Paytm Ka Password Reset Kare 2 Minut Me

अगर आप paytm wallet का उपयोग करते है तो ये जानकारी आपके काम की है। आज हमारे बहुत सारे ऑनलाइन अकाउंट होते है। सभी का पासवर्ड याद रख पाना मुश्किल है। लेकिन भूल जाने पर दिक्कत भी हो जाता है। इसलिए इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि paytm का password भूल जाने पर क्या करे ? क्योंकि बिना पासवर्ड का आप लॉगिन नहीं हो सकेंगे जिससे अपने वॉलेट का उपयोग नहीं कर पाएंगे। लेकिन आपको परेशान होने की जरुरत नहीं। आप बस दो मिनट में पेटीएम खाते का पासवर्ड reset कर सकते है। चलिए बताते है कैसे करना है।

reset-paytm-password

जब भी कोई पासवर्ड भूल जाए तो पेटीएम न्यू पासवर्ड बनाने का विकल्प देता है। जिससे फिर से अकाउंट में लॉगिन किया जा सके। लेकिन सिक्योरिटी के लिए इसके कुछ स्टेप फॉलो करने होते है। जो बहुत आसान है। तो चलिए जानते है।

Paytm का Password भूल जाने पर New Password कैसे बनाये ?

स्टेप-1 सबसे पहले paytm app ओपन कीजिये। अब नीचे लॉग इन का विकल्प मिलेगा, इस पर टैप कीजिये। इसके बाद ऊपर पेटीएम में लॉग-इन करे के ऑप्शन में जाना है। नीचे इमेज में देख सकते है –

reset-paytm-password

स्टेप-2 आपके पास तो पासवर्ड है नहीं, तो नीचे पासवर्ड भूल गए है का विकल्प दिखाई देगा। इस टैप कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है –

reset-paytm-password

स्टेप-3 अब आपसे मोबाइल नंबर पूछा जायेगा। यहाँ जो नंबर आपके paytm account में registerd है उसे भरें। इसके बाद नीचे आगे बढ़ें के ऑप्शन में जाइये।

reset-paytm-password

स्टेप-4 इसके बाद पेटीएम की ओर से आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया होगा। इसके लिए मैसेज बॉक्स ओपन कीजिये। मैसेज में एक रिसेट लिंक आया होगा। उस पर टैप कीजिये।

reset-paytm-password

स्टेप-5 जैसे ही रिसेट लिंक पर टैप करेंगे, आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमे से Open Link के विकल्प पर जाना है। अच्छे से समझने के नीचे इमेज में देख सकते है। या आप लिंक कॉपी करके सीधे ब्राउज़र में भी पेस्ट कर सकते है।

reset-paytm-password

स्टेप-6 अब आपके ब्राउज़र में लिंक ओपन हो जायेगा। आपके सामने reset password का विकल्प आएगा। यहाँ दोनों बॉक्स में आपको अपना नया पासवर्ड भरना है जो आप रखना चाहते है। एंटर करने के बाद नीचे Update के विकल्प पर टैप कीजिये।

reset-paytm-password

स्टेप-7 अगले स्क्रीन में Congratulations ! Your password is updated का मैसेज आएगा। इसका मतलब आपने सफलतापूर्वक paytm account का new पासवर्ड बना लिया है।

reset-paytm-password

अब आप अपने इस नए पासवर्ड से पेटीएम में लॉगिन कर सकते है। तो देखा आपने हम कितनी आसानी से paytm का password भूल जाने पर नया password बना सकते है। 

निष्कर्ष (Conclusion)

Paytm password reset कैसे करे इसकी स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी इस पोस्ट में बताने की कोशिश किया है। फिर भी इसमें आपको किसी तरह की दिक्कत आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखिए। आपकी पूरी मदद किया जायेगा।

फ्रेंड्स, Paytm का Password भूल जाने पर New Password कैसे बनाते है इसकी जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को प्लीज शेयर जरूर करें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी इस साइट पर आ सकते है। Thank You. 

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

53 thoughts on “Paytm Ka Password Reset Kare 2 Minut Me”

  1. Sir paytm ka password resid nahi ho praha hai new password, kebad ak aaor opshan aata hai ,jesme ferse new password, dalne ko kahta hai uske bad link fel ho jata hai sir plis replae sir

    Reply
    • भाई आपके मोबाइल मैसेज में पासवर्ड रिसेट लिंक आएगा।

      Reply
  2. Sir mera phone paytm care number ko suvidha me Nahi hai ye bra Raha hai sir me kya Karu me apna paytm password bhool gya hu

    Reply
  3. Hello sir mera password change nhi ho rh hai kya karo Link kholne ke bad bahut sare option dikhai details hai just option me jahu please bataye

    Reply
    • सर, forgot पासवर्ड करेंगे तो आपको एक नंबर पर कॉल करने के लिए बोला जायेगा। उस नंबर पर कॉल कीजिये। फिर आपके नंबर पर एक लिंक आएगा जिसे ओपन करके अपना paytm password रिसेट कर सकेंगे।

      Reply
    • मेम, परेशान होने की जरुरत नहीं है। आप 12038883888 पर कॉल करके प्रॉब्लम बताइये। आपकी पूरी हेल्प मिलेगा। अगर फिर भी कोई प्रॉब्लम आये तो हमसे बेझिझक पूछ सकती है।

      Reply
  4. सर मेरा फोन पेटियम गलती से डिलीट हो गया था फिर मैने playstore से दोबारा डाउनलोड किया । अब वह 4 डिजिट पासवर्ड मॉग रहा है मै अपना पुराना पासवर्ड भूल गया हू मुझे रिसेट करने की वैबसाइट बताइए ।

    Reply
    • सर. लॉगिन ऑप्शन के नीचे forgot password ऑप्शन में जाइये। आपको एक नंबर मिलेगा उस पर कॉल कीजिये। पासवर्ड रिसेट करने के लिए 1 प्रेस करना है। उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पासवर्ड रिसेट करने का लिंक आ जायेगा। जिसके द्वारा आप new पासवर्ड बना सकते है।

      Reply
    • सर, forgot पासवर्ड में जाइये। एक नंबर आएगा उस पर कॉल कीजिये। आपको पासवर्ड रिसेट का लिंक मिल जायेगा।

      Reply
  5. Comment:sir password to badl liya par paytm welet mai paise they bo so nahi kar raha bo paise pata hi nahi kaha gaye plese sir kuch upay bataya

    Reply
  6. Sir mera password mai bhul gaya hu airtel ka number hai jub bhi call karta hu forgot paasword keliya kie dabata huto kahata hai aapne koi kei nhi badai hai

    Reply
  7. Jis number se mai paytm use kr rha hu.. Us number mai blnce khtm ho gya hai… Or mai apne paytm ka password bhul gya hu… Ab kese kru… Reset password. Jis number par call krne k liye options aa rha hai.. Bo number toll free nhi hai… Mri help kariye sir

    Reply
    • सर, आप पहले अपने मोबाइल नंबर पर कुछ बैलेंस डलवा लीजिये। उसके बाद कॉल कर लीजियेगा।

      Reply
  8. सर मैं जानना चाहता हूं कि जो मेरे अकाउंट में पहले से पैसे पड़े थे वह password फॉरगेट करने पर आ जाएंगे

    Reply
    • हाँ बिलकुल सर, आपके अकाउंट में जितने भी पैसे थे वो सभी आपके अकाउंट में ही रहेंगे।

      Reply
    • हाँ सर, वो कस्टमर केयर का नंबर है। आप कॉल कीजिये फिर 1 दबाइये। आपको पासवर्ड रिसेट करने का लिंक sms से प्राप्त होगा।

      Reply
    • हाँ सर, आप कॉल कीजिये फिर पासवर्ड रिसेट के लिए 1 प्रेस कीजियेगा। इसके बाद रिसेट लिंक आपको sms से प्राप्त हो जायेगा।

      Reply
    • सर, आप forgot पासवर्ड करेंगे तो स्क्रीन पर एक नंबर आएगा। इसे रजिस्टर्ड मोबाइल से कॉल करना है। वहां आपको पासवर्ड रिसेट के लिए 1 प्रेस करने के लिए बोलेगा। इसके बाद आपको msg से रिसेट लिंक प्राप्त होगा। उसके द्वारा new पासवर्ड बना सकते है।

      Reply
    • सर, आप ईमेल से पासवर्ड रिसेट कर लीजिये। अगर कोई दिक्कत आये तो कस्टमर केयर में हेल्प ले सकते है – 011-3399-6699

      Reply
  9. सर मेरा मोबाइल नंबर खो गया है तो कैसे रिसेट करे|

    Reply
    • सर, आप फ़ौरन paytm हेल्प सेण्टर में इसकी सूचना दीजिये। ये है paytm का हेल्पलाइन नंबर – 0120-3888388

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें