MyAndroidCity » ऐप्स » Photo Ka Background Change Karne Wala App

Photo Ka Background Change Karne Wala App

Photo ka background change karne wala app : हम सभी एक खूबसूरत image चाहते है। मोबाइल कैमरे से ली गई फोटो तो अच्छी आ जाती है लेकिन background में थोड़ी सी कमी होती है। यानि अच्छी बैकग्राउंड नहीं आ पाता। अगर बैकग्राउंड अच्छी हो तो फोटो में चार चाँद लग जाता है। PC के लिए एक से बढ़कर एक photo का background change वाला software उपलब्ध है। लेकिन इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि अपने android mobile से केवल एक क्लिक में photo का background change कैसे करें।

आप फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप के द्वारा एक से बढ़कर एक खूबसूरत बैकग्राउंड अपने फोटो में लगा सकते है। तो चलिए जानते है, best photo background changer app के बारे में। 

कंप्यूटर पर फोटो एडिटिंग के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर आते है। इसमें फोटोशॉप सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा popular है। इससे किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदलना काफी आसान है। लेकिन इस पोस्ट में android mobile के लिए फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप बताने जा रहा हूँ, जिसके द्वारा आप बहुत आसानी से सिर्फ एक क्लिक में अपने फोटो या किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकेंगे। तो चलिए इस एप्प के बारे में बताते है।

फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करे ?

सबसे पहले यहाँ से अपने एंड्राइड फ़ोन में Teleport – photo editor नाम से app download कर लीजिये, ये बेस्ट photo background changer app है। उसके बाद बताएँगे कि इसके द्वारा बैकग्राउंड कैसे बदलना है।

1. फोटो सेलेक्ट करें।

Teleport – photo editor एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कीजिये। अब आपको इमेज सेलेक्ट करना है जिसका background change करना चाहते है। आप गैलरी से इम्पोर्ट कर सकते है या अपने कैमरे से भी ले सकते है।

photo-background-change

2. Background ऑप्शन को चुनें।

अब आपको background ऑप्शन में जाना है। यहाँ एक से बढ़कर एक बैकग्राउंड पहले से मिलेंगे। आपको सिर्फ किसी एक को सेलेक्ट करना है। जो पसंद आये उस पर टैप कीजिये। आपके photo का background change हो जायेगा।

photo-background-change

देखा कितना आसान है। आपको किसी तरह का एडिटिंग नहीं करना पड़ेगा। सिर्फ इमेज सेलेक्ट बस करना है और ये एप्लीकेशन automatically किसी भी फोटो का background change कर देगा।

3. Custom Background सेलेक्ट करें।

अगर एप्लीकेशन में पहले से ही available background use नहीं करना चाहते तो अपने पसंद के अनुसार गैलरी से इम्पोर्ट करके भी बैकग्राउंड लगा सकते हो। इसके लिए एप्लीकेशन में custom background ऑप्शन पर जाना है।

photo-background-change

इसके अलावा Teleport – photo editor एप्प की मदद से background blur भी कर सकते है। Beautiful hair color लगा सकते है। और सभी चीजें बस एक क्लिक में।

So friends, आप जान गए होंगे कि अपने android mobile से photo का background change कैसे करते है। अगर एप्लीकेशन को डाउनलोड करने या फोटो एडिटिंग करने में किसी तरह की problems हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बताइये। आपकी पूरी मदद किया जायेगा।

ये एप्प भी आपके काम की हो सकता है –

  1. फोटो से वीडियो बनाने का एप्प डाउनलोड करें 
  2. एंड्राइड मोबाइल में लाइव टीवी कैसे चलाये फ्री लाइव टीवी HD
  3. एंड्राइड फ़ोन को वायरस से बचाने के लिए टॉप 5 फ्री एंटीवायरस एप्प
  4. पेटीएम एप्प उपयोग करने की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ मिलेगा।

सारांश : photo ka background change karne wala app आपको पसंद आया हो तो प्लीज इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है।

जिस तरह इस पोस्ट में आपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप के बारे में जाना, इसी तरह useful जानकारी इस साइट पर प्रतिदिन पोस्ट किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके यहाँ आ सकते है। Thank You & Keep Visiting.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

5 thoughts on “Photo Ka Background Change Karne Wala App”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें