PAN Number Kaise Pata Kare Name Aur Date Of Birth Se

PAN Number Kaise Pata Kare : इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि Name और date of birth से pan number कैसे पता करे ? कभी ऐसा हो सकता है कि हमारा पैन कार्ड घुम जाये या ख़राब हो जाये। लेकिन हमने अपना पैन नंबर कही नोट करके नहीं रखा है और ना ही हमें याद है। तो ऐसे में डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने में प्रॉब्लम आएगा। अगर आप पैन कार्ड धारक है और आपको अपना पैन कार्ड का नंबर नहीं पता तो बहुत आसानी से घर बैठे online pan number search कर सकते है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि नाम और जन्म तिथि के द्वारा pan number कैसे निकाले ?

Online पैन नंबर निकालने के लिए हमारे पास कंप्यूटर या स्मार्टफोन (एंड्राइड मोबाइल) होना चाहिए। यहाँ आपको एंड्राइड मोबाइल से पैन नंबर निकालने का तरीका बताऊंगा। ध्यान दें कि कंप्यूटर पर भी यही प्रोसेस फॉलो करना है। तो चलिए जानते है, अपना pan number kaise pata kare ?

PAN Number Kaise Nikale Online Mobile Se ?

इसके लिए हमें Income Tax Department की वेबसाइट पर जाना होगा। तो चलिए सबसे पहले यहाँ से इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये, फिर आगे की प्रोसेस बताएँगे – Know Your PAN – Income Tax

वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको डिटेल भरना है। जैसे – Surname, Middle Name & Frist Name. यहाँ ध्यान दे कि जिसका मिडिल नेम नहीं वे लोग Middle Name वाले बॉक्स को खाली छोड़ देंगे। इसी तरह जिसका सिर्फ प्रथम नाम पैन कार्ड में है, वे लोग उसे Surname वाले बॉक्स में ही भरेंगे। बाकि दोनों बॉक्स (Middle Name & Frist Name) को खाली छोड़ देंगे। 

इसके बाद Staus & Gender सेलेक्ट कीजिये। फिर अपना date of birth और कोई भी mobile number भरिये। सभी डिटेल एक बार चेक करने के बाद Submit ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में भी पूरी प्रोसेस बताया गया है –

pan-number-kaise-pata-kare

जैसे ही Submit करेंगे, वेरिफिकेशन के लिए आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का OTP(One Time Password) आएगा। उसे निर्धारित बॉक्स में भरे और Validate ऑप्शन को सेलेक्ट करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

pan-number-kaise-pata-kare

OTP वेरीफाई होने के बाद आपका पैन कार्ड डिटेल स्क्रीन पर आ जायेगा। जिसमें अन्य डिटेल के साथ आपका pan card number भी रहेगा। नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते है –

pan-number-kaise-pata-kare

[ध्यान दें] – अगर आपके Name and date of birth से मिलता हुआ और भी पैन कार्ड बने होंगे तो आपसे Father(पिता) का Frist Name, Middle Name & Surname पूछा जायेगा। 

यहाँ निर्धारित बॉक्स में अपने Father का Frist Name, Middle Name & Surname भरकर Submit करना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है –

pan-number-kaise-pata-kare

डिटेल वेरीफाई होने के बाद पैन नंबर स्क्रीन पर शो हो जायेगा। इस तरह पैन कार्ड का नंबर भूल जाने या इसकी जरुरत पड़ने पर हम बहुत आसानी से घर बैठे online pan number निकाल सकते है।

अगर ऑनलाइन पैन कार्ड नंबर पता करने में आपको कोई परेशानी आये या वेबसाइट काम ना करें तब एनएसडीएल कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके सहायता ले सकते है। टोल फ्री नंबर है – 020 – 27218080

पैन कार्ड की ये जानकारी भी पढ़िये –

सारांश : इस पोस्ट में आपको बताया कि Name और date of birth से pan number कैसे पता करे। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपको बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे।

Name and date of birth के द्वारा online pan number कैसे निकाले, इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो नीचे शेयर बटन के द्वारा इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी शेयर किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

77 thoughts on “PAN Number Kaise Pata Kare Name Aur Date Of Birth Se”

    • सर आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके हेल्प ले सकते है। know your pan सुविधा को अभी हटा दिया गया है।

      Reply
    • सर इस पोस्ट में दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें।

      Reply
  1. सर मैने पैन कार्ड के लिए पैसे डिपॉज़िट कर दिया है acknowlndgement no. नहीं मिला है

    Reply
    • सर बिना acknowlndgement no. के ऑनलाइन चेक नहीं किया जा सकता।

      Reply
  2. सर मेरा पेन कार्ड 2 मार्च को अप्लाई किया था अभी तक नहीं आया है

    Reply
  3. Sir maine Monday 6/1/2020 ko aadhar se pan card online karwaya otp bhi aya aur 2 ghante bad duplicate printout mil gaya jisse kam ho sake par doosre din 7/1/2020 ko bank mai pan card invalid bata raha h kya kare sir solution deejiye

    Reply
    • सर, पैन कार्ड में सुधार करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है।

      Reply
  4. My name is saroj kumar jha my father name is ram Dyal jha my date of birth is 01/01/1988 My lost pan card and I am not remember to pan card number mujha aapna pan card no kaisa mila ga please give me your help

    Reply
    • सर, अभी कुछ दिनों से ऑनलाइन पैन नंबर पता करने के माध्यम वर्क नहीं कर रहा है। आप इस नंबर पर कॉल कीजिये – 1800-180-1961 या 912027218080

      Reply
    • सर, आप डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई कीजिये। इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों की सुविधा है।

      Reply
    • सर, अभी कुछ दिनों से ऑनलाइन सुविधा बंद हो कर दिया गया है। आप हेल्पलाइन नंबर – 1800220306 पर कॉल कीजिये।

      Reply
  5. सर मुझे आधार से पेन कार्ड निकाल ना हे के पता करे

    Reply
    • नहीं सर, पैन कार्ड नहीं निकाल सकते। आप डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई कीजिये।

      Reply
    • सर, आप डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। इसके लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन सुविधा है। यहाँ से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है – Online PAN application

      Reply
    • सर, नाम और डेट ऑफ बर्थ से पैन कार्ड चेक करने वाला सुविधा अभी वर्क नहीं कर रहा है। इसे सिर्फ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ही सही कर सकेगा। आप 1800-180-1961 या 912027218080 पर काल कीजिये। आपको जरूर हेल्प मिलेगा।

      Reply
      • सर मैंने अपने पैन कार्ड का फॉर्म अप्लाई करे हुए 1 महीना से ज्यादा दिन हो गए अब मैं अपने पैन कार्ड के नंबर पता करना चाहता हूं लेकिन मैंने गलती से अपना मोबाइल नंबर गलत दे दिया है अब में पैन कार्ड का नंबर कैसे ले सकता हूं

        Reply
  6. HA TO KAISE PATA KARENGE .
    MERE PAS SIRF SLEP NO HA OR JO PHONE NO DIYA THA US PER MAGG. AYA
    OR VO PHONE HI LOSS GAYA JIS KE KARAN MERE KO PAN NO MILNA MUSKIL HO GAYA
    PAN NO KAISE NIKALE

    Reply
    • सर, अभी किसी कारणवश ये पेज हटा दिया गया है। जैसे ही उपलब्ध होगा आप चेक कर सकेंगे।

      Reply
    • सर, किसी कारणवश ये लिंक इनकम टैक्स विभाग द्वारा हटा लिया गया है। जैसे ही आएगा आप देख सकेंगे।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें