पर न्यूज़ देख सकें। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बेस्ट 5 न्यूज़ देखने वाला ऐप्स के बारे में बताते है।

news-dekhne-wala-apps

हमारे मोबाइल में ढेर सारे एप्प इन्सटाल्ड होते है। इनमें अलग अलग तरह के अपनी जरुरत के अनुसार अप्प कलेक्शन रखते है। इन एप्प में एक समाचार देखने वाला ऐप्स भी सभी के मोबाइल में जरूर इनस्टॉल होना चाहिए। अगर एप्प इनस्टॉल से सम्बंधित जानकारी चाहिए तो इसे पढ़िए – Android Mobile में App Install और Uninstall कैसे करे ?

Samachar Dekhne Wala Apps 2020समाचार ऐप्स

वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारे न्यूज़ देखने का एप्प मिलेगा। इस पोस्ट में 5 सिलेक्टेड एप्प डाउनलोड करने के बारे में बताएंगे जिसे समाचार देखने के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो चलिए शुरू करते है।

1. Aaj Tak Live TV News

आज तक न्यूज़ चैनल के बारे में आप जानते ही होंगे। अपने मोबाइल पर ताज़ा हिन्दी खबर, अंतरराष्ट्रीय समाचार, खेल समाचार देखने के लिए इसका एंड्राइड एप्प भी उपलब्ध है। ब्रेकिंग न्यूज़ की तजा ख़बरे आप अपने मोबाइल पर ही देख सकेंगे।

इस न्यूज़ एप्प को 4.2 की रेटिंग और 10,000,000+ (एक करोड़) बार डाउनलोड मिला हुआ है। इससे आप समझ सकते है कि ये कितना ज्यादा पसंद किया जाने वाला न्यूज़ देखने का एप्प है।

Get It Now On Google Play

समाचार देखने वाला ऐप्स

2. ABP News

हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी लैंग्वेज में न्यूज़ देखने के लिए ABP न्यूज़ भी काफी पसंद किया जाने वाला न्यूज़ एप्प है। इसमें भी आपको ताज़ा खबर, कारोबार, तकनीक, मनोरंजन, खेल जगत से सम्बंधित समाचार देखने को मिलेगा।

मोबाइल पर लाइव न्यूज़ देखने के लिए इस एप्प को 4.2 की रेटिंग और 10,000,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। आप भी इसे यहाँ से फ्री में डाउनलोड कर सकते हो।

Get It Now On Google Play

समाचार देखने वाला ऐप्स

3. Zee News Live

देश विदेश की अंतराष्ट्रीय न्यूज़ देखने के लिए ये एप्प बढ़िया है ही, इसके साथ अपनी लोकल समाचार देखने के लिए भी इसके लोकल चैनल्स उपलब्ध है। जिससे आप अपने आसपास के ब्रेकिंग न्यूज़ से अपडेट रहेंगे।

लाइव समाचार के लिए इस एप्प को 4.3 की रेटिंग और 5,000,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। इससे पता लगता है कि ये कितना पॉपुलर और पसंद किया जा रहा न्यूज़ देखने वाला एप्प है।

Get It Now On Google Play

Samachar dekhne wala apps

4. News18 Latest & Breaking News

News18 भी एक बड़ा मीडिया नेटवर्क है। देश विदेश की न्यूज़ के साथ ही अलग अलग 11 लोकल लैंग्वेज में समाचार प्रसारित किया जाता है। आप अपने राज्य की ताजा खबरे देखने के लिए भी इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हो।

इस न्यूज़ एप्प को 4.0 की रेटिंग और 1,000,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। मोबाइल पर लाइव समाचार देखने के लिए ये एप्प भी काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Get It Now On Google Play

Samachar dekhne wala apps

5. DD News

DD news को 3 November 2003 को लांच किया गया था। अगर आप DD news देखना पसंद करते है तो इसका मोबाइल एप्प भी उपलब्ध है। देश विदेश की सटीक ख़बरें, राष्ट्रीय न्यूज़ प्राप्त करने के लिए ये भी आपको पसंद आ सकता है।

लाइव खबरें प्रसारित करने के लिए इस एप्प को 4.4 की रेटिंग और 1,000,000+ डाउनलोड मिला हुआ है। अपने मोबाइल पर न्यूज़ देखने के लिए ये भी अच्छा न्यूज़ एप्प है।

Get It Now On Google Play

Samachar dekhne wala apps

इसके अलावा और भी News Dekhne Wala Apps है जिससे मोबाइल पर लाइव न्यूज़ देखा जा सकता है। न्यूज़ देखने के लिए इस पोस्ट में बताये गए किसी भी एप्प को डाउनलोड कर सकते हो।

ये उपयोगी ऐप्स के बारे में भी पढ़िये –

  1. फिल्म (मूवी) देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करे (फ्री)
  2. राशन कार्ड चेक करने वाला ऐप्स डाउनलोड करे (फ्री)
  3. आधार कार्ड चेक करने वाला apps (ऑफिसियल एप्प)
  4. ट्रैन का पता लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे (फ्री)
  5. रिजल्ट देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करे (फ्री)

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट में 5 सिलेक्टेड समाचार देखने वाला ऐप्स की जानकारी दिया गया है। आपको कौन सा न्यूज़ एप्प पसंद आया ये नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर किसी एप्प को डाउनलोड करने में आपको कोई परेशानी आये तो भी हमें बता सकते है।

Samachar dekhne wala apps की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को व्हाट्सप्प या फेसबुक पर शेयर जरूर कीजिये। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी एंड्राइड ऐप्स की जानकारी पोस्ट किया जाता है। इस साइट पर आने के लिए गूगल पर सर्च कीजिये – myandroidcity. Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें