Pattern Lock Kaise Tode 2 Minut Me

Pattern lock kaise tode : पैटर्न लॉक भूल जाने पर उसे कैसे खोले ? ये सवाल बहुत से लोगों का होगा। क्योंकि ऐसी condition mobile user के सामने कभी ना कभी आ ही जाता है। अपने फ़ोन में pattern lock लगाया और भूल गये। या घर में छोटे बच्चे भी game खेलते समय फ़ोन लॉक कर डालते है। ऐसे में आप सिर्फ फ़ोन रिसीव ही कर पाएंगे। फ़ोन cut करते ही फिर से लॉक हो जायेगा।

ऐसे condition के लिए इस पोस्ट में samsung, htc, sony, oppo, micromax, vivo, lenevo, lg, intex mobile पैटर्न लॉक कैसे तोड़े इसका बेस्ट तरीका बताएँगे। जो 100% working है। अगर आपका फ़ोन लॉक नहीं तो भी इसे जरुर पढ़ें। इस पोस्ट में ऐसे परिस्थिति से बचने और easy solve करने के टिप्स भी मिलेंगे।

Mobiles में PIN, password या pattern lock security के लिए लगाते है। हम फ़ोन में बहुत सी ऐसी चीजें रखते है, जिसे safe रखना बहुत जरुरी है। जैसे -फोटो, वीडियो और अन्य बैंकिंग related passwords. घर में छोटे बच्चों से भी फ़ोन को सुरक्षित रखना चाहते है। इसके लिए ये security के तौर पर pattern/PIN या password लगाते है -:

  • लेकिन बहुत लोगों के साथ ऐसा होता है कि वे खुद ही इसे भूल जाते है।
  • यानि पिन, पासवर्ड  या पैटर्न लॉक क्या लगाया था ? भूल जाते है।
  • इसके बाद उन pattern lock को unlock करने के लिए या तो किसी दूसरे की मदद लेते है या फोन को ही formate करा देते है।
  • इसके लिए आपको 200 से 300 रूपये चार्ज देना पड़ता है।

लेकिन अब से ये काम आप घर पर ही ख़ुद ही कर सकेंगे। इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी शेयर कर रहा हूँ। इसके लिए आपको थोड़ा समय देकर पोस्ट को आखिर तक पढ़ना पड़ेगा। तो चलिये शुरू करते है।

पैटर्न लॉक कैसे तोड़े बेस्ट तरीका

पैटर्न लॉक तोड़ने का सबसे आसान तरीका है, फ़ोन को रिकवरी मोड में लाकर हार्ड रिसेट कर देना। ये बहुत सिंपल है और इसमें आपको बस दो मिनट का समय लगेगा। 

फ्रेंड्स इसके लिए सबसे पहले अपने फ़ोन को चेक कीजिये कि इसमें बैटरी कम से कम 30 से 40% होना चाहिए। हार्ड रिसेट की प्रोसेस में कही बीच में ही बंद ना हो जाये। अगर कम हो तो पहले चार्ज कर लें। तो चलिए शुरू करते है।

सैमसंग मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े ?

  • अपने samsung मोबाइल का पैटर्न लॉक तोड़ने के लिए इसका रिकवरी मोड ऑप्शन ओपन करना होगा। 
  • चलिए सबसे पहले अपने फ़ोन को Switch Off कर दें।
  • इसके बाद Volume Up + Power Button + Home Button एक साथ दबाइये।
  • इसे तब तक दबायें रखें जब तक फ़ोन का लोगों ओपन ना हो जाये।
  • वैसे कुछ ही समय में ये ओपन हो जाता है। (10 से 15 सेकंड) नीचे स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है।
-samsung-galaxy-j2-recovery-mode-option
  • इसके बाद आपको बहुत से विकल्प मिलेंगे।
  • इसमें Wipe Data/Factory Reset को सेलेक्ट कीजिये।
  • इस विकल्प पर जाने के लिए यानि ऊपर नीचे जाने के लिए Volume Up और Volume Down बटन का उपयोग कीजिये।
  • सेलेक्ट करने के लिए Power Button का उपयोग करें।
pattern-lock-kaise-tode-unlock-kare

अब कन्फर्म करने के लिए Volume Down बटन के द्वारा Yes….Delete All User Data को Power Button के द्वारा सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

pattern-lock-kaise-tode-unlock-kare

इसके बाद अगले स्टेप में Reboot System Now को सेलेक्ट कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

pattern-lock-kaise-tode-unlock-kare

इस तरह आपका mobile कुछ देर में हार्ड रिसेट होकर ओपन हो जायेगा। आप देखेंगे कि password lock या PIN lock या pattern lock unlock हो चुका है। अब ये पूरी तरह new mobile जैसा हो गया है। यानि आपको फिर से इसकी बेसिक सेटिंग करना पड़ेगा।

ये तो हुआ सैमसंग मोबाइल का पैटर्न लॉक तोड़ने का तरीका। चलिए कुछ और ब्रांडेड मोबाइल के बारे में बताते है, कि इसमें लॉक कैसे खोलना है।  

ओप्पो मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे तोड़े ?

  • ओप्पो मोबाइल का पैटर्न लॉक तोड़ने के लिए सबसे पहले मोबाइल को ऑफ कीजिये।
  • उसके बाद इसे रिकवरी मोड में लाने के लिए Volume Down + Power button एक साथ दबाइये। 
  • रिकवरी मोड ओपन हो जाने के बाद वही स्टेप फॉलो करें जैसे सैमसंग मोबाइल में बताया गया है। 

विवो मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे तोड़े ?

  • सबसे पहले मोबाइल को बंद कीजिये।
  • इसके बाद Volume Up Power button को 5 सेकंड के लिए एक साथ दबाएं रखें।
  • रिकवरी मोड ओपन हो जाने के बाद हार्ड रिसेट करना है।
  • आगे की स्टेप सैमसंग मोबाइल जैसा ही है। आप उसी स्टेप को फॉलो कर सकते है।

Micromax Mobile Ka Pattern Lock Kaise Tode ?

  • माइक्रो मैक्स मोबाइल को रिकवरी मोड में लाने के लिए सबसे पहले मोबाइल को ऑफ कीजिये।
  • इसके बाद Volume Up + Volume Down + Power button को एक साथ दबाइये। 
  • रिकवरी मोड ओपन हो जाने के बाद हार्ड रिसेट कर दीजिये।
  • उसका micromax मोबाइल का पैटर्न लॉक अनलॉक हो जायेगा। 

Sony Mobile Ka Password Kaise Tode ?

  • सोनी मोबाइल का पैटर्न या पासवर्ड लॉक खोलने के लिए सबसे पहले मोबाइल को ऑफ कीजिये।
  • फिर  Volume Up and Volume Down button को एक साथ दबाइये। 
  • रिकवरी मोड में आने के बाद हार्ड रिसेट का ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये और रिबूट कीजिये।
  • मोबाइल ऑन होने के बाद पैटर्न लॉक अनलॉक हो जायेगा। 

HTC Mobile Ka Pattern Lock Kaise Tode ?

  • अगर आप एचटीसी जैसे ब्रांडेड स्मार्टफोन यूज़ करते है और उसमें पैटर्न लॉक लगा बैठे है तो इसे हटाने के लिए मोबाइल ऑफ कीजिये।
  • फिर Volume Down + Power button एक साथ दबाइये। 
  • रिकवरी मोड में आने के बाद मोबाइल को हार्ड रिसेट कर दीजिये।
  • जैसे सैमसंग मोबाइल में बताया गया है। इस तरह htc mobile का लॉक खोल सकते है। 

#ध्यान दें -:

अलग-अलग मॉडल में रिकवरी मोड ओपन करने का ऑप्शन अलग हो सकता है। आप गूगल पर सर्च करके इसे पता कर सकते है। 

  • जैसे example के लिए मेरा हैंडसेट Samsung J2 Pro है, तो गूगल पर सर्च करूँगा – what is recovery mode of samsung galaxy j2 या j2 pro.
  • सर्च करने पर बहुत से सर्च रिजल्ट मिलेंगे।
  • इसमें किसी पर क्लिक भी करें। आपको अपने फ़ोन की रिकवरी मोड पता चल जायेगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
samsung-galaxy-j2-recovery-mode-option

रिकवरी मोड ऑप्शन पता लग जाने के बाद आगे क्या करना है, उसकी जानकारी इस पोस्ट में बताया ही गया है। अगर किसी मोबाइल का रिकवरी मोड ऑप्शन पता करने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। हम रिकवरी ऑप्शन आपको रिप्लाई कर देंगे। 

इस तरह किसी भी मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे तोड़े ये आप जान चुके होंगे। अब आपको इसके लिए 200 से 300 चार्ज  नहीं देना पड़ेगा। इसे आप खुद अपने घर पर ही अनलॉक कर सकेंगे।

#वीडियो -:

किसी भी मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे तोड़े, इसका 100% वर्किंग तरीका इस वीडियो में भी बताया गया है। इस वीडियो को भी जरूर देखिये –

इस पोस्ट से pattern lock खोलने की जानकारी बताया गया है। अगर पिन, पासवर्ड या पैटर्न लॉक तोड़ने में आपको किसी भी तरह की परेशानी आये तो मुझसे पूछ सकते हो। आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करूँगा।

ये जानकारी भी आपके काम की हो सकती है –

मुझे उम्मीद है कि आप samsung, sony, oppo, micromax, vivo, lenevo, lg, intex mobile का पैटर्न लॉक कैसे तोड़े, ये आप समझ गए होंगे। फ्रेंड्स इस साईट पर एंड्राइड फ़ोन से सम्बंधित ऐसे ही जानकारियां पोस्ट किया जाता है। आप गूगल पर myandroidcity सर्च करके इस साईट पर आ सकते है। # Thank You # Keep Visiting.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

206 thoughts on “Pattern Lock Kaise Tode 2 Minut Me”

    • सुशील इसे हार्ड रिसेट करके पैटर्न लॉक हटा सकते है।

      Reply
  1. सैमसंग गैलेक्सी का लॉक तोड़ते तोड़ते आईडी लॉक हो गई है तब पर भी लाग नहीं टूटा इसके लिए हम क्या करें

    Reply
    • आपके फ़ोन में एफआरपी लॉक होगा। इसे हटाने के लिए आप इस वेबसाइट से FRP Unlocker सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके उस लॉक को हटा सकते है – https://www.hardreset.info

      Reply
    • sir, pahle apne phone ko off kijiye. fir power button press karen. jaise hi phone vibrate ho Volume Down and Volume Up key ek saath press kijiye. recovery mode open hone ke bad aap esily apne phone ko hard reset kar skate hai. read this post also – Recovery Mode LENOVO Zuk Z1

      Reply
  2. Sir mere appo a37fw me sirf wipe data options dikh rha h

    Catch options nhi dikh rha kaise reset kren

    Wapas fir pattern hi mangta h

    Reply
    • प्रशांत आपके फ़ोन में frp लॉक होगा इसलिए ऐसा आ रहा है। आप किसी मोबाइल रिपेयर शॉप में जाकर frp लॉक हटवा सकते हो।

      Reply
  3. Redmi 5 pro k pattern lock kaise hataye kyunki uske andar Mere Papa ki Mere sath last photo hai aur video to sir use khona Nahin chahti please sir meri help kro aap

    Reply
    • भव्या आप, पहले गैलरी फोटो बैकअप कर लीजिये। इसके लिए USB डाटा केबल से कंप्यूटर में कनेक्ट कीजिये। फिर फोटो और वीडियो को अपने कंप्यूटर में इम्पोर्ट कर लें।

      Reply
  4. Hlo sir, sir mein main apne phone per pattern lock bhul gai hun Bina pls help sir mera data delete naa ho kyuki mere papa k sath last pic thi meri…

    Reply
  5. Hii sir please help me
    My contact number
    885987####
    639652####
    Mere mobile ka unlock mere dost change kar diya hai vo bhi bhool gaya hai plz contact me

    Reply
    • भाई, इस पोस्ट में तो पैटर्न लॉक हटाने का तरीका बताया गया है। आप try कीजिये। अगर कोई परेशानी आये तो हमसे पूछियेगा। हम आपके सभी कमेंट का जवाब देंगे।

      Reply
      • Hlo sir mera redmi8adual company ka phn hai me ush phone or pin lock lgakr bhul gyi hu ush phone vidhi kyu v dleate nai hona chaiye please your helpme sir hurry up sir

        Reply
        • सर, इसके लिए आपको पेड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा। क्या आप कुछ खर्च कर सकते है ?

          Reply
  6. Mere vivo 71 ka pettarn bhul Gaya hu usko khol na lekin data removed nAhi hona chahiye Kya karu Batao bohot Kam ki photos video hai plz Kuch Batao bhai

    Reply
    • सर, आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट कीजिये और सभी डाटा का बैकअप ले लीजिये।

      Reply
    • संजय, इस सेट में FRP लॉक होगा। इसे रिमूव करने के लिए सॉफ्टवेयर के जरूरत पड़ेगा। इसके लिए आप सर्विस सेण्टर या किसी अच्छे मोबाइल रिपेरिंग सेण्टर में जाइये।

      Reply
  7. सर मैं मेरे मोबाईल का लॉक भूल गया हूं…
    आपणे जो बताय वह मैने किया लेकिन उसमे भी लॉक आ रहा है…
    lockscreen ka password मांग रहे है
    अब में क्या करू सर

    Reply
    • सर, आपके मोबाइल में FRP लॉक होगा। इसे खुद से हटाना थोड़ा मुश्किल है। आप सर्विस सेंटर या किसी मोबाइल रिपेरिंग सेण्टर में जाइये।

      Reply
      • साजिद क्या आप अपने वीवो फ़ोन का मॉडल बता सकते हो ?

        Reply
    • Sir Maine uper k Sare steps follow Kiya h. Phone reset ho Gaya h lekin previously Google account mang Raha h or mujhe Yaad Nahi h kya Karu . Model lyf water

      Reply
      • अमित, शायद वो frp लॉक हो सकता है। ऐसे में frp लॉक रिमूव करने करने के लिए किसी अच्छे मोबाइल रिपेरिंग शॉप में जाइये। अगर आपको कंप्यूटर का नॉलेज हो तो खुद भी frp लॉक रिमूव कर सकते हो।

        Reply
    • सर, कौन सा मॉडल है ? अगर FRP लॉक इनेबल होगा तो पैटर्न लॉक तोडने के बाद भी ओपन नहीं होगा। ऐसे में आप नजदीकी मोबाइल रिपेरिंग सेंटर में जाकर FRP हटवा सकते हो।

      Reply
  8. Sir vivo ka mobile hai eraser all data me bhi pattern lga rha but bhool gya Ab btaye ki use kaise tode bachcho NE correcpt kar diya hai

    Reply
    • हाँ सर उसमे FRP लॉक होगा। आप नजदीकी मोबाइल रिपेयरिंग सेण्टर में जाइये। या वीवो केयर में जाकर FRP लॉक हटवा सकते है।

      Reply
  9. Hello sir mera mobile moto company ka hai
    Isme updown button dabate to Chinese language likhata hai ise english language me kaise leren

    Reply
  10. Mera mobile oppo a37fw hai pin lock khul nhi raha hai. Aap jaisa bata raha ho usi ko maine follow kiya hai phir bhi nhi khula lock sir ji

    Reply
    • सर, आपके फ़ोन में FRP लॉक होगा। इसे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से हटा सकते है। हो सके तो आप ओप्पो सेण्टर जाइये। जिससे आपके फ़ोन को ज्यादा नुकसान ना हो।

      Reply
  11. Sir me oppo a3s mobile ka pin lock bhul gya hu or wipe data krne pr password mang rha h or na hi mujje ab uski email id pta h plz sir help me

    Reply
    • सर, कुछ ओप्पो फ़ोन में हार्ड रिसेट प्रोटेक्शन फीचर होता है। इसे फ़्लैश के द्वारा हार्ड रिसेट कर सकते है। अगर आप ओप्पो केयर में जा सकते है तो खुद अनलॉक करने की बजाय वहां जाना ज्यादा अच्छा रहेगा।

      Reply
    • सर, मोबाइल को ऑफ कीजिये। फिर ऑन करके तुरंत Volume Up + Power button दबाइये। जैसे ही लोगो ओपन हो होम बटन को प्रेस कीजिये। रिकवरी मोड ओपन हो जायेगा। यहाँ इसकी पूरी डिटेल दिया गया है। इसे पढ़ें – Recovery Mode GIONEE Pioneer P3

      Reply
    • सर, पहले मोबाइल को ऑफ करके Volume Up and Power buttons एक साथ दबाइये। फिर intel का लोगो शो होने पर key छोड़ दें। रिकवरी मोड ओपन हो जायेगा। फिर यहाँ आप हार्ड रिसेट कर सकते है।

      Reply
  12. Sir mera phone lenovo zuk z2 plus h mai pattern lock bhul gya hoon but fingerprint se phone unlock ho jata h sir to mai apna pattern lock kaise hataun

    Reply
    • सर, सेटिंग में जाकर पैटर्न लॉक हटाते है तब पैटर्न लॉक मांगता है क्या ??? सर ऐसे में हार्ड रिसेट करना पड़ेगा। अगर रिसेट करना नहीं चाहते तो लॉक remover सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना है। लेकिन ये सॉफ्टवेयर paid है।

      Reply
    • ममता क्या आपको फर्स्ट सेटिंग में प्रॉब्लम आ रहा है ? किस स्टेप में प्रॉब्लम आ रहा है प्लीज बताइये।

      Reply
    • सर, जो भी आपकी प्रॉब्लम है उसे यहाँ हमें बता सकते है। या हमारे ईमेल पर भी सम्पर्क कर सकते है। हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे।

      Reply
  13. Sir mera mobile oppo a5 cph1809 hai aur mai iska pin bhul gya hu aur recovery mode me karne k bad wipe data select krne k bad password mang rha hai aur mai password bhul gya hu please help me sir

    Reply
  14. It”s really helpful articles. Agar koy phone lock bhul jaye to bataye gaye steps ko follow karke asani se phne unlocked kar sakta hai.. Kisi shop me jake 200-500 rupees dene ki koy jaruraat nahi hai..

    Reply
    • मेम, पहले मोबाइल को ऑफ कीजिये। उसके बाद Volume Up + Home + Power button को एक साथ दबाइये। जब सैमसंग का लोगो शो हो तो छोड़ दीजिये। रिकवरी मोड ओपन हो जायेगा। फिर हार्ड रिसेट का ऑप्शन सेलेक्ट करके रिसेट कर दीजिये। रिबूट होने के बाद पैटर्न लॉक हट जायेगा।

      Reply
  15. hai mere mobaile pe ek file safe foldar jaise ki hiden file rahta hai vaise hi hai mai uska patarn bhul gaya hu plz batao ki use kaise khola jaay

    Reply
    • सर, हार्ड रिसेट होने से डाटा डिलीट हो जायेंगे। अगर आप नहीं चाहते तो कोई पेड सॉफ्टवेयर खरीदकर भी लॉक हटा सकते है।

      Reply
    • kavi sir, आप मोबाइल को ऑफ करके Volume Down + Power button एक साथ दबाइये। रिकवरी मोड ओपन हो जायेगा। फिर हार्ड रिसेट करके पैटर्न लॉक तोड़ सकते है।

      Reply
    • Sumaiya जी, आप volume Up and Power keys के द्वारा फ़ोन को रिकवरी मोड में ला सकते है। इस वीडियो को देखकर आप अच्छी तरह समझ सकती है – Lava Z60 – Unlock Pattern Lock By HardReset

      Reply
    • सर, Vivo y71 का recovery mode power + volume up बटन है। दोनों को एक साथ प्रेस करेंगे तो रिकवरी मोड में आ जायेगा। उसके बाद हार्ड रिसेट का ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये।

      Reply
    • सर, इसे रिकवरी मोड में लाइए। उसके बाद रिसेट कर दीजिये। recovery मोड में कैसे लाना है इसकी जानकारी इस पोस्ट में बताया गया है।

      Reply
    • सर, ऐसी प्रॉब्लम तो मैंने पहली बार सुना है। क्या आप बता सकते है कि लॉगिन करने पर क्या SHOW होता है , यानि कोई error या नोटिफिकेशन ?

      Reply
    • सर, आप लॉक हटा सकते है। इस पोस्ट में लॉक तोड़ने की जानकारी दिया गया है। oppo a83 का रिकवरी मोड के लिए Volume Down and Power buttons को एक साथ प्रेस कीजिये।

      Reply
  16. hii sar mera phone lava ka hai aur ise me automatic mere photos & video deleted ho rage hai aur me jab bhi screen shot lene jata u to couldn’t screen shot aye sa dikhai deta hai
    plzz help me sar

    Reply
    • सर, मुझे लगता है कि सॉफ्टवेयर रिलेटेड प्रॉब्लम है। आप एक बार सर्विस सेण्टर में दिखाइए। आप एक हार्ड रिसेट करके भी देख सकते है।

      Reply
  17. Sir vivo y71 me recovery mode me Jane par reset all setting par OK karte hai to pattern mangne lagta hai phone

    Reply
    • सर इसे रिकवरी मोड में लाने के लिए Volume Up + Power button प्रेस कीजिये। बाकि स्टेप इस पोस्ट में बताया ही गया है।

      Reply
    • सर, आप गूगल आई डी और पॉसवर्ड से sign in कीजिये या new गूगल अकाउंट भी बना सकते है।

      Reply
  18. Sir Mera j2 phone tha Maine reset liya lekin uske baad vo WiFi ka option ayaa Maine co bhi dala phir google is dali lekin kuchh nahi hua

    Reply
    • सर, FRP Bypass एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर के द्वारा बहुत आसानी से कर सकते है। वैसे आपका मोबाइल कौन सा है ?

      Reply
  19. मेरे पासपोर्ट लिनोवो फोन है पेटन लाॅक तोड़ना है कैसे हटेगा उपाय बताये

    Reply
    • सर, पहले तो आपको रिकवरी मोड ओपन करना है। इसके लिए पावर + वॉल्यूम डाउन बटन एक साथ प्रेस कीजिये। रिकवरी मोड ओपन होने के बाद जैसे इस पोस्ट में बताया है उसे फॉलो कीजिये।

      Reply
    • सर, ये बहुत सिंपल है। जैसे न्यू मोबाइल लेने के बाद सेटिंग करना होता है ठीक उसी तरह से करें। आप अपने पुराने जीमेल आई डी से लॉगिन करे, जिससे पुराना डाटा का बैकअप मिल सके।

      Reply
    • सर, गूगल में उसका रिकवरी ऑप्शन सर्च कीजिये। पोस्ट में सबकुछ क्लियर बताया गया है।

      Reply
  20. सर जी मेरा sony E2115 हैं उस का लॉक मेरे बच्चो ने बदल दिया उसे आप के दुवार ऊपर बताये गए तरीके से खोले ने की काफी कोशिश की पर नही खुल रहा है कृपया बताये

    Reply
    • सर, सबसे पहले अपना फ़ोन ऑफ कीजिये। फिर Power button + Volume Up बटन एक साथ दबाइये। कुछ देर बाद रिकवरी मोड ओपन हो जायेगा। यहाँ हार्ड रिसेट का विकल्प सेलेक्ट करके फ़ोन रिसेट कर दीजिये।

      Reply
  21. Sat ji m Anil Singh Sur Mein Apne Phone ko password hatane ke liye reset kar raha tha aapne Jo Tarika bataya tha Usi ke hisab se par woh toh beech me Atak Gaya aur kuch nahi ho raha love bug 4 ghante Ho chuke hain Ab Mujhe kya karna chahiye

    Reply
    • सर, मोबाइल को हार्ड रिसेट करना बहुत सिंपल काम है। अगर बीच में ही error आ गया और ना ही कोई key काम कर रहा है और ना ही प्रोसेस आगे बढ़ रहा है तो आपको इसका solution मोबाइल शॉप में ही मिलेगा।

      Reply
    • Mi रेडमी फ़ोन में रिकवरी मोड ओपन करने के लिए सबसे पहले Volume Up + Power button एक साथ दबाएं। जैसे ही Mi का लोगो दिखाई दे पॉवर बटन छोड़ दीजिये और volume up key को दबाएं रखें। फिर कुछ देर बाद रिकवरी मोड ओपन हो जायेगा। इसके बाद फ़ोन रिसेट करके पैटर्न लॉक हटा सकते है।

      Reply
    • सर, इसके लिए सबसे पहले आपको रिकवरी मोड ओपन करना होगा। micromax फ़ोन में रिकवरी मोड ओपन करने के लिए Volume Up + Volume Down + Power button एक साथ प्रेस कीजिये। फिर फ़ोन रिसेट कर दीजिये।

      Reply
    • सर, on नहीं हो रहा है तो शायद hardware related कुछ problem होगा। आप नजदीकी मोबाइल शॉप में जाकर फ़ोन चेक कराइये।

      Reply
  22. Mera lengi k50a40 ka pattern bhul gaya tha usake bad maine swipe reset kiya par email id kur password mang raha hai jo ki hame pata nahi hai

    Reply
    • सर, आप अपने ईमेल आई-डी का पासवर्ड रिसेट कर सकते है। अपने मोबाइल नंबर से या रिकवरी ईमेल आई-डी से। उसके बाद अपने फ़ोन में लॉगिन कर सकते है।

      Reply
    • सर सबसे पहले रिकवरी मोड में लाने के लिए पावर बटन और वॉल्यूम Up+down बटन को एक साथ प्रेस कीजिये। फिर रिकवरी मोड on होने पर हार्ड रिसेट कर दीजिये। इसकी पूरी प्रोसेस आप इस वीडियो में भी देख सकते है – Oppo a37 / a37f Hard rest, Unlock, pattern remove, Factory Reset

      Reply
    • सर रिकवरी मोड के लिए volume Up + volume down + power button प्रेस कीजिये. इसके बाद हार्ड रिसेट कर दीजिये।

      Reply
  23. हार्ड फॉर्मेट करने के बाद फोन रीस्टार्ट करने के बाद Google साइन इन मानता है।
    जबकि Google का पासवर्ड और साइन इन डिटेल दोनों ही भूल गए हैं नए अकाउंट से साइन इन करते हैं तो होता नहीं है कैसे फोन को चालू करना है आपका कोई मोबाइल नंबर हो तो बताइए

    Reply
    • सर पहले अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कर लीजिये। अगर आपके गूगल अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो बस दो मिनट में रिसेट हो जायेगा ,फिर अपने फ़ोन में SIGN in कर सकते है। SIGN in डिटेल में आपका जीमेल आई डी जैसे abc@gmail.com होगा और पासवर्ड को आप रिसेट कर लीजिये।

      Reply
    • सर पहले आप फ़ोन off कीजिये। फिर power + volume Up बटन को एक साथ दबाएं। जब MI का लोगो ओपन हो जाये तो सिर्फ पावर बटन छोड़ दीजिये। volume Up बटन को तब तक दबाये रखें जब तक रिकवरी मोड ओपन ना हो जाये। रिकवरी मोड ओपन होने पर हार्ड रिसेट करके बड़ी पैटर्न लॉक हटा सकते है।

      Reply
  24. sir restore ho jata hai uske baad welcome me language salect karne ka option aata hai wo salect karte hai to google account verification khojta hai.

    Reply
    • आप अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन कीजिये। जिस अकाउंट को पहले इस मोबाइल में use करते थे।

      Reply
        • सर, आप new गूगल आई-डी create कर लीजिये। लेकिन इससे फ़ोन में जो कांटेक्ट और दूसरे डाटा रिकवर नहीं होगा। आप अपने उसी गूगल अकाउंट को भी रिकवर कर सकते है अगर आपने मोबाइल नंबर या रिकवरी ईमेल लिंक किया रहा होगा तो।

          Reply
  25. Sir mere ak app me app ka khud ka lock lagaya tha or me bhul gya use unlock ke se karu…..us me forget password ka options nhi aarha…..

    Reply
    • Ankit जी, फ़ोन का रिकवरी में लाइए और हार्ड रिसेट कर दीजिये। रिकवरी मोड कैसे find करना है ये पोस्ट में बताया गया है।

      Reply
    • प्रकाश जी, आप रिकवरी मोड ओपन करके रिसेट कर दीजिये। रिकवरी मोड कैसे ओपन करना है इस पोस्ट में बताया गया है।

      Reply
  26. Oppo A57 ka pattern lock bhul gya hu kirpya aisa koi upay btao K mera phn reset bhi na ho or pattern lock bhi khul jaaye

    Reply
    • Bhardwaj जी, अगर बिना रिसेट किये पैटर्न लॉक खोलना चाहते हो तो इसके लिए सॉफ्टवेयर है। लेकिन ये पेड है। आप यहाँ से android pattern lock remover सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हो।

      Reply
  27. मेरा माइक्रोमैक्स d304 का पैटर्न लाक भुल गया कैसे खोलें

    Reply
    • Shailesh जी, सबसे पहले रिकवरी मोड ऑप्शन सर्च कीजिये। इसकी जानकारी इस पोस्ट में भी बताया है। उसके बाद फ़ोन को हार्ड रिसेट कर दीजिये। पैटर्न लॉक हट जायेगा।

      Reply
  28. मेरा लोनवो का मोबाइल है और लॉक हो गया है,बिना प्रोफाइल फॉर्मेट के कोई उपाय बताये ताकी मेरा कॉन्टेक्ट और फोटे रहे

    Reply
  29. मेरा मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी जे7 है अगर पासवर्ड लग जाए तो कैसे खोलें आपने जो सुझाव दिया वह बहुत अच्छा लगा मुझे और मुझे आशा है कि मेरा उपाय जरूर बताएंगे।

    Reply
    • Prabhat जी, सबसे पहले अपने फ़ोन को स्विच ऑफ कीजिये। फिर volume up बटन + power बटन + home बटन को एक साथ दबाएं। कुछ देर बाद galaxy j7 का recovery mode ओपन हो जायेगा। फिर आसानी से आप हार्ड रिसेट करके लॉक तोड़ सकते है। अगर कोई परेशानी आये तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। thank you.

      Reply
          • Mere pas Sony xperia hei bacho ne us usme pasvard dala hei lekin vo bhi bhul gaya mujh samje nehi aa raha plij help me

          • सर पासवर्ड हटाने के लिए फ़ोन रिसेट करना पड़ेगा। और फ़ोन रिसेट करने के लिए फ़ोन को रिकवरी मोड में लाना पड़ेगा। इसके लिए सबसे पहले अपने फ़ोन को off कीजिये। फिर power button और volume down button को एक साथ दबाइये। जब वाइब्रेट होगा तो power button को छोड़ दीजिये लेकिन volume down button को दबाये रखें। जैसे ही लोगो दिखाई देगा रिकवरी मोड ओपन हो जायेगा। अब कुछ ऑप्शन आएंगे इसमें से Wipe all data and factory reset the device का ऑप्शन चुनना है। ऊपर या नीचे ऑप्शन में जाने के लिए volume Up & down बटन का उपयोग करें और सेलेक्ट करने के लिए पावर बटन का उपयोग करना है. इस तरह फोन रिसेट करने के बाद पासवर्ड हट जायेगा लेकिन ये भी ध्यान दें कि आपके फ़ोन को सभी डाटा भी remove हो जायेगा। thanks

  30. Mera naam dinesh hai mera mobail lock todna hai Sony xperia hai kirpya mughe upay bataye mai bahut se rikbri mode chek kar chuka hu

    Reply
    • दिनेश जी, sony xperia का रिकवरी मोड ओपन करने का ऑप्शन दूसरे एंड्राइड मोबाइल से अलग होता है। सबसे पहले पॉवर ऑफ कीजिये। अब पॉवर बटन + वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ प्रेस कीजिये। जैसे ही वाइब्रेट हो जल्दी से पावर बटन को छोड़ दीजिये और सिर्फ वॉल्यूम डाउन बटन को दबाएं रखें। कुछ देर बाद रिकवरी मोड ओपन हो जायेगा। अब वॉल्यूम up & वॉल्यूम down से ऊपर नीचे और पावर बटन से सेलेक्ट कर सकते है। इस तरह आप अपने सोनी xperia को रिसेट कर सकेंगे।

      Reply
  31. Mera naam nagesh mule hai mai mere mobile ka pin no. bhool gaya hoon abhi to mobile unlock hai pin ya mobile lock cansel karana hai kaise kare mobile model lenovo A60220a46 hai

    Reply
    • nagesh जी किसी भी लॉक को चाहे वो पैटर्न लॉक, पिन लॉक या पासवर्ड लॉक हो, उसे चेंज करने के लिए आपको पहले वाला सिक्योरिटी पैटर्न, पिन या पासवर्ड मालूम होना चाहिए। नहीं तो आपको फ़ोन रिसेट करना पड़ेगा। या आप paid सॉफ्टवेयर से भी लॉक स्क्रीन रिमूव कर सकते हो।

      Reply
  32. मेरा lenOVO vibe p1 मोबाइल है उसके स्क्रीन का पैटर्न भूल गया हु please help me

    Reply
    • ashok ji, आप रिकवरी मोड से रिसेट कर सकते है। इसके लिए ये वीडियो देखें – Lenovo Vibe P1 P1a42 Eazy Pattern Reset

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें