NIOS D.El.Ed. Study Center Pata Kare Apne Mobile Se

NIOS D.El.Ed. Study Center ऑफिसियल वेबसाइट पर अपडेट होना प्रारंभ हो चुका है। deled कर रहे अप्रक्षित शिक्षकों के लिए ये जानना बहुत जरुरी है कि उनके जिले में deled study center कहाँ-कहाँ है ? क्योंकि डी.एल.एड. से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां यही से मिल जायेगा। साथ ही कोर्स से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए सेंटर में जाकर मदद ले सकेंगे। तो चलिए इस पोस्ट में जानते है कि अपने android mobile से online nios deled study center कैसे पता करे ?

nios-d-el-ed-study-center

NIOS D.El.Ed. Study Center [ All States ]

सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये और www.nios.ac.in पर जाइये। आप यहाँ से भी डायरेक्ट nios की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है – The National Institute Of Open Schooling (NIOS)

अब वेबसाइट ओपन होने के बाद नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Study Center का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप कीजिये –

nios-d-el-ed-study-center

इसके बाद सबसे नीचे यानि फुटर में Study Centers का ऑप्शन दिया गया है। यहाँ पर जाना है। नीचे स्क्रीनशॉट में अच्छे से बताया गया है –

nios-d-el-ed-study-center

अगले स्टेप में बहुत से विकल्प मिलेंगे। इसमें List Of The open basic education (OBE) study center (state wise) के विकल्प पर जाना है –

nios-d-el-ed-study-center

अब सबसे पहले अपना state ( राज्य) सेलेक्ट कीजिये, जैसे – Chhattisgarh, फिर district (जिला) चुनें जैसे – Raipur, फिर security question में एक सिंपल सा answer निर्धारित बॉक्स में लिखें और View Study Centers पर टैप कीजिये। पुरे स्टेप को आप नीचे स्क्रीनशॉट से समझ सकते है –

nios-d-el-ed-study-center

इसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए राज्य के अंतर्गत सेलेक्ट किये हुए जिले में nios d.el.ed. study center की list आ जायेगा। जिसमे अध्ययन केंद्र का कोड, नाम और पता दिया रहेगा।

nios-d-el-ed-study-center

इस तरह आप बहुत आसानी से डी.एल.एड. स्टडी सेंटर पता कर सकते है। चलिए हम एक और राज्य का स्टडी सेण्टर पता करते है।

nios deled study center in assam

आप Assam से है और जानना चाहते है कि असम में deled study center कहाँ-कहाँ है ? तो पुरे स्टेप वही रहेगा जैसे मैंने ऊपर बताया है। स्टेट में chhattisagrh की जगह assam सेलेक्ट करना है और जिला में Raipur की जगह अपना जिला सेलेक्ट करना है। जैसे – Nagaon

इसके बाद assam में आपके द्वारा सेलेक्ट किये हुए जिले का deled study center काम नाम, पता और दूसरे सभी जरुरी डिटेल show हो जायेगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

nios deled study center in assam

ठीक इसी तरह आंध्र प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरयाणा, हिमांचल प्रदेश, जम्मू & कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मिजोरम, नागालैंड, उड़ीसा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल का nios d.el.ed. study centers पता कर सकते है।

ध्यान दें – स्टडी सेण्टर पता करने के लिए आपको बार-बार प्रयास करना पड़ सकता है क्योंकि वेबसाइट पर अधिक सर्वर लोड के कारण वेबपेज ओपन होने में समय लगेगा या ओपन ही नहीं होगा।

इस पोस्ट में nios d.el.ed. study center कैसे पता करे ? इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप आसान तरीके से बताया है। जिससे आप अपने एंड्राइड फ़ोन या कंप्यूटर के द्वारा घर बैठे अध्ययन केंद्र की जानकारी ले सकते है। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

डी. एल. एड. सम्बन्धी ये जानकारी भी पढ़िये

» Swyam.Gov.In पर रजिस्ट्रेशन करे अपने मोबाइल से

» D.EL.ED. Study Material पीडीऍफ़ बुक डाउनलोड करे [सभी विषयों की ]

» D.El.Ed. असाइनमेंट प्रश्न डाउनलोड करे यहाँ से

» D.El.Ed. Indentity Card Download करे यहाँ से

» D.El.Ed. हेतु स्वयं प्रभा चैनल की वीडियो देखिये अपने मोबाइल पर (CH-32)

अपने एंड्राइड मोबाइल से online nios deled study center पता करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। जिससे दूसरे अप्रशिक्षित शिक्षकों को भी मदद मिल सके। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है।

इस वेबसाइट पर NIOS D.El.Ed. से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी पोस्ट किया जाता है। जिससे अप्रशिक्षित शिक्षक सभी ऑनलाइन कार्य घर बैठे अपने एंड्राइड फ़ोन से ही कर सकें। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

16 thoughts on “NIOS D.El.Ed. Study Center Pata Kare Apne Mobile Se”

  1. Sir deled bena kisi school me padae bhi ho shakti h kya or issme sarkari teacher kese banenge issme exprence certificate jaruri h

    Reply
  2. Comment:school mai change karna chahta hu dusra school me parhana hai to ye jo d.el.ed.me koi problem hoga ki kaise plszzz,,mam bataye kya krna padega jisse mera d.el.ed me koi problem na ho

    Reply
    • सर, क्या आप ये कहना चाहते है कि आप deled स्टडी सेण्टर चेंज करना चाहते है ? अगर ऐसा है तब आप चेंज नहीं कर सकते। आपको निर्धारित सेण्टर से ही deled कोर्स कम्पलीट करना होगा।

      Reply
  3. सर मैंने डीएलएड का रजिस्ट्रेशन सितंबर में करवा रखा है अब डायरेक्ट एग्जाम ही होगा या कुछ और भी करना पड़ेगा

    Reply
    • सर आप स्टडी सेंटर में संपर्क कीजिये वहां आपको पूरी गाइड मिलेगा। असाइनमेंट से रिलेटेड।

      Reply
    • सर, पोस्ट में बताया भी गया है कि स्टडी सेण्टर का लिंक ओपन होने में परेशानी होती है। आप बार-बार try कीजिये।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें