NPS अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे

NPS अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे : आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक होने से डेबिट और क्रेडिट बैलेंस की जानकारी SMS के माध्यम से मिलती रहती है। उसी तरह अगर आपको अपने nps अकाउंट में जमा होने वाली राशि का मैसेज अलर्ट चाहिए तो इसमें मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए। लेकिन बहुत से ऐसे nsdl खाताधारक है जिसका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बंद हो गया है या किसी का ग़ुम गया है या किसी का नंबर बदल  गया है। ऐसे परिस्थिति में अपने nps अकाउंट का registered mobile number online change या update कैसे करे इसके बारे में पूरी जानकारी आपको बताएँगे।

NPS अकाउंट का registered mobile number online change या update करने के लिए आपके nsdl खाते में लॉगिन होना जरुरी है। लेकिन इसमें भी एक परेशानी है। बहुत से nps खाताधारक ऑनलाइन अपने nps खाते में लॉगिन नहीं कर पा रहे है और ना ही बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के पासवर्ड रिसेट हो रहा है।

अगर आप भी ऐसे ही कंडीशन में है तो अब परेशान होने की जरुरत नहीं है। यहाँ आपको इस समस्या का समाधान भी बताया जायेगा। तो चलिए जानते है PRAN खाते में registered mobile number online change या update करने का तरीका।

आपको पहले ही बताया गया है कि nps में मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदलने के लिए अकाउंट में लॉगिन होना जरुरी है। लेकिन यहाँ दो कंडीशन के nps खाताधारक है –

  1. एक जो ऑनलाइन NPS अकाउंट में लॉगिन कर पा रहे है।
  2. दूसरा जो ऑनलाइन लॉगिन नहीं कर पा रहे है।

चलिए बारी बारी से इन दोनों कंडीशन में nps का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे बदलें इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करते है।

NPS एप्प से NPS अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे ?

  • स्टेप-1 सबसे पहले अपने मोबाइल में NPS app ओपन कीजिये। अगर आपने डाउनलोड नहीं किया है तो यहाँ से NSDL की इस ऑफिसियल एप्प को डाउनलोड कर लीजिये –
  • स्टेप-2 NPS app download होने के बाद इसे ओपन कीजिये और PRAN नंबर और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
nsdl-nps-registered-mobile-number-change-update
  • स्टेप-3 लॉगिन होने के बाद होमपेज ओपन हो जायेगा। अपने nps अकाउंट में mobile number change करने के लिए Setting आइकॉन को सेलेक्ट कीजिये –
nsdl-nps-registered-mobile-number-change-update
  • स्टेप-4 फिर contact details का ऑप्शन आएगा। यहाँ Update your telephone, mobile and email ID के ऑप्शन पर जाइये –
nsdl-nps-registered-mobile-number-change-update
  • स्टेप-5 इसके बाद निर्धारित बॉक्स में अपना new मोबाइल नंबर, टेलीफोन नंबर और ईमेल आई डी भरें। सभी डिटेल एक बार चेक करने के बाद Submit कर दीजिये –
nsdl-nps-registered-mobile-number-change-update
  • स्टेप-6 जैसे ही डिटेल भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर contact details update successfully का मैसेज आ जायेगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –
nsdl-nps-registered-mobile-number-change-update

इस तरह आप बहुत आसानी से अपने nps अकाउंट का registered mobile number online change या update कर सकते हो।

ये तो हुआ जो ऑनलाइन अपने nps खाते में लॉगिन कर पा रहे है उसके लिए। चलिए अब जो लॉगिन नहीं कर पा रहे है वे लोग nps अकाउंट में मोबाइल नंबर change कैसे करे, इसके बारे में बताते है।

ऑनलाइन एनएसडीएल मोबाइल नंबर परिवर्तन कैसे करें ?

ऐसे nps सब्सक्राइबर्स जो अपने खाते में ऑनलाइन लॉगिन नहीं कर पा रहे है उन्हें सबसे पहले अपना पासवर्ड रिसेट करना पड़ेगा। अब आप शायद ये सोच रहे होंगे कि जब nps खाते में मोबाइल नंबर register ही नहीं है तो पासवर्ड रिसेट कैसे होगा ? तो चलिए हम आपको बताते है कि बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के nps अकाउंट का password change कैसे करे ?

  • स्टेप-1 इसके लिए सबसे पहले यहाँ से CRA NSDL की ऑफिसियल लॉगिन पेज पर जाइये – www.cra-nsdl.com/CRA/
  • स्टेप-2 लॉगिन पेज ओपन हो जाने पर Subscribers वाले बॉक्स में Forgot Password? का ऑप्शन मिलेगा। पासवर्ड रिसेट करने के लिए इसी ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –
nsdl-nps-registered-mobile-number-change-update
  • स्टेप-3 अब पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन आएंगे। Reset password using secret question और Instant set/reset password का। इसमें से दूसरा ऑप्शन यानि Instant set/reset password को सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
nsdl-nps-registered-mobile-number-change-update
  • स्टेप-4 इसके बाद आपको अपने nps खाते के बारे में कुछ डिटेल भरना है। यहाँ डिटेल इस तरह भरें –
  1. Reset IPIN via – यहाँ Nodal Office ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  2. PRAN – आपके पास 12 अंकों का pran यानि Permanent Retirement Account Number होगा। इसे यहाँ भरिये।
  3. DOB – अपना जन्मतिथि भरें। जैसे – 01/01/2000
  4. New Password – आपको जो भी पासवर्ड रखना है उसे यहाँ भरें। जैसे – DEMOpassword@143
  5. Confirm Password – इस बॉक्स में उसी पासवर्ड को फिर से एंटर कर दीजिये।
  6. Enter Captcha – स्क्रीन पर दिए गए captcha code को यहाँ बॉक्स में भरिये।
  7. Submit – सभी डिटेल एक बार चेक कीजिये। डिटेल सही होने पर Submit कर दीजिये।

डिटेल भरकर सबमिट कैसे करना है इसे नीचे स्क्रीनशॉट से भी अच्छे से समझ सकते हो –

nsdl-nps-registered-mobile-number-change-update
  • स्टेप-5 डिटेल सबमिट करने के बाद Reset Password Confirmation Screen आएगा। यहाँ अपना PRAN नंबर और DOB एक बार फिर से चेक कीजिये और Confirm ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –
nsdl-nps-registered-mobile-number-change-update
  • स्टेप-6 जैसे ही डिटेल कन्फर्म करेंगे, स्क्रीन पर Acknowledgement नंबर आ जायेगा। इसे नोट कर लीजिये। इसके साथ ही Reset Password Successfully Initiated का मैसेज आ जायेगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
nsdl-nps-registered-mobile-number-change-update

इसका मतलब पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपका रिक्वेस्ट नोडल ऑफिस को चला गया है। अब नोडल ऑफिस द्वारा डिटेल वेरीफाई करके रिक्वेस्ट अप्रूव किया जायेगा। इसमें 10, 15 या 30 दिन भी लग सकते है। जैसे ही आपका पासवर्ड रिसेट का रिक्वेस्ट अप्रूव होगा। आप नई पासवर्ड से अपने nps अकाउंट में लॉगिन कर सकोगे।

जैसे ही आप nps अकाउंट में लॉगिन हो जाते है सबसे पहले अपने nps अकाउंट में mobile number change या update कर लीजिये। nps अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज/अपडेट करने का तरीका ऊपर बताया गया है।

इसे भी पढ़िए –

  1. (NSDL) NPS Account का IPIN/Password Generate कैसे करे
  2. NSDL ePRAN Card Download कैसे करे मोबाइल से
  3. NSDL – NPS Account Balance Enquiry, Statement आपके मोबाइल पर

सारांश –

डियर सर, आप अच्छे से समझ गए होंगे कि nps अकाउंट का registered mobile number online change या update कैसे करे। इस पोस्ट में आपको स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी बताया गया है। फिर भी इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या nps से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमसे पूछ सकते हो। हम आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे।

NPS में registered mobile number online change या update करने का तरीका आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। जिससे सभी nps अकाउंट होल्डर्स को हेल्प मिल सकें। डेली ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए गूगल पर सर्च कीजिये – my android city. Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

45 thoughts on “NPS अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे”

  1. Hello Sir,
    Mera PRNA no 2011 ka hai yanha likha ata hai ” PRAN not found in Database” mein kiya karun please help me

    Reply
    • सर, क्या आपको प्रान किट में लॉगिन आईडी मिला हुआ है ?

      Reply
  2. सर मुझे पासवर्ड रिसेट किए हुए काफी दिन एक महीना हो गया है फिर भी लॉग इन नहीं हो रहा है कृपया उपाय बताएं खाता लॉक बता रहा है जबकि मेरे अकाउंट में पैसा बराबर कट रहा है कृपया उपाय बताएं

    Reply
    • सर क्या आपके एनपीएस अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है ?

      Reply
  3. सर मैंने 20 दिन बाद द्वारा लागू किया तो खाता लॉक बता रहा है कृपया उपाय बताएं एक्नॉलेजमेंट नंबर मिल गया

    Reply
  4. सर लोगिन करने पर बताता है कि खाता ब्लॉक हो गया है 14 /02/ 2021 को रिसेट किया था कृपया उपाय बताएं

    Reply
    • क्या आपका मोबाइल नंबर एनपीएस अकाउंट से लिंक है ?

      Reply
  5. Sir hamara account lock bta raha h hmne password reset ki prakriya ki hamara acknowledgement no.9113532173 h hame apne nps khate me mobile no.change krna h kripya upay bataye

    Reply
  6. mobile, email nhi entry tha to password genrate kaise kare…aknowledge no. save nhi kiye ..dobara genrate nhi ho rha…kya aknowledge no. mil sakta hai….to knha se

    Reply
    • वंदना, आप S2 फॉर्म भरकर डिटेल्स अपडेट करवा सकती है।

      Reply
    • अनिल सर, आपको DDO में संपर्क करना पड़ेगा। हुए एनपीएस के नियम एवं शर्तों के मुताबिक आपके द्वारा जमा किये गए सभी पैसो को आप नहीं निकाल सकते।

      Reply
  7. Sir mai private pran number bnwaya tha , 1 saal ho gya mai paisa nhi dala to frozen ho gya ab mujhe de frozen krne ke liye ,kya krna hoga. Aur mera purana mobile number bdl gya hai ,

    Reply
  8. Sir mein lic ka agent hu 2011 me lic nesuwablamban ka ak khaya khulbaya paise kat rahe hai Mera pran card kam nahi kar raha hai Mera Mobil bhi kho gaya hai ab mujhe batsye kaya karu lic me koi kuch nahi natsya hai

    Reply
    • सर, क्या आप हिंदी में लिखकर पूछ सकते है। आप हिंगलिश में क्या लिखे है हम समझ नहीं पा रहे है।

      Reply
  9. mujhe kaise pata hoga ki mera password reset ho gaya h aur mai kab apne pran khate ki rashi check kar paunga please detail me bataye

    Reply
  10. sir pichhle kuch mahine se mai demotivate ho gaya hu.. so blog post ni likh pa raha hu. mai aapse kuch janna chahta hu.. plz reply jarur karein.

    mai yaha aapse aapki monthly earning ya traffic nahi puchunga. lekin kya aap ye bata sakte ho ki last 4-5 month se aapki traffic aur adsense earning badhi hai ya kam hui hai.?

    Reply
    • अभी कन्फर्म नहीं है। पुराने अकाउंट में लिंक ऐड का ऑप्शन है लेकिन नए एडसेंस अकाउंट में लिंक एड का ऑप्शन नहीं आ रहा है।

      Reply
  11. जब मैं आपके बताये अनुसार ऑप्सन 2 जिसमे NPS मोबाइल नंबर कैसे बदले (जो ऑनलाइन NSDL एकाउंट में लॉगिन नही कर पा रहे है) प्रोसेस को किया तो Error occurred will accessing the page दिखाता है ।अब क्या करे sir ji मार्गदर्शन देवे।

    Reply
    • सर, आप नए पासवर्ड से लॉगिन करके देखिएगा। लॉगिन हुआ इसका मतलब अप्रूव हो गया है। अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक होता तो उसमे नोटिफिकेशन आता।

      Reply
  12. Mera NPS account lock hogya hai password bnate bnate lock ho gya to isko unlock krne ka suggestions send kre

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें