पैन कार्ड चेक कैसे करें 2023, पैन कार्ड कब आएगा, पैन कार्ड कैसे खोजे

इस पोस्ट में आपको Pan card kaise check kare, पैन कार्ड कब आएगा या पैन कार्ड कैसे खोजे इन सभी सवालों का जवाब देंगे। अगर आप जानना चाहते है कि मेरा पैन कार्ड नहीं आया क्या करें तब इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। कभी-कभी होता ये है कि हमने तो PAN Card बनवाने के लिए apply कर दिया लेकिन उसके बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाती। यानि इसका status क्या है ? हमारा एप्लीकेशन किस प्रोसेस में है। हमारे मन में भी यही आता रहता है कि कब तक हमारा कार्ड पहुँच जायेगा।

फ्रेंड्स, आप घर बैठे अपने मोबाइल से पेन कार्ड डिटेल ले सकते है और पता कर सकते है कि आपका पैन कार्ड बना है की नहीं। यहाँ हमने इसके सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी बताने की कोशिश किया है। इसलिए pan card check karne ka tarika क्या है इसे जानने के लिए पोस्ट को आगे पढ़िए।

पैन कार्ड कब आएगा कैसे पता करें ?

न्यू पैन कार्ड या अपडेट के लिए अप्लाई करने के बाद मन में एक ही सवाल आता है कि मेरा पैन कार्ड कब आएगा। इसके लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड स्टेटस देख सकते है। 

आपको मिले Acknowledgment नंबर से आप घर बैठे देख सकते है कि आपका पैन कार्ड बना है या नहीं और आपको कब तक मिल जायेगा। इस पोस्ट में पैन कार्ड इन्क्वारी की पूरी जानकारी मिलेगा। 

फ्रेंड्स, online PAN Card check करने के लिए आपके पास एक android फ़ोन होना चाहिए। जिसके माध्यम से हम आसानी से डिटेल प्राप्त कर सकेंगे। तो चलिए जानते है कैसे ?

इसे पढ़ें – Ration Card List – राशन कार्ड सूची देखिये मोबाइल पर

पैन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें ऑनलाइन ?

PAN card check karna hai bana hai ki nahi, इसके लिए बारी-बारी से आपको 3 method बता रहा हूँ। जो बहुत आसान है और आप अपने एंड्राइड मोबाइल से ही pan application status देख सकेंगे –

  1. एप्प से पैन कार्ड कैसे खोजे ?
  2. ऑनलाइन पैन कार्ड चेक करना। 

तो चलिए इन सभी तरीकों के बारे में स्टेप By स्टेप जानते है। UTIITSL से आपने पैन कार्ड के लिए आवेदन दिया है तो नीचे बताये जा रहे स्टेप को ध्यान से पढ़ें। इसके द्वारा आप बहुत आसानी से पैन कार्ड चेक करना सीख जायेंगे।

1. UTIITSL की वेबसाइट में जाइये

पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करें। इसके बाद बॉक्स में trackpan.utiitsl.com/PANONLINE टाइप करके सर्च करें। या सीधे यहाँ से भी वेबसाइट पर जा सकते है – Track your PAN Application

2. पैन कार्ड डिटेल भरें

जैसे ही UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाये, आपको एप्लीकेशन नंबर भरना है। अगर पैन कार्ड में अपडेट के लिए आवेदन दिए है तब पैन नंबर भरें। फिर जन्म तिथि एवं CAPTCHA कोड भरें। इसके बाद नीचे Submit विकल्प पर क्लिक करें।

3. पैन कार्ड स्टेटस चेक करें

जैसे ही सभी डिटेल एंटर करके सबमिट करेंगे, आपके सामने स्क्रीन पर आ जायेगा कि आपका पैन कार्ड बना है या नहीं। अभी इसका स्टेटस क्या है।

इसे पढ़ें – मोबाइल से ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे निकाले 

ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे खोजे ?

अगर आपने पैन कार्ड बनवाने के लिए NDSL से अप्लाई किया है तब इसका स्टेटस चेक करने के लिए नीचे बताये जा रहे प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें।

1. NSDL की वेबसाइट में जाइये

सबसे पहले यहाँ से PAN Status पर जाये। अब यहाँ आप दो माध्यम से pan card की जानकारी ले सकते है। 15 डिजिट का Acknowledgment नंबर से या अपना नाम और जन्म तिथि से।

2. डिटेल एंटर करें

अगर Acknowledgment  नंबर से स्टेटस देखना है तो इसे सेलेक्ट करे और 15 अंको का नंबर भरे। या नाम से सर्च करना है तो Name सेलेक्ट कीजिये और Last Name, Frist Name और Middle Name भरे। फिर अपना जन्मतिथि एंटर करें। अब नीचे एक इमेज में कोड मिलेगा। उसे निर्धारित बॉक्स में भरें और नीचे SUBMIT बटन पर Tap करें। स्क्रीनशॉट में देख सकते है –

pan-card-check-kaise-kare-online

3. पैन कार्ड स्टेटस देखें

जैसे ही डिटेल एंटर करके सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर आपको डिटेल मिल जायेगा, कि अपका PAN card का स्टेटस क्या है, ये dispatch हुआ है या नहीं ? अगर हो गया है तो कब तक आपके घर में कार्ड पहुँच जायेगा।

इसे पढ़ें – बिजली का बिल चेक कैसे करे ऑनलाइन अपने मोबाइल से

MyPAN एप्प के द्वारा जाने पैन कार्ड बना है या नहीं

  • स्टेप-1 पैन कार्ड चेक करना है बना है या नहीं तो इसके लिए MyPAN एप्प उपलब्ध है। सबसे पहले आप MyPAN नाम से एंड्राइड एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये। फिर आपको बताएँगे कि इसके माध्यम से एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करे ?
  • स्टेप-2 अब इस एप्लीकेशन को ओपन कीजिये। ओपन करने के बाद Track PAN Application Status पर जाना है। स्क्रीनशॉट की तरह –
pan-card-check-kaise-kare-online
  • स्टेप-3 अब आपको दो विकल्प मिलेंगे, Track NSDL Application और Track UTI ITSL Application, आपने जिस एजेंसी से पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया है उसे सेलेक्ट कीजिये।
pan-card-check-kaise-kare-online
  • स्टेप-4 इसके बाद अगर आपने NSDL से अप्लाई किया है तो Acknowledgment  नंबर भरे और TRACK पर Tap कीजिये। अगर UTI ITSL से अप्लाई किया है तो Coupon नंबर भरे और TRACK पर Tap कीजिये।
pan-card-check-kaise-kare-online
  • स्टेप-5 फिर आगे कुछ आसान सिंपल प्रोसेस के बाद पूरी डिटेल आ जायेगा। Acknowledgment  नंबर और Coupon नंबर आवेदन करने के बाद आपको मिला होगा। इस तरह आप पैन कार्ड की जांच कर सकते है। चलिए अब दूसरे तरीके के बारे में जानते है।

अगर आपके पास पैन कार्ड ट्रैकिंग नंबर है तो आप ऑनलाइन उसे ट्रैक भी कर सकते हो। पैन कार्ड ट्रैक करने के लिए इसे पढ़िए – स्पीड पोस्ट नंबर से स्पीड पोस्ट की लोकेशन पता करे

मेरा पैन कार्ड नहीं आया क्या करे ?

अगर कभी ऐसा हो कि आपका पैन कार्ड आपको ना मिले तो सबसे पहले ऊपर बताये गये तरीकों से अपना पैन कार्ड स्टेटस चेक करें। उससे आपको पता लगेगा कि आपका पैन कार्ड बना है या नहीं। और आपको भेज दिया गया है या नहीं।

अगर स्टेटस चेक करने पर पता लगे कि पैन कार्ड भेज दिया गया है और आपको मिला नहीं तो पोस्ट ऑफिस में जाकर एक बार पता जरूर कीजिये। हो सकता है वहां से वापस हो गया हो। 

इसे पढ़ें – इंडेन, HP, भारत गैस सब्सिडी स्टेटस चेक करे मोबाइल से 

पैन कार्ड इन्क्वारी नंबर

अगर किसी भी तरीके से आपके पैन कार्ड की कोई जानकारी ना मिले तो पैन कार्ड इन्क्वारी नंबर पर कॉल कीजिये। कस्टमर केयर अधिकारी आपकी पूरी मदद करेंगे। ये रहा नंबर – 

पैन कार्ड इन्क्वारी नंबर1800220306 या 022 67931300
Official Websitetin.tin.nsdl.com, utiitsl.com

So freinds, अगर आपको PAN card check करना है बना है की नहीं तो ऊपर मैंने तीन तरीका बताया है। जिससे आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही घर बैठे पैन कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

सारांश –

PAN Card Check Kaise karen इसके बारे में स्टेप by स्टेप आसान तरीका इस आर्टिकल में हमने जाना। आप बहुत आसानी से NSDL या UTIITSL पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है। पैन कार्ड खोजे इसकी जानकारी इस आर्टिकल में हमने आसान तरीका बताने की कोशिश किया है। फिर भी इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी आये या इसके संबंध में आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। आपको बहुत जल्द रिप्लाई किया जायेगा।

पैन कार्ड कब आएगा इसका स्टेटस चेक करने की जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

236 thoughts on “पैन कार्ड चेक कैसे करें 2023, पैन कार्ड कब आएगा, पैन कार्ड कैसे खोजे”

  1. Call apne mobile se PAN card apply kiya tha uska koi receiving nahin mila hai nahin koi number mila hai iske liye ham kya Karen

    Reply
    • मिलता है सर , आपके ईमेल आईडी पर रिसीप्ट मिला होगा। आप चेक कीजिये।

      Reply
  2. मेंने नाम सुधारने के लिए एप्लाई किया पर अभी तक नया पेन कार्ड बनकर नहीं आया फोन से स्टेट्स चेक किया प्रोसेसिंग है ऐसा लगा करिबन तीन महीने से पहले एप्लिकेशन दिया गया था ज़बाब दें धन्यवाद

    Reply
    • आप उनके कस्टमर केयर नंबर 020 – 27218080 पर कॉल करके पूछिए। वे आपकी जरूर हेल्प करेंगे।

      Reply
        • क्या आपने स्टेटस चेक किया है ? वैसे पैन कार्ड घर तक आने में 15 से 25 दिन तक लग सकते है।

          Reply
      • Sir mera cupon no 006299#### hai mai pancard banane sar bhidhi pura kiya hu paise bhi pay kiya hu pur mujhe acnolegement veja nehi gaya ab kya kare

        Reply
        • डिटेल आपको मैसेज से भी मिला होगा आप चेक करें। अगर नहीं मिला होगा तो जिससे पैन कार्ड के लिए अप्लाई करवाया है उनसे मांग सकते हो।

          Reply
  3. SIR MERA PAN CARD KA NUMBER KAISE PATA CHALEGA UTI SE PAN APPLY HAI AUR MERE PASS COUPAN NUMBER HAI PAN CARD BAN GAYA AUR PAN NAHI AAYA POST SE BHI NAHI AUR MAIL ID GALAT DIYA GAYA THA

    Reply
    • प्रमोद, क्या आपने खुद अप्लाई किया था या किसी csc सेण्टर से अप्लाई करवाए थे ?

      Reply
  4. sir mene new pan card apply kiya tha but aaj tak mila ji nahi me kese pata lagau ki kya status h abhi mere card ka mere pass ye mail h…
    You have successfully applied for the PAN Application with us. Your OrderID is JA-15663643850N

    Reply
  5. Sir Mera pan card kisi lady ke name se aa gya tha esliye Maine dubara apply Kiya tha sbhi Tak nhi Aya hai sir koi number bhi nhi hai plz sir help me

    Reply
    • गंगासागर जी, जब आपने अप्लाई किया तो उसके बाद एक रिसीप्ट नंबर मिलता है। क्या वो आपके पास है ?

      Reply
        • सर, आप पैन कार्ड हेल्पलाइन नंबर – 1800 222 990 पर कॉल कीजिये। क्योंकि ऑनलाइन अपना पैन नंबर पता करने का तरीका था वो अभी बंद कर दिया गया है।

          Reply
  6. Jay Hind me Gujarat Porbandr se Nalin Vaja Mara PAN CARD NO AIAPV0589K Nyabnvanekeliye biya tha to muje vapis mila nhi to plis app bhejva dijia pliz jvab hindi me

    Reply
    • सर, आप डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई कीजिये। आपको दूसरा पैन कार्ड मिल जायेगा। क्या आपके पास आवेदन का रिसीप्ट है ?

      Reply
    • सुरभि हम चेक करके बता सकते है। आप ये बताइये कि आपने पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किये थे ?

      Reply
  7. Sir main pan card apply kiya tha par mere pan aaya nhi our me pass agkwonlage number bhi bhi hai..kya main du bara form bhar lu..

    Reply
    • धनेश, आपके पास acknowledgement नंबर है तो स्टेटस चेक कीजिये। इस पोस्ट में इसका तरीका बताया गया है।

      Reply
  8. Sir mera pen card kisi or ne apply kiya tha usne mujhe koi no. Bhi nhi diya to sir me kese pta kru ki mera pen card kab tk aayega

    Reply
    • तन्नू, आप उनसे कहिये कि आवेदन की रिसीप्ट दे। तभी आप पैन कार्ड स्टेटस का पता लगा सकेंगे।

      Reply
  9. सर 28 जुलाई को पैन कार्ड अपडेट के लिये दिया था। नम्बर की रसीद भी मिल गयी। पर अभी अंडर प्रोसेज इनकमटैक्स डिपार्टमेंट ही शो कर रहा है। आखिर कब नया बनकर आयेगा पैन कार्ड

    Reply
    • रेखा, आप सपोर्ट नंबर या ईमेल में कांटेक्ट कीजिये। अगर कुछ प्रॉब्लम होगा तो आपको पता लग जायेगा।

      Reply
  10. Sir problem ya hai Mera pan card lost ho gaya bas mujha pan number Pata hai ab mujha new pan card Kaha sa mila ga ya bathya ..please..

    Reply
  11. Sir mujhe mera pan card number kl 21 july ko mil gya lekin me pan card Stutas check kr rha hu to sorry no record dikha rha h.

    Reply
    • नरेंद्र जी, वो न्यू है शायद इसलिए ऐसा आ रहा होगा। कुछ दिन वेट करके फिर चेक कीजियेगा।

      Reply
  12. Sir mene online pan card bnaya h.Mujhe ACKNOWLEDGEMENT NUMBER mil gya fir bhi mera pan card stutas nhi dikha rha h.

    Reply
    • नरेंद्र जी, कितने दिन हो गए अप्लाई किये ?क्या पेमेंट सक्सेसफुल हुआ है। प्लीज एक बार आप अपना ईमेल चेक करके कन्फर्म कर लें।

      Reply
  13. Sir mene pan card ka form apply kiye huye 15 din ho gye he lekin Abhi tak pan card nhi aaya hai or na hi anknowlagement no.aye

    Reply
  14. Pancard aaj apply kiya tha acknowledgement no se chack kiya to sorry. No data found bta rha hai , aadhar e-kyc se kiya jisme koi document nhi bhejenge ko hai lakin pancard service center pe call kiya tha to id address proof upload nhi kiye hain bol rhe the mai kiya tha lakin

    Reply
    • सर, सर्विस सेंटर वाले बोल रहे है तो सही होगा। कभी कभी डाटा अपलोड नहीं हुआ रहता।

      Reply
  15. Sir mobile se pancard aaj 8.46 am ko apply kiya to pancard status chack kiya acknowledgement no. Se to ( sorry no data found ) bta rha hai kaise me

    Reply
    • सर, आज ही किये है तो wait कीजिये। आप दो तीन दिन बाद चेक कीजियेगा। डाटा अपडेट होने में समय लगता है।

      Reply
    • सर, जब आप अप्लाई किये होंगे तो आपके ईमेल पर रिसीप्ट आया होगा क्या वो आपके पास है ?

      Reply
  16. Maine pan card main date of birth correction ke liye form bhara tha.us ka status mobile se kaise check karu.

    Reply
    • सर, इस पोस्ट में बताये गए तरीके से ही चेक कर सकते हो। मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर।

      Reply
  17. sarmera PAN card Ghum gaya hai tu mera number mujhe pata chal sakta hai please Mere Naam Se birthdate Se Mujhe Mera PAN number Bata dijiye bahut jaroori Hai job ke liye chahie

    Reply
    • सर, पहले ये सुविधा था। लेकिन कुछ दिनों से ये सुविधा बंद कर दिया गया है। आप इस नंबर पर कॉल करके एक बार रिक्वेस्ट कीजिये – 1800 222 990 या इस ईमेल पर एक मेल सेंड कीजिये – info@nsdl[dot]co[dot]in

      Reply
    • सर, इसकी ऑनलाइन सुविधा है लेकिन अभी वर्क नहीं कर रहा है। आप इस नंबर पर कॉल करके पूछिए – 1800220306

      Reply
    • हाँ सर, किसी वजह से वो लिंक काम नहीं कर रहा है। आपके पास acknowledgement नंबर हो तो उससे भी पता लगा सकते है।

      Reply
    • सर, क्या आपके पास acknowledgement नंबर है ? हमें दीजिये, हम आपको चेक करके बता देंगे।

      Reply
  18. मेरा पैन कार्ड खो गया कैसे नंबर मिलेगा कोई उपाय बताए

    Reply
    • सर, क्या आपने स्टेटस चेक किया ? उसमे डिटेल मिल जायेगा कि आपका पैन कार्ड कब आएगा।

      Reply
  19. Sir,mane 3_4mahine pahale pan k liye apply Kiya tha ab tak pan card nhi pahuncha n or mere pass rasid bhi nahi h to m apna card status kase Jan Sakta hu..,……..please help me sir…….urgent h ……please sir solution btaye….

    Reply
    • सर, इसका भी ऑप्शन है लेकिन वेबसाइट अभी वर्क नहीं कर रहा। हम नाम और डेट ऑफ़ बर्थ से भी सर्च कर सकते है। जैसे ही वो साइट वर्क करने लगेगा आपको लिंक सेंड करेंगे।

      Reply
  20. Bhai meri reviving kho gai hi or pen card waps Ho gya hi khi bhi kuch bhi detele nhi hi kaise nikale apke teno opsan us kiye nhi nikla bhai or koi tarika btao

    Reply
    • सर, आप इस नंबर पर कॉल कीजिये। आपको जरूर हेल्प मिलेगा – 1800-180-1961 या 912027218080 अगर इसमें भी हेल्प ना मिले तो इस ईमेल पर मेल कीजिये – tininfo@nsdl.co.in

      Reply
  21. sir maine naya pan card apply kiya tha aur mere se acknowledgement नंबर kho chuka hai aur mere paas ab koi slip nahi ab mere pan card ka pata kaise chelega aur abhi tak pan card ghar par nahi aya hai . ab mujh kuch samjh nahi raha hai pan card kaise bata chalega

    Reply
    • सर, जिसने अप्लाई किया था उसके पास acknowledgement नंबर होगा। ये मोबाइल नंबर और ईमेल दोनों पर सेंड किया जाता है।

      Reply
    • Thanks sir, लेकिन आप इस साइट की पोस्ट के साथ इमेज भी कॉपी कर रहे है। जो सही नहीं है। अच्छे ब्लॉगर बनना है तो खुद से लिखो खुद का आईडिया लगाओ।

      Reply
  22. sir maine pan apply kiya tha par vo nahi aaya na hi use offce ne mujhe acknowledgement ki receipt di to ab mai khi or se pan appy kri hu to uska status ye aa rha hai ki vo phle se hi issue hai or mujhe phle pan ki koyi jankari nahi hai plz sir help kese mujhe pan no milega

    Reply
    • Radha जी, परेशान होने की जरुरत नहीं है। आप इस नंबर पर कॉल कीजिये – 1800-180-1961. अगर इसमें कोई मदद ना मिले तो सीधे कम्प्लेन सेंड कीजिये। आपको पूरी हेल्प मिलेगा। कम्प्लेन सेंड करने का वेबसाइट लिंक ये है – https://www.tin-nsdl.com/customerfeedback.html

      Reply
    • सर, आपके फॉर्म में कुछ प्रॉब्लम होगा। आप इस नंबर पर कॉल करके डिटेल लीजिये – 1800220306 या 022 67931300

      Reply
  23. Sir agar pen card ak hi jagah par dispatch hai to our aage ki proses nhi ho rha hai to koi suwidha hai waha sampark krne ka?

    Reply
    • सर, आप मुख्य डाक घर में लिखित शिकायत कीजिये। तभी वे लोग आपकी प्रॉब्लम पर ध्यान देंगे।

      Reply
  24. Sir, maine pan card banwaya hai mere pas uska koo bhi no. Nhi hai jm kaose pta kare ki hamara pan card ban gya ki nhi olese helo me..

    Reply
  25. सर,
    मैंने 28 अगस्त 2018 को एक नया पैन कार्ड अप्लाई किया था। ऐसे दिखा रहा है-
    Status : Application is withheld for processing. marked for objection –
    Region : EASTERN REGION
    Apply Date 28/08/2018
    Objection Reason : Proof of office address has not been submitted.

    मुझे क्या करना चाहिए ,कृपया बताएं ।

    Reply
    • सर, आपने कहाँ से अप्लाई किया था ? ऑनलाइन या किसी सेंटर से ? आपका ऑफिस एड्रेस सबमिट नहीं हुआ है। आपको दोबारा भेजना होगा।

      Reply
  26. सर,
    मैंने 28 अगस्त 2018 को नया पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया था।
    Status : Application is withheld for processing
    Region : EASTERN REGION
    Objection Reason : Proof of office address has not been submitted.
    पैन कार्ड बनानेवालों से संपर्क किया तो बोला कि आधार कार्ड अपडेट करवा लेना।
    मुझे क्या करना चाहिए, प्लीज हेल्प मी

    Reply
    • सर, आप टोल फ्री नंबर 18001801961 बात कीजिये। आपको रिसीप्ट मिला होगा उसका डिटेल देना है। वो आपको पूरी जानकारी देंगे।

      Reply
  27. Hello sir Mera name Shanvaj hai or Mai pan card niklwana chata hu to sir mujhy pan card number Yaad nhi hai or Mera koi last name bhi nhi hai to Pan card kysy nikaly sir

    Reply
  28. sir mujhe new pan card Apply karna hai uske liye kya kya condition hai or site kya hai kripya message kare 963130####

    Reply
    • सर, कंडीशन बस इतनी है कि आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। आप यहाँ से वेबसाइट में जाकर पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है – Online PAN application – NSDL

      Reply
  29. Sir meri samsaya ye hai ki mene pan card naya banwaya lekin 12 Hourse ke baad gum ho gaya lekin mene use khol kar bhi nahi deka mere pan nambar bhi nahi dekhe ab muje kiya karna padenga new banwane ke liye pan nambar chahiye to ab me ka se lahu pan nambar

    Reply
  30. sir , know your pan पर मैने डिटेल सबमिट किया पर दुबारा से डिटेल मांगता है

    Reply
    • सर, आप स्वयं अप्लाई किये थे तो आपके मेल आई डी या मोबाइल नंबर पर acknowledgement नंबर जरूर होगा। उसके द्वारा स्टेटस चेक कर सकते है। आप ऑफिसियल वेबसाइट से भी अपने पैन नंबर के बारे में जान सकते है। यहाँ से – Know Your PAN

      Reply
  31. Maine​ pan card one month phle apply Kiya Tha abhi tk koi pta nhi chal rha h apke btaye hue trike se bhi check Kiya but koi response nhi Mila please AP BTA skte h Mai Kya kru

    Reply
    • मेम, आपको कोई परेशानी ना हो तो पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद जो receipt मिला था उसे हमें ईमेल कर दीजिये। हम चेक करके आपको बता सकते है। हमारा ईमेल है – contact@myandroidcity[dot]com

      Reply
    • सर, आप यहां से वेबसाइट में जाइये और अपना डिटेल भरकर अपना पैन कार्ड नंबर जान सकते है – Know Your PAN

      Reply
  32. Pan card bankar ghar aa gaya tha, ghar walo ko postman dekar chala gaya, ghar wale mujhe dikhate isse pahle hi vo ghum ho gaya, jo mobile number usme diye the vo bhi nhi h mere pass, AADHAAR me bhi mobile number add nhi h, asi sichvation me pan card number kaise pata kare,

    Reply
    • सर, आप जब अप्लाई किये थे तब आपको एक receipt मिला होगा। उसके द्वारा आप पैन कार्ड नंबर पता कर सकते है। फिर आप नजदीकी पैन सेण्टर में जाकर new पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।

      Reply
  33. humne pan card online apply kiya tha but recpiet gum ho gyi mile nhi rhi hai kya kre name surjit kaur d.o.b : 17/10/1964, Amritsar 9779823798

    Reply
    • सर, आप nsdl की हेल्पलाइन नंबर में बात कीजिये। आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी – 1800220306, 022 67931300

      Reply
  34. Sir iska solusan
    Application payment is under verification. Payment against application is not received yet as per UTIITSL records.

    Reply
    • सर, जिसने ऑनलाइन अप्लाई किया है उसमे पैन कार्ड बनाने की जो निर्धारत फीस होती है, उसे नहीं चुकाया है। पेमेंट रिसीव नहीं हुआ है आपका।

      Reply
    • सर, आप पैन कार्ड स्टेटस चेक करके स्वयं पता कर सकते है। इस पोस्ट में पूरी जानकारी तो बताया गया है।

      Reply
  35. सर मेरा पैन कार्ड नंबर गलत बता रहा है मैं क्या करूं बताओ

    Reply
    • सर, आप पैन कार्ड के पीछे जो हेल्प लाइन नंबर दिया है उसमे कॉल कीजिये। आपको पूरी डिटेल सही सही बता दिया जायेगा।

      Reply
  36. Comment:heloo sir mere kisi client ne pan card appy kiya tha or uske Aadhar card mei khrabi hone k karn new corection ka pan card apply kiya Aadhar card new setting kr k Ab corection k pan card mei purana pan number mangte h to vo sight pe pura show ni hora beech k digit XXXXX LIKHEy are h

    Reply
    • सर, आप CARE में बात कीजिये। वे ही ऐसे प्रॉब्लम में आपकी मदद कर सकते है – +91(22) 67931010, 67931200

      Reply
  37. Sir jo aapne 3options ptaye hai usmein se3rd option mean know ur pan vala option hai to usmein 1st detail pan leka hai usmein kya fill Karna hai

    Reply
  38. पैन कार्ड खो गया है
    और उसका कोई डिटेल नहीं है कैसे पता करे
    और कैसे देखे या निकले

    Reply
  39. Mera pancard mei naam saroj sharma hai par bank mei abhi verification mei saroj kumari aara hai. Usko thik karaane k liye kya procedure hai .

    Reply
      • Hum 2007 se pan card use kar rahe hai har jagah jaise bankon mei share market mei post offices mei par abhi yaha delhi rajokari syndicate bank mei pan card link nahi kar rahe hai aur ye account ek saal pehle open kia tha.

        Reply
    • सर, इस पोस्ट में बताये गए तरीके से आप अपना पैन कार्ड की स्थिति जान सकते है। आप एक बार चेक करके देखिये।

      Reply
  40. Comment: Sir aadhar update ho chuka name b theek ho gya h lekin pan card me kb tk hoga or under process dikha rha h kai dino se kitna din or lg skte h

    Reply
  41. Comment:Sir mne pan correction ka form apply kiya hua usme under process dikha rha h or aadhar card update krwaya h usme name correct krwana h pan me usko verify hone me kitna time lgta h ya bn ne me

    Reply
    • सर, आधार या पैन अपडेट का स्टेटस चेक कर सकते है। अगर किसी तरह की परेशानी आये तो हेल्प सेण्टर में संपर्क भी कर सकते है। वैसे updation में 7 या 15 days लगना चाहिए।

      Reply
    • सर, ऐसी सुविधा अभी पैन कार्ड नहीं आया है। हाँ आप आधार कार्ड का पता कर सकते है।

      Reply
  42. Sir mera PAN card nahi mil raha hai main bahut ko Ja Kahi nahi mil raha hai sir sir kripya Pata kare Mera PAN card kaha hai mobile number 8860237554

    Reply
    • सर, इस पोस्ट में तो पूरी जानकारी बताया गया है। आप स्वयं पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है।

      Reply
  43. hello sir or maidam
    iam shyam kumar
    maine utitsl se pan online liya aur patna ke address pe speed post kar diya 2 ko send kiya post office se aur 5 tarik ko pahucha aur abhi tak mara from verification nahi hua kya bata sakte hai kitna din lage ga

    Reply
  44. Comment: Sir mera pan no toh aa gya lekin pan card nhi aaya call center me call krke pucha toh bol kisi karn se nhi aa paya apko fir se apply krna pdega toh konsa form online bharna pdega jis se pan no wahi rhe please btana sirji

    Reply
    • सर, उसी नंबर से पैन कार्ड आये इसके लिए किसी फॉर्म के बारे में हमें जानकारी नहीं है। आपको कस्टमर केयर में ही इसको क्लियर करना था।

      Reply
  45. Comment:Sir mera pan no toh aa gya h lekin pan card pahucha nahi hai address pe ack no 109719700603041 2/12/17 ko offline apply kiya tha

    Reply
    • सर, पैन कार्ड डिलीवरी स्टेटस में क्या show हो रहा है ? अगर पेंडिंग होगा तो आएगा आप वेट कीजिये।

      Reply
    • मेम, इस पोस्ट में बताया गया है कि आप Acknowledgment नंबर से अपना पैन कार्ड नंबर चेक कर सकते है।

      Reply
    • सर, इसी का स्टेटस चेक करने की जानकारी इस पोस्ट में बताया गया है, आप चेक कर सकते है। पैन कार्ड स्टेटस चेक करने में किसी तरह की परेशानी आये तो हमें बता सकते है।

      Reply
  46. सर मेरा नाम दिलीप कुमार _सुकरत सिहं दो पेन कार्ड अपलाई किया था जिसमे से किसी का पैन कार्ड नही पहुचा है,

    Reply
    • सर, हमारे राज्य में तो हाई स्कूल सर्टिफ़िकेट ऑनलाइन डाउनलोड नहीं हो सकता। दूसरे प्रति के लिए शिक्षा मंडल जाना होता है। क्या आपके राज्य में ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा है ?? और आप किस राज्य से है ?

      Reply
  47. dir sir
    me
    re father ka pen ka gum ho gya he or pen no. bhi nhi pata mene bataye huye extrshn foollo kiye phi bhi nhi bta pa rha he

    Reply
    • सर, इस पोस्ट में जो तीसरा तरीका बताया हूँ, उसके द्वारा आपको पैन कार्ड नंबर मिल सकता है। आप try कीजिये।

      Reply
  48. SIR MERA APPLICATION COUPAN CODE KHO GAYA. HAI . PAN CARD STATUS KAISE PATA CHALEGA
    NAME-BHARATI KUMARI
    FATHER’S NAME-SHIV NARAYAN MANDAL

    Reply
    • मेम, आप अपने नाम से भी सर्च कर सकते है। इसका तरीका इस पोस्ट में तो बताया है। आप थोड़ा ध्यान से पुरे पोस्ट को पढ़िए।

      Reply
  49. मेरे पॅन कार्ड मे कूच चेंज हुवा हे ओ आधार से लिंक नाही हो रहा हे तो क्या करना पडेगा plZ reply कीजे mail पे

    Reply
  50. sar mere bhai ne pan card banbaya hai 2 mahine se jyada din ho gae hai abhi tak nahi aaya please kya sar aap cheq kar sakte ho mai aapko kuchh details deta hu pan no.

    Reply
    • सर आपके द्वारा दिए गए डिटेल को चेक किया। क्या ये सुभाष कुमार के नाम से है। ये ये तो delivered बता रहा है यानि सुभाष कुमार को मिल चूका है। सर आप पोस्ट ऑफिस में पता कीजिये।

      Reply
  51. sir ,
    namaskar
    saroj srivastava application no-614778301 he status me show ho raha application has been marked for duplicate verification, awaiting confirmation from the income tax department.
    region—–northern region show kar ta he
    mera pan card no abhi tak show nahi kar raha he mera mob.no-7607755407 me mesage send kare
    kab tak pan card ayga
    thankyou date-31.07.207

    Reply
  52. SIR MERA NAME SAROJ SRIVASTAVA MERA COPON NO -614778301 HE PAN CARD NAHI AYA MOB-NO-777607755407 ME MESEJ BHEJE THANKYOU.

    Reply
    • Saroj Shrivastav जी, जब आपने पैन कार्ड स्टेटस चेक किया तो क्या show हुआ ? उसी के अनुसार कोई solution बता सकते है।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें