4 thoughts on “Phonepe Se Bank Account Delete Kaise Kare”

  1. मेरे पास एक बार फर्जी कॉल आया था जिसमे मेरे फसे हुए पैसे को वापस होगा कर्क मेरा ही नम्बर लेके लास्ट में एक upi बनवा दिया फिर जब उसे ऐक्टिव किया तो ट्रांसफर करने बोला मैं तुरंत कॉल काट दिया फिर फ़ोन पे कस्टमर केअर में कॉल करके पूछा तो बोलै फर्जी कॉल था अब मुझे डर है कि कहीं मेरे एकाउंट से upi के जरिये पैसे चोरी न हो जाये इसलिए मैं डिलीट कर दोबारा फ़ोन पे स्टार्ट करना चाहता हु उसी नम्बर से क्या ये sambhaw है

    प्रतिक्रिया
    • ओमकार जी आपको फोनपे अकाउंट डिलीट करने की जरुरत नहीं। आप सिर्फ अपने फोनपे अकाउंट से बैंक अकाउंट डिलीट यानि Unlink कर दीजिये। सिक्योरिटी के लिए आप अपना UPI पिन भी बदल सकते है।

      प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें