फोन रिसेट करने के बाद व्हाट्सएप कैसे चालू करें

फोन रिसेट करने के बाद व्हाट्सएप कैसे चालू करें : कभी – कभी किसी वायरस के वजह से या कोई सेटिंग में गड़बड़ी के कारण हमें अपने फोन को फॉर्मेट करना पड़ता है। जब भी हम अपने मोबाइल को रिसेट करते है तब उसमे मौजूद डाटा डिलीट हो जाते है। यानि जो डिफ़ॉल्ट एप्लीकेशन होंगे केवल वही बचे रहते है, बाकी सभी apps अनइंस्टाल हो जाते है। जैसे – अगर आप व्हाट्सएप्प यूज़ कर रहे थे तब ये एप्प भी डिलीट हो जायेगा।

फोन रिसेट करने के बाद हमें फिर से सभी सेटिंग करनी होती है। जैसे – व्हाट्सएप्प को फिर से एक्टिवेट करना। लेकिन अधिकांश लोगों को नहीं मालूम कि फोन रिसेट करने के बाद व्हाट्सएप कैसे चालू करते है ? इसलिए यहाँ हमने व्हाट्सएप्प को फिर से शुरू करने की पूरी जानकारी बता रहे है। अगर आपने टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन इनेबल करके रखे थे, तो व्हाट्सएप शुरू करने के लिए कुछ अलग प्रक्रिया को अपनाना होता है। चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी आपको बताते है।

फोन रिसेट करने के बाद व्हाट्सएप ऐसे चालू करें

phone-reset-karne-ke-bad-whatsapp-chalu
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में पुराने गूगल अकाउंट से लॉगिन कीजिये। अगर आप पुराने आईडी भूल गए है, तब नए बनाकर लॉगिन करें।
  • अब गूगल प्ले स्टोर में जाकर सर्च बॉक्स में whatsapp को खोजें और अपने मोबाइल में एप्प को इनस्टॉल कर लें।
  • व्हाट्सप्प इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें। अब अपने मोबाइल नंबर एंटर करके वेरीफाई करें।
  • नंबर वेरीफाई होने के बाद बैकअप का ऑप्शन आएगा। अगर आप पुराने डाटा को बैकअप किये रहे होंगे तब बैकअप कर लें।
  • अब अपना प्रोफाइल नाम, प्रोफाइल फोटो, आदि सेट कर लें।
  • इसके बाद आपका व्हाट्सएप चालू हो जायेगा।

अगर आपने टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन सिक्योरिटी सुविधा ऑन किये थे, तब वेरिफिकेशन के बाद आपको ये कोड माँगा जायेगा। बिना ये कोड एंटर करें आपका व्हाट्सएप्प चालु नहीं होगा। अगर आप ये कोड भूल गए है तो व्हाट्सएप्प चालु करने के लिए इसे पढ़ें – व्हाट्सएप का पासवर्ड कैसे पता करें

फोन रिसेट करने से पहले क्या करें ?

अगर आपका मोबाइल ऑन है और व्हाट्सएप्प खुल रहा है तब आपको फोन रिसेट करने से पहले कुछ जरुरी सेटिंग करनी चाहिए। इससे रिसेट करने के बाद व्हाट्सएप्प चालू करने में कोई पेशानी नहीं आएगा। नीचे जरुरी चीजों के बारे में हमने बताया है –

  • व्हाट्सएप्प में जरुरी चीजों को छोड़कर बाकी डाटा को डिलीट कर दें। इससे सिर्फ जरुरी डाटा ही आपके व्हाट्सएप्प अकाउंट में स्टोर रहेगा।
  • व्हाट्सएप्प की चैट सेटिंग में जाकर बैकअप ले लें। इससे आपके सभी डाटा फिर से वापस आ जायेंगे।
  • अगर आपने टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन ऑन किया है तब इसे ऑफ कर दें। इससे आपको फिर से एक्टिवेट करते समय कोड एंटर करना नहीं पड़ेगा।
  • अगर आप पासवर्ड भूल चुके है तब पासवर्ड रिसेट कर लीजिये। क्योंकि फोन रिसेट करके व्हाट्सएप्प को फिर से चालु करने पर बिना पासवर्ड के ये चालू नहीं होगा।

ऊपर कुछ मुख्य जरुरी चीजें हमने बताया है, जिसे आपको फोन रिसेट करने से पहले करना चाहिए। इससे आपको बाद में व्हाट्सएप्प शुरू करने में कोई समस्या नहीं आएगी।

इसे पढ़ें – व्हाट्सएप कोड भूल जाए तो क्या करें

फोन रिसेट करने के बाद व्हाट्सएप कैसे चालू करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप आसान तरीके से हमने यहाँ बताया है। अब कोई बहुत आसानी से अपने मोबाइल को फॉर्मेट करने के बाद व्हाट्सप्प को फिर से शुरु कर पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की कोई परेशानी आये या व्हाट्सएप्प से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

फोन रिसेट करने के बाद व्हाट्सएप चालू करने की जानकारी सभी व्हाट्सएप्प यूजर के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर जरूर करें। इससे काफी लोगों को मदद मिलेगी। इस वेबसाइट पर हम व्हाट्सप्प की नई – नई जानकारी एवं ट्रिक्स शेयर करते है। अगर आप ऐसे ही उपयोगी जानकारी एवं लेटेस्ट अपडेट पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myandroidcity.com थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें