फोटो एडिट करने वाला ऐप कौन सा है 10 बेस्ट

फोटो एडिट करने वाला ऐप कौन सा है : हम जब भी मोबाइल फ़ोन खरीदने जाते है तो मोबाइल के परफॉरमेंस के बाद उसके कैमरे के बारे में पता करते है, कि वह कितना मेगा पिक्सेल है और उसकी कैमरा क्वालिटी कैसी है। यानी कि हम यह देखते है कि हमारी फ़ोटो उस camera में कितनी अच्छी निकलती है। लेकिन आज ढेर सारे एडिटिंग एप्प आ चुके है जिसके इस्तेमाल से आप अपने फोटो को काफी अच्छा बना सकते है। यहाँ हम फोटो एडिट करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है इसी के बारे में जानेंगे।

डिज़ाइनर लोग सबसे अच्छे एडिटिंग apps का इस्तेमाल करते है। इससे उनके फोटो का लुक अन्य की अपेक्षा काफी बेहतर एवं आकर्षक लगता है। इन एडिटिंग ऐप में नए – नए फिल्टर्स मिलते है जिसके द्वारा आप अपने किसी फोटो को आकर्षक और सुन्दर बना सकते हो। तो चलिए बिना देर किये जानते है कि दुनिया का सबसे अच्छा एडिटिंग ऐप कौन सा है जिसे हम फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।

सबसे अच्छा फोटो एडिटर ऐप कौन सा है 2021

गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारे बेस्ट फोटो एडिटर ऐप्स उपलब्ध है। लेकिन उनमे सबसे बढ़िया फीचर्स किस एप्प में मिलेंगे ये उसे यूज़ करने के बाद ही पता लगता है। सभी एप्स को डाउनलोड करके आपको चेक ना करना पड़े इसलिए हमने यहाँ टॉप and बेस्ट फोटो एडिट करने वाला ऐप के बारे में बता रहे है। आप अपनी जरुरत के अनुसार इनमे से किसी भी एप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हो।

1. Photo Collage Maker

Photo Collage Maker इस एप्प का नाम तो आप सभी लोगो ने सुना ही होगा। और आपमे से ज्यादातर लोग तो इस app का इस्तेमाल भी करते होंगे। यह app बेस्ट फोटो एडिटर एप लिस्ट में आता है। यदि आप इस app को इस्तेमाल करते है तो इसके features आपको बहुत पसंद आएंगे। इस एप्लिकेशन की मुख्य विशेषता यह है कि यह ग्रिड के विभिन्न प्रकारों और आकारों में कई तस्वीरों को जोड़ता है।

यह आपके लिए सिर्फ एक फ्रेम में कई तस्वीरें को जोड़ना और सोशल मीडिया पर अपलोड करने की  process को बहुत सुविधाजनक बनाता है। इस एप्प में आप कई तरह के font लगा सकते है, सिर्फ इतना ही नही बल्कि इसमें आप video भी edit कर सकते है और उस वीडियो में song add कर सकते है।

2. PicsArt Photo Editor

PicsArt एक बहुत ही Popular photo editing app है। इस App का इंटरफ़ेस का उपयोग करने के लिए एक बहुत अच्छा और आसान App है। Google play store पर इसे काफी अच्छी रेटिंग प्राप्त हुई है, और साथ ही downloading भी काफी ज्यादा है। मैं खुद भी ज्यादातर इसी app का used करता हूं। क्योंकि इसमें आपको कई तरह के शानदार features available मिलते है।

इस app में आपको कई तरह के नए नए filters देखने को मिलते है, उनमे से आप किसी भी फ़िल्टर का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है। आप चाहे तो इस एप्प में अपनी इमेज सेव कर सकते है या फिर वहां से कई पर भी share कर सकते है।

3. Adobe Photoshop Express

Adobe भी एक बेहतरीन app है जो मोबाइल फोटो एडिटिंग के लिए बनाया गया है। इसका नाम तो आपने पहले ही सुना होगा। Adobe फोटोशॉप एक्सप्रेस यह Adobe लाइटरूम की तुलना में शायद काफी आसान है। Adobe Lightroom के बारे में हम आपको नीचे बताया है। Adobe Photoshop Express में आप images को अच्छे से एडिट कर सकते है, और उस तस्वीर को एक नया रूप दे सकते है। और आप उस तस्वीर पर कई तरह के filters का भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।

Adobe-Photoshop-Express

इसे पढ़ें – कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्स बेस्ट फ्री

4. Adobe Lightroom

जैसा कि हमने आपको ऊपर के points में बताया कि हम आपको इस पॉइंट में आपको Adobe Lightroom के बारे में जानकारी देंगे। Adobe लाइटरूम एंड्रॉइड phone के लिए google play store पर उपलब्ध और पूरी तरह से fully loaded फीचर्स वाला फोटो एडिटिंग ऐप है। यह आपको एक बेहतर फ़ोटोग्राफ़र बनने में मदद करता है और आपको एक सुंदर फ़ोटो बनाने का अधिकार देता है। इसमें प्रीसेट, Covers , कलर मिक्सर और बहुत कुछ features उपलब्ध हैं।

5. Prisma Photo Editor

यदि आप एक अच्छे photo editor है तो आपने इस app का एक बार तो जरूर इस्तेमाल किया होगा। यदि नही किया है तो एक बार इस एप्प का इस्तेमाल करके जरूर देखें। यह एक ऐसा app है जो आपके images को एक नए तस्वीर में बदल देता है। यह app अपनी पूरी प्रोसेस में अपना artificial intelligence का उपयोग करता है। यदि आप एक नए एडिटर बनना चाहते है तो आप इस एप्प का इस्तेमाल करके देख सकते है। क्योंकि यह मोबाइल में वाकई अच्छे तरीके से photos को एडिट करने में मदद करता है।

Prisma-Photo-Editor

6. VSCO Photo Editor

इस app का नाम शायद ही किसी ने सुना होगा, परंतु यह app भी google play store पर काफी पॉपुलर है। VSCO एक ऐसा App है जिसका उपयोग हम व्यक्तिगत रूप से कई images के editing के लिए करते हैं। यह app अपने फिल्मी स्टाइल और फिल्टर के लिए प्रसिद्ध है। इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें काफी सारे फीचर्स उपलब्ध है। इस एप्प में फ़िल्टर के अलावा, ऐप एक्सपोज़र, कॉन्ट्रास्ट, क्रॉपिंग, शार्पनिंग, सैचुरेशन, हाइलाइट्स, शैडो, स्किन टोन, ग्रेन, और फ़ेड जैसे option available है।

7. Snapseed

Snapseed यह एप्प Google द्वारा बनाया गया है, इसलिए आप जानते हैं कि यह एक बड़ी बात है। इस सूची में अन्य applications की तरह ही इसे फ़िल्टर और प्रीसेट मिला है, लेकिन स्नैप्सड सिर्फ उस तक ही सीमित नहीं है। इसमें कर्व्स शिफ्ट्स, वाइट बैलेंस, पर्सपेक्टिव चेंज, हीलिंग, HDS स्केप, ग्लैमर ग्लो, टोनल कंट्रास्ट जैसे और भी कई दमदार फीचर्स हैं। यदि आपने अभी तक इस एप्प का इस्तेमाल नही किया है तो एक बार जरूर करके देखे।

Snapseed

इसे पढ़ें » अपने फोटो से बेहतरीन वीडियो बनाने वाला apps डाउनलोड करें

8. Polarr Photo Editor

Google Play Store पर इस एप्प की रेटिंग की बात करे तो इसे काफी अच्छी रेटिंग प्राप्त हुई है। और साथ ही इस app को 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड मिली है। आप जिस तरह इमेज को एडिट करना चाहते है उसी तरह आप इस application का इस्तेमाल करके image को एडिट कर सकते है। इस एप्प का इस्तेमाल करके आप अपनी तस्वीरों में कस्टम effect डाल सकते है जैसे cloud effects, weather effects, लाइट इफेक्ट्स और भी बहुत कुछ आप एक image में add कर सकते है।

Photo-Editing-Apps

9. LightX Photo Editor

यदि हम LightX इस एप्प की बात करे तो यह app आपको Picsart जैसा ही लगेगा और साथ ही यह app आपको picsart जैसे ही फीचर्स देता है। इसमे आप अपने चित्रों में फोटो फ्रेम जोड़ सकते हैं, स्टिकर जोड़ सकते हैं, कटआउट लगा सकते है और फोटो खींच सकते हैं, कार्टून और कैरिकेचर बना सकते हैं, सेल्फी और पोट्रेट फोटो बना सकते हैं, बालों का रंग बदल सकते हैं, आप अपनी तस्वीरों पर टेक्स्ट डाल सकते हैं और साथ ही अपने खुद के टेक्स्ट मेम्स भी बना सकते हैं। इस तरह के कई फीचर्स इसमे आपको मिल जाते है।

10. Vintage Camera

Vintage Camera जैसा कि इस app के नाम से ही पता चलता है कि अगर आप अपनी तस्वीरों को Vintage Look देना चाहते हैं तो इस ऐप के बहुत सारे फिल्टर आपके काम मे आएंगे। इस एप्प में कई रेट्रो-स्टाइल इमेज फिल्टर हैं जो आपकी तस्वीरों को एक नया look देंगे। यह app इस लिस्ट में सबसे आखरी में आता है, परंतु इसके कुछ amazing features आपको फ़ोटो editing करने में हैरान कर देंगे। आप चाहे तो इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

Vintage-Camera

फोटो एडिट करने वाला ऐप कौन सा है, इसकी पूरी जानकारी हमने यहाँ बताया है। ये 10 बेस्ट फोटो एडिटर ऐप्स सबसे ज्यादा यूज़ किये जाते है। अगर आपको एप्प इनस्टॉल करने में कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। अगर सबसे अच्छा फोटो एडिटर ऐप कौन सा है, इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर भी जरूर करें।

इस वेबसाइट पर हम एंड्राइड मोबाइल यूजर के लिए ऐसे ही बेहतरीन एवं लेटेस्ट एप्लीकेशन के बारे में बताते है। जिससे आप अपने लिए एक बेहतर ऐप को सेलेक्ट कर पाएंगे। अगर आपको ऐसे नए – नए एवं फ्री एप्प की जानकारी चाहिए तो गूगल सर्च बॉक्स में myandroidcity.com टाइप करके भी यहाँ आ सकते है। मिलते है एक नई जानकारी के साथ। थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें