फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड – photo banane wala apps : अपने स्मार्टफोन से लिए गए फोटो को और बेहतर बनाने के लिए इसमें इफ़ेक्ट, फ्रेम और टेक्स्ट add कर सकते है। जिसको फेसबुक में शेयर करने पर ज्यादा like & comments मिलेंगे। अगर आपको अपने android mobile के लिए फोटो बनाने वाला ऐप्स चाहिए तो इस पोस्ट में आपको बेहतरीन applications मिलेंगे। जो बिलकुल फ्री भी है और इसके द्वारा आकर्षक फोटो बनाया जा सकता है। तो चलिए जानते है कि ये फोटो बनाने का ऐप्स कौन-कौन से है ? इसे आप यहाँ से फ्री में download भी कर सकेंगे।
फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करना है
PC के लिए एक से बढ़कर एक फोटो बनाने का सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है। लेकिन सभी के पास कंप्यूटर उपलब्ध नहीं होता। ऐसे में अपने मोबाइल पर फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड कर सकते है।
हमारे एंड्राइड मोबाइल के लिए बेस्ट और फ्री फोटो बनाने का ऐप्स उपलब्ध है। जिसके द्वारा कोई भी एक बेहतरीन फोटो बना सकता है। इसके लिए फोटो एडिटिंग की बहुत ज्यादा knowledge की भी जरूरत नहीं है। कोई भी सिंपल स्टेप करके अपने फोटो में बेहतरीन effects , फ्रेम & text add कर सकता है।
इस पोस्ट में 5 सिलेक्टेड एप्लीकेशन की जानकारी दे रहा हूँ, जो free भी है और बेहतरीन फीचर्स प्रदान करता है। चलिए जानते है कि photo banane wala apps download कैसे करे ?
फोटो बनाने का ऐप्स – 5 बेस्ट फोटो बनाने वाला ऐप्स
गूगल प्ले स्टोर पर आपको ढेर सारे फोटो बनाने का ऐप्स मिल जायेगा। लेकिन आपको बेस्ट और इजी फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करना है तो ये 5 apps आपके लिए सही रहेगा –
1. PicsArt Photo Editor
ये एक बेहतरीन फोटो एडिटर एंड्राइड ऐप्प है। इसके द्वारा आप बेहतरीन फोटो बना सकते है। बेहतरीन फोटो effects, text, clipart के माध्यम से आकर्षक फोटो डिज़ाइन कर सकेंगे। use करने में बेहद आसान है। बस कुछ ही समय में अपने फोटो को बेहतरीन look दे सकते है।
ये android phone के लिए photo बनाने वाला एक बेहतरीन ऐप्प है। इस app को 100,000,000 – 500,000,000 डाउनलोड मिल चुका है। 4.4 की बेहतरीन रेटिंग मिला हुआ है।
2 . Prisma Photo Editor
आजकल फेसबुक पर Prisma से बने फोटो शेयर किये जाते है। इसमें बेहतरीन filters और शानदार effect की सुविधा मिलता है। बस एक क्लिक में अपने फोटो को बेहतरीन look दे सकते है।
फोटो बनाने वाला ऐप्स चाहिए तो एंड्राइड मोबाइल users के लिए Prisma App भी बेहतरीन फोटो बनाने वाला ऐप्प है। 10,000,000 – 50,000,000 installs और 4.2 की रेटिंग बताता है कि इसे लोगों द्वारा कितना पसंद किया जा रहा है।
3 . Adobe Photoshop Express
Adobe Photoshop Express एक फ्री एप्लीकेशन है, जिसे Adob कंपनी ने डेवलप किया है। जिसमे प्रीमियम फीचर्स मिलते है। इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स अवेलेबल है, जिसके द्वारा आप बेहतरीन फोटो और collage बना सकेंगे।
बेहतरीन एडिटिंग फीचर के द्वारा फोटो को आकर्षक बना सकेंगे। बेहतरीन stickers फोटो में add कर सकेंगे। इस आकर्षक फोटो बनाने वाला ऐप्प को आप free डाउनलोड कर सकते है।
4 . PhotoFunia
इसमें कुछ अलग और बेहतरीन फोटो एडिटिंग की सुविधा है। अगर आप चाहते है कि आप सिर्फ फोटो दे और सबकुछ ऑटोमैटिक हो जाये, तो PhotoFunia app आपके लिए बेहतरीन विकल्प है।
आपको बस डिज़ाइन सेलेक्ट करके फोटो अपलोड करना है। उसके बाद ये एक आकर्षक फोटो बनाकर दे देगा। इसकी ख़ासियत की वजह से 10,000,000 – 50,000,000 installs और 4.3 की बेहतरीन रेटिंग मिला हुआ। यहाँ से फ्री में फोटो बनाने का एप डाउनलोड कर सकते हो।
5 . PhotoDirector Photo Editor
Cyberlink Power Director जाना पहचाना नाम है। वीडियो एडिटंग के लिए ये बेहद popular software है। फोटो बनाने के लिए इसकी PhotoDirector Photo Editor App उपलब्ध है। जिसके द्वारा प्रीमियम लुक में फोटो डिज़ाइन किया जा सकता है।
एंड्राइड मोबाइल के लिए 4.6 की रेटिंग के साथ ये भी बेहतरीन फोटो बनाने वाला ऐप्प है। जिसे आप बिलकुल free में डाउनलोड कर सकते है।
ये उपयोगी ऐप्स के बारे में भी पढ़िए –
» फोटो से बेहतरीन वीडियो बनाने वाला apps डाउनलोड करें
» हिडन कॉल रिकॉर्डर एप्प कैसे use करे पूरी जानकारी
» एंड्राइड मोबाइल से टीवी कैसे चलाये फ्री लाइव टीवी HD
» हिंदी को इंग्लिश में ट्रांसलेट करने वाला ऐप्प डाउनलोड करे
» इंग्लिश को हिंदी में कन्वर्ट करने वाला एप्स डाउनलोड करे
निष्कर्ष (Conclusion)
ये था 5 बेहतरीन फोटो बनाने का ऐप्स जो प्रीमियम फीचर्स के साथ बिलकुल फ्री में उपलब्ध है। अगर किसी एप्प को डाउनलोड करने में आपको परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।
अगर एंड्राइड मोबाइल के लिए ये 5 बेहतरीन फोटो बनाने वाला ऐप्स की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। Thank You !
Maloom nahi hai
सर, क्या मालूम नहीं है ?
German Khirakan post Mogepura tel mandrel dist karauli