पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करे (2 मिनट में)

पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कैसे करे : अपने Paytm wallet से हम किसी दूसरे के Paytm wallet में पैसे भेज सकते है। इसके साथ ही हम अपने वॉलेट में किसी से पैसे प्राप्त भी कर सकते है। अगर आप एक व्यवसायी है और वॉलेट से पेमेंट accept करते है तो ये पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी है। क्योंकि इस पोस्ट में बताएँगे कि paytm से bank account में पैसे transfer कैसे करे

वैसे ये जानकारी सभी पेटीएम वॉलेट users के काम आएगा। अगर हमारे वॉलेट में अधिक पैसा हो जाये या वॉलेट के पैसे को अपने बैंक अकाउंट में भेजना चाहे तो बस कुछ ही समय में वॉलेट का पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जायेगा। तो चलिए जानते है कि पेटीएम से बैंक में पैसे कैसे भेजे ?

paytm-se-bank-account-me-paise-transfer-kaise-kare

आज अधिकतर दुकानों में Paytm Accepted Here लिखा मिलता है। बहुत से लोग इससे पेमेंट भी करते होंगे। ऐसे में इस पैसे को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करने की जानकारी होना बहुत जरुरी है। तो चलिए Paytm से बैंक में पैसे transfer कैसे करे इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी प्रदान करते है।

आगे बढ़ने से पहले आपको बताना चाहूंगा कि हमने पेटीएम से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पिछले पोस्ट में भी बताया है। अगर आपने उसे नहीं पढ़ा है तो जरूर पढ़िए।

  1. पेटीएम पर अकाउंट कैसे बनाये मोबाइल से 
  2. बैंक अकाउंट से पेटीएम में पैसे कैसे डाले (ट्रांसफर)

Paytm से Bank Account में पैसे Transfer कैसे करे ?

स्टेप-1 सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm App ओपन कीजिये। अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कीजिये। अब सबसे ऊपर आपको पासबुक देखें का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप करें। नीचे इमेज में देख सकते है।

paytm-se-bank-account-me-paise-transfer-kaise-kare

स्टेप-2 यहाँ आपके वॉलेट में कितने पैसे है ये दिखाई देगा। खाते में पैसे transfer करने के लिए नीचे बैंक में पैसे भेजें का विकल्प मिलेगा। इस पर Tap कीजिये।

paytm-se-bank-account-me-paise-transfer-kaise-kare

स्टेप-3 अगले स्टेप में टोटल बैलेंस के राइट साइड में भेजें का ऑप्शन मिलेगा। इस पर जाइये। नीचे इमेज में देख सकते है।

paytm-se-bank-account-me-paise-transfer-kaise-kare

स्टेप-4 यहाँ अपना खाता संख्या भरें, फिर खाताधारक का नाम लिखें, आईएफएससी (IFSC) कोड भरें, नीचे राशि भरे जितना अपने बैंक में ट्रांसफर करना चाहते है। जैसे मैंने 100 रूपये एंटर किया। अब सभी डिटेल चेक करने के बाद नीचे आगे बढ़ें के विकल्प में चले जाइये।

paytm-se-bank-account-me-paise-transfer-kaise-kare

स्टेप-5 अब ट्रांसफर अमाउंट और किस खाता नंबर में पैसे transfer होगा उसका डिटेल आएगा। एक बार फिर से अकाउंट नंबर चेक कर ले। उसके बाद नीचे I confirm के सामने बॉक्स में चेक मार्क लगा दें। फिर आगे बढ़ें पर Tap कीजिये।

paytm-se-bank-account-me-paise-transfer-kaise-kare

स्टेप-6 अगले स्टेप में आपके मोबाइल नंबर पर OTP (One Time Password) नंबर आएगा। अगर नहीं आये तो ओटीपी दोबारा भेजें पर Tap कीजिये। इस तरह मैसेज बॉक्स में जाकर OTP नंबर को निर्धारित बॉक्स में भरे और सत्यापन पर टैप कीजिये।

paytm-se-bank-me-paise-kaise-bheje

स्टेप-7 इस तरह आपके paytm wallet से bank account में पैसा transfer हो जायेगा। आप transaction डिटेल भी देख सकते है कि किस बैंक खाते में कितना रुपया ट्रांसफर हुआ है।

paytm-se-bank-me-paise-kaise-bheje

अब अपने वॉलेट और बैंक खाते को भी देख सकते है। कितना पैसा वॉलेट से ट्रांसफर हुआ और बैंक खाते में देख सकते है कि कितना रुपया जमा हुआ है।

पेटीएम की ये जानकारी भी आपको पढ़ना चाहिए –

  1. पेटीएम से DTH Recharge कैसे करे ?
  2. पेटीएम से Mobile कैसे Recharge करे ?
  3. पेटीएम की पूरी जानकारी हिंदी में

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट में आपने जाना कि पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कैसे करते है। इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी इस पोस्ट में बताया है। फिर भी पेटीएम वॉलेट से बैंक खाते में ट्रांसफर करने में किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करूँगा।

क्या आपको पेटीएम से बैंक में पैसे कैसे भेजे इसकी जानकारी पसंद आया ? अगर हाँ तो प्लीज इस पोस्ट को एक शेयर जरूर करें। सोशल मीडिया में शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। Thank You & Keep Visiting On My Android City !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

58 thoughts on “पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करे (2 मिनट में)”

  1. Sir jaise apne btaya mene vaise hi paytm wallet se apne bank account me 7000rup transfer kiye h bt abhi tk mere bank account me ak rup b nhi gya h or wallet me b ak rup b nhi h plz Sir muje btaye ki paise kaise refund kru. Mene paytm help line pr call kiya to bole ki bank walo se bat kro or bank me kiya to bole ki paytm walo se bat kro

    Reply
    • तमन्ना, क्या आपने transaction successful का screenshot लिया है ? आप transaction number नोट कीजिये और paytm केयर में चेक करने के लिए बोलिये। अगर वो हेल्प ना करें तो अपने paytm अकाउंट से ticket जनरेट कीजिये। उसमे पूरी डिटेल के साथ transaction नंबर भी मेंशन करें। चिंता मत कीजिये। अगर पैसे बैंक में नहीं आये तो वापस वॉलेट में आ जायेगा।

      Reply
    • सर, जब आपके paytm खाते में पैसा ही नहीं है तो अपने बैंक खाते में उसे कैसे भेज सकते है ?

      Reply
    • सर, किसी और के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए UPI सर्विस इनेबल करना होगा। फिर आपके खाते से दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर होने लगेंगे।

      Reply
    • सर, आप paytm to paytm सेंड करना चाहेंगे तो paytm अकाउंट होना जरुरी है। या UPI से सीधे उसके खाते में भी ट्रांसफर कर सकते है।

      Reply
  2. Sir g ye bataiye pytm se bank me paisa tranfer krne par itna jada chage kyu le rah agar esa hoga to pytm chalana chhod denge load krte samy charge nhi leta or tranfer krte smy charge ohh gud apna fyada dekh rahi cmpny is. Par dhyan de cmpny nhi to koi paisa pytm me nhi add krega

    Reply
  3. sir ji aapko namaskar, sir problam yaha hai ki mere paytm account mai paise jyada ho gaye lekin mai is paise ko apne bank account mai transfer kar raha hu to charge bahut lag raha hai.

    kuch esha tarika batye ki mujhe mere bank account mai jamra karne kai liye charge bahut kam lage.

    is samsya kai samadhan kai baad mai kabhi bhi nahi paytm use nahi karunga yaha paytem bahut bekar hai hamare paise ko lene kai lie hamare bank mai jamra karne ka charge yaha kaise baat huyi ek tarha se yaha bewkuf bana rahe hai hame.

    Reply
    • सर, आप सबसे पहले paytm customer care number 12038883888 पर कॉल कीजिये। उनसे पूछिए कि इतना चार्ज क्यों लग रहा है। वहां आपको पूरी जानकारी बताई जाएगी। अगर केयर में बात करने पर भी चार्ज में कोई कमी की गुंजाईश नहीं लगता तो आपको चार्ज देना पड़ेगा। तभी आप पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे।

      Reply
  4. Sir paytm . Phone p ya tej and Bhim app se Bina upi no. K kay rs kisi k account m dal sakte h sir bas mobil no . Bank m ragister h aur aur sir last ? बिना ATM aur बिनाupin no. R/s Kay से tarsfer kare

    Reply
    • सर, हम इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है। जहाँ आधार based transaction की सुविधा हो वहां आधार नंबर से भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

      Reply
    • सर, आप paytm केयर में बात कीजिये। आपके अकाउंट में कुछ प्रॉब्लम होगा या आप कुछ मिस्टेक कर रहे होंगे तो वे अच्छी तरह आपकी मदद करेंगे।

      Reply
  5. Sir main Paytm wallet se Paytm bank me paise transfer kar rahe the lekin sab details diya tha lekin mera pending me sabhi wallet balance dikha raha he lekin abhi tak mere Paytm bank me paise nahi aaye or Paytm me bank option me gya to waha wallet me zero rupees dikha raha he Sir kya kare aage kuchh process samgh me nahi aaya raha he or Paytm wallet balance abhi bhi pending me dikha raha he please help me.

    Reply
    • सर परेशान मत होइए। आप paytm कस्टमर केयर में कॉल कीजिये। वहां आपका प्रॉब्लम जरूर सॉल्व हो जायेगा।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें