ग्राम पंचायत पेंशन लिस्ट 2023 चेक कैसे करें

ग्राम पंचायत पेंशन लिस्ट 2023 चेक कैसे करें : इस पोस्ट में हम जानेंगे कि नई पेंशन लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें। हम घर बैठे ऑनलाइन old age, viklang. vidhwa पेंशन लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है। भारतीय संविधान का अनुच्छेद 41 के तहत राज्य को बेरोजगारी, वृद्धावस्था, बीमारी और विकलांगता जैसे मामले में अपने नागरिकों के लिए सार्वजनिक सहायता अपनी आर्थिक क्षमता और विकास की सीमा के भीतर प्रदान करने का निर्देश देता है।

NSAP (The National Social Assistance Programme) के तहत जिसके पास अपनी आय के स्रोत से या परिवार के सदस्यों या अन्य माध्यम जीवन निर्वाह का कोई नियमित साधन नहीं है, उन्हें पेंशन के रूप में सहायता प्रदान किया जाता है। चलिए इस योजना के बारे में और अधिक जानते है।

Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme (IGNOAPS)

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (IGNOAPS) एक गैर-अंशदायी वृद्धावस्था पेंशन योजना है। इस योजना के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को लाभ मिलता है।

ऐसे व्यक्ति जो 60 वर्ष से अधिक आयु के है और गरीबी रेखा से नीचे रहते हैं, वे IGNOAPS के लिए आवेदन करने हेतु पात्र हैं। इस योजना के तहत 60-79 आयु वर्ग के सभी IGNOAPS लाभार्थियों को मासिक पेंशन रूप में 300 रूपये मिलता है।

इसमें केंद्र सरकार द्वारा 200 रुपये और राज्य सरकार द्वारा 100 रुपये का अंशदान शामिल होता है। 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के व्यक्ति को मासिक पेंशन के रूप में प्रतिमाह 500 ​​रुपये प्रदान किया जाता है।

Indira Gandhi National Widow Pension Scheme (IGNWPS)

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना (IGNWPS) वर्ष 2009 में शुरू किया गया। इस योजना का लाभ 40 से 59 आयु वर्ग के बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) जीवन यापन करने वाले विधवाओं को मिलता है। राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 200 रूपये प्रति माह लाभार्थी को दिया जाता है।

Indira Gandhi National Disability Pension Scheme (IGNDPS)

दिव्यांग पेंशन (divyang pension) योजना (IGNDPS) के तहत 80 प्रतिशत से अधिक की विकलांगता और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति को मिलता है। दिव्यांग पेंशन योजना के तहत 300 रूपये प्रति माह एवं 80 वर्ष और उससे अधिक के के आयु वर्ग के लिए 500 रूपये प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान है।

National Family Benefit Scheme (NFBS)

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (NFBS) के तहत घर का कमानेवाला व्यक्ति की मृत्यु की स्थिति में, शोक संतप्त परिवार को 10,000 की सहायता राशि प्रदान किया जाता है। इसके लिए उस कमानेवाला व्यक्ति की आयु 18-64 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस योजना के तहत किसी घर में कमानेवाला (मुखिया) व्यक्ति की मृत्यु के प्रत्येक मामले में सहायता प्रदान की जाती है।

राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP) के बारे में संक्षिप्त जानकारी आपने जाना। NSAP pension list 202 ऑनलाइन चेक करने की सुविधा है। चलिए आगे आपको स्टेप by स्टेप सभी राज्यों की पेंशन सूची चेक कैसे करे इसके बारे में बताते है।

ग्राम पंचायत पेंशन लिस्ट 2023 चेक कैसे करें ?

अगर आप old age pension list, viklang pension list, vidhwa pension list या अन्य ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो नीचे बताये गए स्टेप को ध्यान से पढ़ें। ताकि पेंशन लिस्ट चेक करने में आपको कोई परेशानी ना आये।

स्टेप-1 NSAP State वेबसाइट में जाइये।

पेंशन लिस्ट चेक करने के लिए आपको NSAP की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है। वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक का उपयोग करें – NSAP State Dashboard

स्टेप-2 राज्य और पेंशन स्कीम चुनें।

जैसे ही स्क्रीन पर NSAP की स्टेट डैशबोर्ड ओपन हो जाये, सबसे पहले अपना राज्य सेलेक्ट करें। इसके बाद scheme में जिस पेंशन लिस्ट को चेक करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें। जैसे – old age, divyang, vidhwa या अन्य।

pension-list-new-all-india

स्टेप-3 अपना जिला सेलेक्ट करें।

इसके बाद आपके सेलेक्ट हुए राज्य के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों (district) की लिस्ट आ जायेगा। इसमें अपने जिले को सेलेक्ट करें।

pension-list-new-all-india

स्टेप-4 ग्रामीण (Rural) या शहरी (Urban) चुनें।

जिला सेलेक्ट करने के बाद ग्रामीण (Rural) और शहरी (Urban) सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा। आप जिस भी क्षेत्र में रहते है उसके अंतर्गत आने वाले ब्लॉक (विकासखंड) को चुनें।

pension-list-new-all-india

स्टेप-5 ग्राम पंचायत / वार्ड चुनें।

इसके बाद सेलेक्ट किये ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत / वार्ड की लिस्ट खुल जायेगा। इसमें अपना ग्राम पंचायत / वार्ड को सेलेक्ट करें।

pension-list-new-all-india

स्टेप-6 Pension List चेक करें।

जैसे ही आप ग्राम पंचायत / वार्ड सेलेक्ट करेंगे, उसके अंतर्गत आने वाले सभी पेंशनर यानि लाभार्थियों की लिस्ट ओपन हो जायेगा। इस पेंशन लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते है।

पेंशन-लिस्ट

स्टेप-7 पेंशनर डिटेल देखें।

आप पेंशनर की डिटेल भी चेक कर सकते है। इसके लिए पेंशन लिस्ट में sanction order number पर क्लिक करें। इसके बाद पेंशन पाने वाले की बेसिक जानकारी ओपन हो जायेगा।

पेंशन-लिस्ट

राज्यवार ग्राम पंचायत पेंशन लिस्ट 2023

नीचे हमने भारत के सभी राज्यों का pension list 2023 चेक करने का लिंक उपलब्ध कराया है। आप अपने राज्य के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करके नई पेंशन सूची में नाम देख सकते है।

Andaman and NicobarClick Here
Andhra PradeshClick Here
Arunachal PradeshClick Here
AssamClick Here
BiharClick Here
ChandigarhClick Here
ChhattisgarhClick Here
Dadra and Nagar HaveliClick Here
Daman & DiuClick Here
DelhiClick Here
GoaClick Here
GujaratClick Here
HaryanaClick Here
Himachal PradeshClick Here
Jammu and KashmirClick Here
JharkhandClick Here
KarnatakaClick Here
KeralaClick Here
LadakhClick Here
LakshadweepClick Here
Madhya PradeshClick Here
MaharashtraClick Here
ManipurClick Here
MeghalayaClick Here
MizoramClick Here
NagalandClick Here
OdishaClick Here
PuducherryClick Here
PunjabClick Here
RajasthanClick Here
SikkimClick Here
Tamil NaduClick Here
TelanganaClick Here
TripuraClick Here
Uttar PradeshClick Here
UttarakhandClick Here
West BengalClick Here

मोबाइल पर New Pension List 2023 चेक कैसे करें ?

  • आप अपने मोबाइल फ़ोन में पेंशन लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है।
  • इसके लिए मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करके NSAP की ऑफिसियल वेब पोर्टल में जाना है।
  • लिंक हमने पहले ही उपलब्ध कराया है।
  • वेब पोर्टल ओपन हो जाने के बाद अपना राज्य और स्कीम चुनें।
  • फिर सभी स्टेप वैसे ही फॉलो करना है जैसे हमने ऊपर स्क्रीनशॉट के माध्यम से बताया है।
  • अगर सूची चेक करने में कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट सेक्शन में हमें बता सकते है।
  • हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे।

इस तरह हम ऑनलाइन viklang, old age, vidhwa Pension List चेक कर सकते है। The National Social Assistance Programme की ऑफिसियल वेब पोर्टल पूरी सूची देखने की सुविधा प्रदान किया गया है।

ये सरकारी योजना लिस्ट भी देखें –

New Pension List 2023 online check कैसे करे इसकी जानकारी आपको कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में हमे जरूर बताएं। क्या आपका पेंशन प्रतिमाह मिल रहा है या पेंशन मिलने में कोई परेशानी आ रही है। नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।

पेंशन लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की जानकारी सभी पेंशनर के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए नीचे शेयर बटन के द्वारा इस आर्टिकल को उन्हें व्हाट्सप्प या फेसबुक में शेयर जरूर करें। जिससे वे भी अपना नाम पेंशन सूची में देख सकें। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें