MyAndroidCity » टिप्स & ट्रिक्स » Pattern Lock Kaise Tode 2 Minut Me

Pattern Lock Kaise Tode 2 Minut Me

Pattern lock kaise tode : पैटर्न लॉक भूल जाने पर उसे कैसे खोले ? ये सवाल बहुत से लोगों का होगा। क्योंकि ऐसी condition mobile user के सामने कभी ना कभी आ ही जाता है। अपने फ़ोन में pattern lock लगाया और भूल गये। या घर में छोटे बच्चे भी game खेलते समय फ़ोन लॉक कर डालते है। ऐसे में आप सिर्फ फ़ोन रिसीव ही कर पाएंगे। फ़ोन cut करते ही फिर से लॉक हो जायेगा।

ऐसे condition के लिए इस पोस्ट में samsung, htc, sony, oppo, micromax, vivo, lenevo, lg, intex mobile पैटर्न लॉक कैसे तोड़े इसका बेस्ट तरीका बताएँगे। जो 100% working है। अगर आपका फ़ोन लॉक नहीं तो भी इसे जरुर पढ़ें। इस पोस्ट में ऐसे परिस्थिति से बचने और easy solve करने के टिप्स भी मिलेंगे।

Mobiles में PIN, password या pattern lock security के लिए लगाते है। हम फ़ोन में बहुत सी ऐसी चीजें रखते है, जिसे safe रखना बहुत जरुरी है। जैसे -फोटो, वीडियो और अन्य बैंकिंग related passwords. घर में छोटे बच्चों से भी फ़ोन को सुरक्षित रखना चाहते है। इसके लिए ये security के तौर पर pattern/PIN या password लगाते है -:

  • लेकिन बहुत लोगों के साथ ऐसा होता है कि वे खुद ही इसे भूल जाते है।
  • यानि पिन, पासवर्ड  या पैटर्न लॉक क्या लगाया था ? भूल जाते है।
  • इसके बाद उन pattern lock को unlock करने के लिए या तो किसी दूसरे की मदद लेते है या फोन को ही formate करा देते है।
  • इसके लिए आपको 200 से 300 रूपये चार्ज देना पड़ता है।

लेकिन अब से ये काम आप घर पर ही ख़ुद ही कर सकेंगे। इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी शेयर कर रहा हूँ। इसके लिए आपको थोड़ा समय देकर पोस्ट को आखिर तक पढ़ना पड़ेगा। तो चलिये शुरू करते है।

पैटर्न लॉक कैसे तोड़े बेस्ट तरीका

पैटर्न लॉक तोड़ने का सबसे आसान तरीका है, फ़ोन को रिकवरी मोड में लाकर हार्ड रिसेट कर देना। ये बहुत सिंपल है और इसमें आपको बस दो मिनट का समय लगेगा। 

फ्रेंड्स इसके लिए सबसे पहले अपने फ़ोन को चेक कीजिये कि इसमें बैटरी कम से कम 30 से 40% होना चाहिए। हार्ड रिसेट की प्रोसेस में कही बीच में ही बंद ना हो जाये। अगर कम हो तो पहले चार्ज कर लें। तो चलिए शुरू करते है।

सैमसंग मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े ?

  • अपने samsung मोबाइल का पैटर्न लॉक तोड़ने के लिए इसका रिकवरी मोड ऑप्शन ओपन करना होगा। 
  • चलिए सबसे पहले अपने फ़ोन को Switch Off कर दें।
  • इसके बाद Volume Up + Power Button + Home Button एक साथ दबाइये।
  • इसे तब तक दबायें रखें जब तक फ़ोन का लोगों ओपन ना हो जाये।
  • वैसे कुछ ही समय में ये ओपन हो जाता है। (10 से 15 सेकंड) नीचे स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है।
-samsung-galaxy-j2-recovery-mode-option
  • इसके बाद आपको बहुत से विकल्प मिलेंगे।
  • इसमें Wipe Data/Factory Reset को सेलेक्ट कीजिये।
  • इस विकल्प पर जाने के लिए यानि ऊपर नीचे जाने के लिए Volume Up और Volume Down बटन का उपयोग कीजिये।
  • सेलेक्ट करने के लिए Power Button का उपयोग करें।
pattern-lock-kaise-tode-unlock-kare

अब कन्फर्म करने के लिए Volume Down बटन के द्वारा Yes….Delete All User Data को Power Button के द्वारा सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

pattern-lock-kaise-tode-unlock-kare

इसके बाद अगले स्टेप में Reboot System Now को सेलेक्ट कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

pattern-lock-kaise-tode-unlock-kare

इस तरह आपका mobile कुछ देर में हार्ड रिसेट होकर ओपन हो जायेगा। आप देखेंगे कि password lock या PIN lock या pattern lock unlock हो चुका है। अब ये पूरी तरह new mobile जैसा हो गया है। यानि आपको फिर से इसकी बेसिक सेटिंग करना पड़ेगा।

ये तो हुआ सैमसंग मोबाइल का पैटर्न लॉक तोड़ने का तरीका। चलिए कुछ और ब्रांडेड मोबाइल के बारे में बताते है, कि इसमें लॉक कैसे खोलना है।  

ओप्पो मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे तोड़े ?

  • ओप्पो मोबाइल का पैटर्न लॉक तोड़ने के लिए सबसे पहले मोबाइल को ऑफ कीजिये।
  • उसके बाद इसे रिकवरी मोड में लाने के लिए Volume Down + Power button एक साथ दबाइये। 
  • रिकवरी मोड ओपन हो जाने के बाद वही स्टेप फॉलो करें जैसे सैमसंग मोबाइल में बताया गया है। 

विवो मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे तोड़े ?

  • सबसे पहले मोबाइल को बंद कीजिये।
  • इसके बाद Volume Up Power button को 5 सेकंड के लिए एक साथ दबाएं रखें।
  • रिकवरी मोड ओपन हो जाने के बाद हार्ड रिसेट करना है।
  • आगे की स्टेप सैमसंग मोबाइल जैसा ही है। आप उसी स्टेप को फॉलो कर सकते है।

Micromax Mobile Ka Pattern Lock Kaise Tode ?

  • माइक्रो मैक्स मोबाइल को रिकवरी मोड में लाने के लिए सबसे पहले मोबाइल को ऑफ कीजिये।
  • इसके बाद Volume Up + Volume Down + Power button को एक साथ दबाइये। 
  • रिकवरी मोड ओपन हो जाने के बाद हार्ड रिसेट कर दीजिये।
  • उसका micromax मोबाइल का पैटर्न लॉक अनलॉक हो जायेगा। 

Sony Mobile Ka Password Kaise Tode ?

  • सोनी मोबाइल का पैटर्न या पासवर्ड लॉक खोलने के लिए सबसे पहले मोबाइल को ऑफ कीजिये।
  • फिर  Volume Up and Volume Down button को एक साथ दबाइये। 
  • रिकवरी मोड में आने के बाद हार्ड रिसेट का ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये और रिबूट कीजिये।
  • मोबाइल ऑन होने के बाद पैटर्न लॉक अनलॉक हो जायेगा। 

HTC Mobile Ka Pattern Lock Kaise Tode ?

  • अगर आप एचटीसी जैसे ब्रांडेड स्मार्टफोन यूज़ करते है और उसमें पैटर्न लॉक लगा बैठे है तो इसे हटाने के लिए मोबाइल ऑफ कीजिये।
  • फिर Volume Down + Power button एक साथ दबाइये। 
  • रिकवरी मोड में आने के बाद मोबाइल को हार्ड रिसेट कर दीजिये।
  • जैसे सैमसंग मोबाइल में बताया गया है। इस तरह htc mobile का लॉक खोल सकते है। 

#ध्यान दें -:

अलग-अलग मॉडल में रिकवरी मोड ओपन करने का ऑप्शन अलग हो सकता है। आप गूगल पर सर्च करके इसे पता कर सकते है। 

  • जैसे example के लिए मेरा हैंडसेट Samsung J2 Pro है, तो गूगल पर सर्च करूँगा – what is recovery mode of samsung galaxy j2 या j2 pro.
  • सर्च करने पर बहुत से सर्च रिजल्ट मिलेंगे।
  • इसमें किसी पर क्लिक भी करें। आपको अपने फ़ोन की रिकवरी मोड पता चल जायेगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
samsung-galaxy-j2-recovery-mode-option

रिकवरी मोड ऑप्शन पता लग जाने के बाद आगे क्या करना है, उसकी जानकारी इस पोस्ट में बताया ही गया है। अगर किसी मोबाइल का रिकवरी मोड ऑप्शन पता करने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। हम रिकवरी ऑप्शन आपको रिप्लाई कर देंगे। 

इस तरह किसी भी मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे तोड़े ये आप जान चुके होंगे। अब आपको इसके लिए 200 से 300 चार्ज  नहीं देना पड़ेगा। इसे आप खुद अपने घर पर ही अनलॉक कर सकेंगे।

#वीडियो -:

किसी भी मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे तोड़े, इसका 100% वर्किंग तरीका इस वीडियो में भी बताया गया है। इस वीडियो को भी जरूर देखिये –

इस पोस्ट से pattern lock खोलने की जानकारी बताया गया है। अगर पिन, पासवर्ड या पैटर्न लॉक तोड़ने में आपको किसी भी तरह की परेशानी आये तो मुझसे पूछ सकते हो। आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करूँगा।

ये जानकारी भी आपके काम की हो सकती है –

मुझे उम्मीद है कि आप samsung, sony, oppo, micromax, vivo, lenevo, lg, intex mobile का पैटर्न लॉक कैसे तोड़े, ये आप समझ गए होंगे। फ्रेंड्स इस साईट पर एंड्राइड फ़ोन से सम्बंधित ऐसे ही जानकारियां पोस्ट किया जाता है। आप गूगल पर myandroidcity सर्च करके इस साईट पर आ सकते है। # Thank You # Keep Visiting.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

206 thoughts on “Pattern Lock Kaise Tode 2 Minut Me”

    • सर, कौन सा मॉडल है ? अगर FRP लॉक इनेबल होगा तो पैटर्न लॉक तोडने के बाद भी ओपन नहीं होगा। ऐसे में आप नजदीकी मोबाइल रिपेरिंग सेंटर में जाकर FRP हटवा सकते हो।

      प्रतिक्रिया
    • सर, कुछ ओप्पो फ़ोन में हार्ड रिसेट प्रोटेक्शन फीचर होता है। इसे फ़्लैश के द्वारा हार्ड रिसेट कर सकते है। अगर आप ओप्पो केयर में जा सकते है तो खुद अनलॉक करने की बजाय वहां जाना ज्यादा अच्छा रहेगा।

      प्रतिक्रिया
    • सर, सेटिंग में जाकर पैटर्न लॉक हटाते है तब पैटर्न लॉक मांगता है क्या ??? सर ऐसे में हार्ड रिसेट करना पड़ेगा। अगर रिसेट करना नहीं चाहते तो लॉक remover सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना है। लेकिन ये सॉफ्टवेयर paid है।

      प्रतिक्रिया
    • मेम, पहले मोबाइल को ऑफ कीजिये। उसके बाद Volume Up + Home + Power button को एक साथ दबाइये। जब सैमसंग का लोगो शो हो तो छोड़ दीजिये। रिकवरी मोड ओपन हो जायेगा। फिर हार्ड रिसेट का ऑप्शन सेलेक्ट करके रिसेट कर दीजिये। रिबूट होने के बाद पैटर्न लॉक हट जायेगा।

      प्रतिक्रिया
    • सर, ये बहुत सिंपल है। जैसे न्यू मोबाइल लेने के बाद सेटिंग करना होता है ठीक उसी तरह से करें। आप अपने पुराने जीमेल आई डी से लॉगिन करे, जिससे पुराना डाटा का बैकअप मिल सके।

      प्रतिक्रिया
  1. सर जी मेरा sony E2115 हैं उस का लॉक मेरे बच्चो ने बदल दिया उसे आप के दुवार ऊपर बताये गए तरीके से खोले ने की काफी कोशिश की पर नही खुल रहा है कृपया बताये

    प्रतिक्रिया
    • सर, सबसे पहले अपना फ़ोन ऑफ कीजिये। फिर Power button + Volume Up बटन एक साथ दबाइये। कुछ देर बाद रिकवरी मोड ओपन हो जायेगा। यहाँ हार्ड रिसेट का विकल्प सेलेक्ट करके फ़ोन रिसेट कर दीजिये।

      प्रतिक्रिया
    • सर, मोबाइल को हार्ड रिसेट करना बहुत सिंपल काम है। अगर बीच में ही error आ गया और ना ही कोई key काम कर रहा है और ना ही प्रोसेस आगे बढ़ रहा है तो आपको इसका solution मोबाइल शॉप में ही मिलेगा।

      प्रतिक्रिया
    • Mi रेडमी फ़ोन में रिकवरी मोड ओपन करने के लिए सबसे पहले Volume Up + Power button एक साथ दबाएं। जैसे ही Mi का लोगो दिखाई दे पॉवर बटन छोड़ दीजिये और volume up key को दबाएं रखें। फिर कुछ देर बाद रिकवरी मोड ओपन हो जायेगा। इसके बाद फ़ोन रिसेट करके पैटर्न लॉक हटा सकते है।

      प्रतिक्रिया
    • सर सबसे पहले रिकवरी मोड में लाने के लिए पावर बटन और वॉल्यूम Up+down बटन को एक साथ प्रेस कीजिये। फिर रिकवरी मोड on होने पर हार्ड रिसेट कर दीजिये। इसकी पूरी प्रोसेस आप इस वीडियो में भी देख सकते है – Oppo a37 / a37f Hard rest, Unlock, pattern remove, Factory Reset

      प्रतिक्रिया
  2. हार्ड फॉर्मेट करने के बाद फोन रीस्टार्ट करने के बाद Google साइन इन मानता है।
    जबकि Google का पासवर्ड और साइन इन डिटेल दोनों ही भूल गए हैं नए अकाउंट से साइन इन करते हैं तो होता नहीं है कैसे फोन को चालू करना है आपका कोई मोबाइल नंबर हो तो बताइए

    प्रतिक्रिया
    • सर पहले अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कर लीजिये। अगर आपके गूगल अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो बस दो मिनट में रिसेट हो जायेगा ,फिर अपने फ़ोन में SIGN in कर सकते है। SIGN in डिटेल में आपका जीमेल आई डी जैसे abc@gmail.com होगा और पासवर्ड को आप रिसेट कर लीजिये।

      प्रतिक्रिया
    • सर पहले आप फ़ोन off कीजिये। फिर power + volume Up बटन को एक साथ दबाएं। जब MI का लोगो ओपन हो जाये तो सिर्फ पावर बटन छोड़ दीजिये। volume Up बटन को तब तक दबाये रखें जब तक रिकवरी मोड ओपन ना हो जाये। रिकवरी मोड ओपन होने पर हार्ड रिसेट करके बड़ी पैटर्न लॉक हटा सकते है।

      प्रतिक्रिया
  3. मेरा मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी जे7 है अगर पासवर्ड लग जाए तो कैसे खोलें आपने जो सुझाव दिया वह बहुत अच्छा लगा मुझे और मुझे आशा है कि मेरा उपाय जरूर बताएंगे।

    प्रतिक्रिया
    • Prabhat जी, सबसे पहले अपने फ़ोन को स्विच ऑफ कीजिये। फिर volume up बटन + power बटन + home बटन को एक साथ दबाएं। कुछ देर बाद galaxy j7 का recovery mode ओपन हो जायेगा। फिर आसानी से आप हार्ड रिसेट करके लॉक तोड़ सकते है। अगर कोई परेशानी आये तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। thank you.

      प्रतिक्रिया
    • दिनेश जी, sony xperia का रिकवरी मोड ओपन करने का ऑप्शन दूसरे एंड्राइड मोबाइल से अलग होता है। सबसे पहले पॉवर ऑफ कीजिये। अब पॉवर बटन + वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ प्रेस कीजिये। जैसे ही वाइब्रेट हो जल्दी से पावर बटन को छोड़ दीजिये और सिर्फ वॉल्यूम डाउन बटन को दबाएं रखें। कुछ देर बाद रिकवरी मोड ओपन हो जायेगा। अब वॉल्यूम up & वॉल्यूम down से ऊपर नीचे और पावर बटन से सेलेक्ट कर सकते है। इस तरह आप अपने सोनी xperia को रिसेट कर सकेंगे।

      प्रतिक्रिया
    • nagesh जी किसी भी लॉक को चाहे वो पैटर्न लॉक, पिन लॉक या पासवर्ड लॉक हो, उसे चेंज करने के लिए आपको पहले वाला सिक्योरिटी पैटर्न, पिन या पासवर्ड मालूम होना चाहिए। नहीं तो आपको फ़ोन रिसेट करना पड़ेगा। या आप paid सॉफ्टवेयर से भी लॉक स्क्रीन रिमूव कर सकते हो।

      प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें