फोटो बनाने का सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है

फोटो बनाने का सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है : यहाँ हम जानेंगे कि बेस्ट फोटो बनाने वाला ऐप्स कौन सा है। photo bnane ka app के द्वारा अपने स्मार्टफोन से लिए गए फोटो को और बेहतर बनाने के लिए इसमें इफ़ेक्ट, फ्रेम और टेक्स्ट add कर सकते है। जिसको फेसबुक में शेयर करने पर ज्यादा like & comments मिलेंगे। पहले अच्छे फोटो बनाना काफी मुश्किल था। लेकिन अब एंड्राइड ऐप के आ जाने से ये काफी आसान हो गया है। यहाँ हम आपको फोटो बनाने का सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है इसके बारे में बताएँगे।

अगर आपको अपने android mobile के लिए फोटो बनाने वाला ऐप्स चाहिए तो इस पोस्ट में आपको बेहतरीन applications मिलेंगे। जो बिलकुल फ्री भी है और इसके द्वारा आकर्षक फोटो बनाया जा सकता है। ज्यादतर लोग इन्ही ऐप का इस्तेमाल करके आकर्षक फोटो डिज़ाइन कर रहे है। तो चलिए जानते है कि ये फोटो बनाने का ऐप्स कौन-कौन से है ? इसे आप यहाँ से फ्री में download भी कर सकेंगे।

फोटो बनाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा ?

  • PicsArt Photo Editor
  • Prisma Photo Editor
  • Adobe Photoshop Express
  • PhotoFunia
  • PhotoDirector Photo Editor

PC के लिए एक से बढ़कर एक फोटो बनाने का सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है। लेकिन सभी के पास कंप्यूटर उपलब्ध नहीं होता। ऐसे में अपने मोबाइल पर फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड कर सकते है। हमारे एंड्राइड मोबाइल के लिए बेस्ट और फ्री फोटो बनाने का ऐप्स उपलब्ध है। जिसके द्वारा कोई भी एक बेहतरीन फोटो बना सकता है।

खास बात ये है कि इसके लिए फोटो एडिटिंग की बहुत ज्यादा knowledge की भी जरूरत  नहीं है। कोई भी सिंपल स्टेप करके अपने फोटो में बेहतरीन effects , फ्रेम & text add कर सकता है। इस पोस्ट में 5 सिलेक्टेड एप्लीकेशन की जानकारी दे रहा हूँ, जो free भी है और बेहतरीन फीचर्स प्रदान करता है। चलिए जानते है कि फोटो बनाने का सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है ?

1. PicsArt Photo Editor

  • ये एक बेहतरीन फोटो एडिटर एंड्राइड ऐप्प है।
  • इसके द्वारा आप बेहतरीन फोटो बना सकते है।
  • बेहतरीन फोटो effects, text, clipart  के माध्यम से आकर्षक फोटो डिज़ाइन कर सकेंगे।
  • use करने में बेहद आसान है।
  • बस कुछ ही समय में अपने फोटो को बेहतरीन look दे सकते है।

ये android phone के लिए photo बनाने वाला एक बेहतरीन ऐप्प है। इस app को 100,000,000 – 500,000,000 डाउनलोड मिल चुका है। 4.4 की बेहतरीन रेटिंग मिला हुआ है। पिक्स आर्ट फोटो बनाने का सबसे बढ़िया ऐप है।

इसे पढ़ें – फोटो से बेहतरीन वीडियो बनाने वाला apps डाउनलोड करें

2 . Prisma Photo Editor

  • आजकल फेसबुक पर Prisma से बने फोटो शेयर किये जाते है।
  • इसमें बेहतरीन filters और शानदार effect की सुविधा मिलता है।
  • बस एक क्लिक में अपने फोटो को बेहतरीन look दे सकते है।

फोटो बनाने वाला ऐप्स चाहिए तो एंड्राइड मोबाइल users के लिए Prisma App भी बेहतरीन फोटो बनाने वाला ऐप्प है। 10,000,000 – 50,000,000 installs और 4.2 की रेटिंग बताता है कि इसे लोगों द्वारा कितना पसंद किया जा रहा है।

Prisma-Photo-Editor

3 . Adobe Photoshop Express

  • Adobe Photoshop Express एक फ्री एप्लीकेशन है, जिसे Adob कंपनी ने डेवलप किया है।
  • जिसमे प्रीमियम फीचर्स मिलते है।
  • इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स अवेलेबल है।
  • जिसके द्वारा आप बेहतरीन फोटो और collage बना सकेंगे।

बेहतरीन एडिटिंग फीचर के द्वारा फोटो को आकर्षक बना सकेंगे। बेहतरीन stickers फोटो में add कर सकेंगे। इस आकर्षक फोटो बनाने वाला ऐप्प को आप free डाउनलोड कर सकते है।

Adobe-Photoshop-Express

इसे पढ़ें – हिडन कॉल रिकॉर्डर एप्प कैसे use करे पूरी जानकारी

4 . PhotoFunia

  • इसमें कुछ अलग और बेहतरीन फोटो एडिटिंग की सुविधा है।
  • अगर आप चाहते है कि आप सिर्फ फोटो दे और सबकुछ ऑटोमैटिक हो जाये, तो PhotoFunia app आपके लिए बेहतरीन विकल्प है।
  • आपको बस डिज़ाइन सेलेक्ट करके फोटो अपलोड करना है। उसके बाद ये एक आकर्षक फोटो बनाकर दे देगा।

इसकी ख़ासियत की वजह से 10,000,000 – 50,000,000 installs और 4.3 की बेहतरीन रेटिंग मिला हुआ। यहाँ से फ्री में फोटो बनाने का एप डाउनलोड कर सकते हो। 

5 . PhotoDirector Photo Editor

  • Cyberlink Power Director जाना पहचाना नाम है।
  • वीडियो एडिटंग के लिए ये बेहद popular software है।
  • फोटो बनाने के लिए इसकी PhotoDirector Photo Editor App उपलब्ध है।
  • जिसके द्वारा प्रीमियम लुक में फोटो डिज़ाइन किया जा सकता है।

एंड्राइड मोबाइल के लिए 4.6 की रेटिंग के साथ ये भी बेहतरीन फोटो बनाने वाला ऐप्प है। जिसे आप बिलकुल free में डाउनलोड कर सकते है।

फोटो बनाने का सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है, इसकी जानकारी हमने यहाँ डिटेल में बताया है। ये सभी 5 बेहतरीन फोटो बनाने का ऐप्स जो प्रीमियम फीचर्स के साथ बिलकुल फ्री में उपलब्ध है। अगर किसी एप्प को डाउनलोड करने में आपको परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।

अगर एंड्राइड मोबाइल के लिए ये 5 बेहतरीन फोटो बनाने वाला ऐप्स की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

3 thoughts on “फोटो बनाने का सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें