Phone Number Ko Blacklist Mein Kaise Daalte Hain

blacklist mein number kaise daale? blacklist mein number kaise daalte hain? blacklist main number kaise dala jata hai? jio phone mein blacklist mein number kaise dale?

हम रोज ढेर सारे फ़ोन कॉल करते होंगे। इसके साथ ही हमारे मोबाइल फ़ोन भी बहुत से कॉल आते भी होंगे। लेकिन उनमें कई ऐसे कॉल भी होते होंगे जो आपको परेशान करने के लिए होते है।

जैसे- कंपनी के प्रमोशनल कॉल्स, फ्रॉड कॉल्स एवं किसी अनजान नंबर से कॉल आये तो उसे blacklist में डालना ही सही होता है। हमारे मोबाइल में ऐसी सुविधा होती है कि हम किसी भी नंबर को ब्लैकलिस्ट में डालकर उसे फ़ोन करने से रोक सकते है।

लेकिन बहुत से मोबाइल users को नहीं पता कि फ़ोन नंबर को ब्लैकलिस्ट में कैसे डालते है ? इसी समस्या को ध्यान में रखकर हमने इस आर्टिकल को लिख रहे है। इसे पढ़ने के बाद आप आसानी से जान पाएंगे कि blacklist mein number kaise daale?

phone-number-ko-blacklist-mein-kaise-daalte-hain

Phone Number Blacklist Karne Se Kya Hota Hai ?

आप जानते ही होंगे कि हम किसी फ़ोन नंबर को ब्लैकलिस्ट में डाल देते है तब क्या होता है। अगर नहीं जानते तो चलिए हम आपको बताते है –

  • ब्लैकलिस्ट नंबर से कॉल नहीं कर पायेगा।
  • मैसेज नहीं भेज सकेगा।
  • आप भी उस ब्लैकलिस्ट नंबर को कॉल या मैसेज नहीं कर पाएंगे।
  • कॉल या मैसेज प्राप्त करने एवं भेजने के लिए उस नंबर को ब्लैकलिस्ट से हटाना होगा।

Kisi Bhi Number Ko Blacklist Mein Kaise Daale ?

फ़ोन न को ब्लैकलिस्ट में डालना बहुत आसान है। नीचे स्टेप by स्टेप तरीका बताया जा रहा है। सभी स्टेप को आप ध्यान से पढ़ें।

1. Mobile की सेटिंग ओपन करें।

नंबर को ब्लैक लिस्ट में डालने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन की सेटिंग को ओपन करें।

2. Call सेटिंग में Block ऑप्शन चुनें।

इसके बाद कॉल सेटिंग में जाना है। वहां आपको block का ऑप्शन होगा उसे सेलेक्ट करें।

3. Blacklist ऑप्शन को चुनें।

फिर लिस्ट में से आपको Blacklist ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

4. Add बटन पर टैप करें।

इसके बाद यहाँ Add का विकल्प आएगा। फ़ोन नंबर को blacklist में डालने के लिए इसी विकल्प को सेलेक्ट करें।

5. Number Select करें।

अब फ़ोन नंबर को ब्लैकलिस्ट में ऐड करने के लिए आप नंबर टाइप कर सकते है। या पहले से ही save नंबर को सेलेक्ट कर सकते है।

6. नंबर ब्लैकलिस्ट करें।

जैसे ही फ़ोन नंबर सेलेक्ट कर लें उसे Add कर दें। वो फ़ोन नंबर ब्लैकलिस्ट में चला जायेगा।

इस तरह आप समझ गए होंगे कि Phone Number Ko Blacklist Mein Kaise Daalte Hain. हाँ अलग अलग फ़ोन में ऑप्शन अलग अलग हो सकता है। उसे सेटिंग में आप तलाश कर सकते है।

Jio Phone Mein Blacklist Mein Number Kaise Daalte Hain

आपके पास जिओ फ़ोन है और उसमे नंबर को ब्लैकलिस्ट में डालना चाहते है तब नीचे बताये गए स्टेप को ध्यान पूर्वक फॉलो करें –

  • एप्प मेनू ओपन करें।
  • Jio Chat पर क्लिक करें।
  • Option को सेलेक्ट करें।
  • Setting को चुनें।
  • Security & Privacy ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • Blocked Number को चुनें।
  • Add ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • phone number select करके Ok कर दें।
  • फ़ोन नंबर blacklist हो जायेगा।

Samsung, vivo, oppo, xiaomi, lg, one plus या अन्य किसी भी फ़ोन number को blacklist किया जा सकता है। बस आपको सेटिंग में जाना है और कॉल सेटिंग में जाकर उस नंबर को ब्लैकलिस्ट कर देना है।

इस तरह हम बहुत आसानी से jio phone या किसी भी फ़ोन में नंबर को ब्लैकलिस्ट में डाल सकते है। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। Thanks !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें